IPL इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जिन्होंने तेज औसत से कूटे हैं रन, लिस्ट में विदेशी प्लेयर्स का है दबदबा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जिन्होंने तेज औसत से कूटे हैं रन, लिस्ट में विदेशी प्लेयर्स का है दबदबा

31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने वाला है फैंस इस पल का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिग चैपिंयन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं आईपीएल में हर साल कुछ नए रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं और इस लेख में हम आप को बताने जा रहे हैं आईपीएल (IPL) इतिहास के ऐसे पांच बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने बैट का दम खम दिखाते हुए सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाया है.

केएल राहुल (KL Rahul)

publive-image

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ और लखनऊ सुपर जायंट्स  के कप्तान केएल राहुल ने साल 2022 में अपने बल्ले से खूब रन बनाते हुए नज़र आए थें. पिछले सीज़न IPL में उनका बल्ला काफी गरजा था. कई मौके पर उन्होंने अपनी टीम को डूबने से बचाया. राहुल ने 48.01 की औसत के साथ अब तक 3889 रन बनाए हैं. इसके अलावा राहुल ने 31 अर्धशतक और चार शतक भी लगाए हैं.

हाशिम अमला (Hashim Amla)

publive-image

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला का आता है. हाशिम अमला ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुल 16 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 44.38 की औसत के साथ 577 रन बनाए थें. आईपीएल करियर में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन था. फिलहाल हाशिम अमला क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

डेविड वॉर्नर (David Warner)

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ में शुमार (Top Five Players) डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुल 5881 रन जड़े हैं. इस दौरान डेविड ने 55 अर्धशतक के साथ-साथ चार शतक को भी अपने नाम किया है. बता दें कि डेविड वॉर्नर आगामी सीज़न में अपने बल्ले से रन बनाने के लिए बेताब हैं. इस सीज़न वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना जलवा दिखाएंगे.

एडेन मार्करम (Aiden Markram)

publive-image

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ एडेन मार्करम का भी इस लिस्ट में नाम आता है. एडेन अपनी हार्ड हीटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रिका के लिए काफी योगदान दिया है. बात अगर उनके आईपीएल (IPL) करियर की करें तो उन्होंने 18 पारियों में 40.54 की औसत के साथ 527 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन का रहा.

लैंडल सिमंस (Lendl Simmons)

publive-image

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ और मुंबई इंडियंस की जान लैंडल सिमंस का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. लैंडल सिमंस अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते है. सिमंस इस साल भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक कुल 29 मैच खेले हैं और 39.96 के औसत के साथ 1079 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है. सिमंस ने कई मौके पर अपनी आतिशी पारी का जलवा दिखाया है और टीम को जीत दिलाई है.

यह भी पढ़ें: महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर

ipl kl rahul david warner hashim amla INDIAN PREMIER LEAGUE Aiden Markram IPL 2023 Lendl Simmons