साल 2023 में हुए ये 5 सबसे खतरनाक विवाद, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को किया शर्मसार
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

शाकिब अल हसन- एंजेलो मैथ्यूज विवाद

Angelo Mathews

साल 2023 का सबसे अहम विवाद विश्व कप 2023 के दौरान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और श्रीलंके के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बीच हुआ. आईसीसी भी इसकी जद में आ गई. इस मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका के एंजेलो मैथ्‍यूज ‘टाइम आउट’घोषित किए जाने वाले दुनिया के पहले बैटर बने. क्रिकेट में (Cricket) टाइम आउट नियम के तहत एक बैटर के आउट होने पर दूसरे बैटर के पिच तक पहुंचने का समय 2 मिनट निर्धारित है.

मैथ्‍यूज तय समय में बैटिंग के लिए क्रीज पर पहुंच गए थे लेकिन हेलमेट में खराबी की वजह से उन्हें गेंद फेस करने में समय लगा. इसी बीच शाकिब ने उनके खिलाफ टाईम आउट की अपील कर दी जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया और मैथ्यूज टाईम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस घटना की वजह से बांग्लादेश के कप्तान और शाकिब की काफी आलोचना हुई थी. उनपर और टीम पर खेल भावना के विपरीत काम करने का आरोप लगा.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse