Cricket: साल 2023 अब समाप्ती की ओर है. क्रिकेट के लिए ये साल काफी यादगार रहा. आईसीसी के दो बड़े इवेंट इस साल खेले गए. जून में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया तो 19 नंवबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया. दोनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलिया विजयी हुई. इन बड़े टूर्नामेंट्स के साथ ही ये साल क्रिकेट के 5 बड़े विवादों की वजह से भी जाना जाएगा. आईए एक नजर डालते हैं साल 2023 में क्रिकेट (Cricket) के 5 सबसे चर्चित विवादों पर ...
विराट कोहली-नवीन उल हक विवाद
IPL 2023 के दौरान आरसीबी और एलएसजी के मैच में लखनऊ में विराट कोहली और अफगानिस्तान के नवीन उल हक के बीच मैदान पर हुए विवाद ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. क्रिकेट (Cricket) में ये साल का सबसे बड़ा विवाद था. इस विवाद की शुरु सिराज और विराट कोहली की स्लेजिंग के साथ हुई थी. मैच में लखनऊ की हार हुई थी. मैच के बाद हेंड शेक के समय भी विराट और नवीन के बीच नोकझोंक हुई थी.
इस दौरान नवीन ने विराट से कुछ कहा जिसके बाद फिर गर्मागर्मी की स्थिति बन गई. विराट और नवीन के बीच के विवाद में लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स की एंट्री हुई और आखिर में गौतम गंभीर की एंट्री ने इस विवाद को हाई प्रोफाइनल बना दिया. हालांकि विश्व कप 2023 के दौरान विराट और नवीन ने अपने गिले शिकवे दूसरे कर लिए.
शाकिब अल हसन- एंजेलो मैथ्यूज विवाद
साल 2023 का सबसे अहम विवाद विश्व कप 2023 के दौरान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और श्रीलंके के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बीच हुआ. आईसीसी भी इसकी जद में आ गई. इस मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’घोषित किए जाने वाले दुनिया के पहले बैटर बने. क्रिकेट में (Cricket) टाइम आउट नियम के तहत एक बैटर के आउट होने पर दूसरे बैटर के पिच तक पहुंचने का समय 2 मिनट निर्धारित है.
मैथ्यूज तय समय में बैटिंग के लिए क्रीज पर पहुंच गए थे लेकिन हेलमेट में खराबी की वजह से उन्हें गेंद फेस करने में समय लगा. इसी बीच शाकिब ने उनके खिलाफ टाईम आउट की अपील कर दी जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया और मैथ्यूज टाईम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस घटना की वजह से बांग्लादेश के कप्तान और शाकिब की काफी आलोचना हुई थी. उनपर और टीम पर खेल भावना के विपरीत काम करने का आरोप लगा.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन
विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जो चर्चा में रहे. क्रिकेट (Cricket) के अंतराष्ट्रीय मंच पर दो देशों के बीच की राजनीति, मजहबी जंग को लाने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना हुई. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ शतक बनाया और बाद में यह पारी गाजा के लोगों को समर्पित कर दी.
इस लिस्ट में नवाज, ओसामा मीर, शादाब खान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी हैं, इन्होंने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट से फिलिस्तीन के झंडे की फोटो पोस्ट की. अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी मुस्लिम देश थे लेकिन उन्होंने इजरायल-फिलिस्तिन युद्ध को लेकर कुछ नहीं कहा.
जॉनी बेयरेस्टो रन आउट विवाद
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो के रनआउट विवाद ने दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच कड़वाहट पैदा की. दरअसल, गेंद को खेलने के बाद बेयरस्टो ने नॉन स्ट्राइकर से बात करने के लिए क्रीज छोड़ी, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को थ्रो कर स्टंप पर मार दिया. चूंकि बेयरस्टो ने क्रीज छोड़ते वक्त अंपायर और विपक्षी टीम को सूचित नहीं किया था.
ऐसे में नियमों के तहत उन्हें रन आउट करार दिया था. बेयरेस्टो के रन आउट के तरीके को खेलभावना के विपरीत माना गया. पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड के समर्थक, कंगारू टीम की हूटिंग करते रहे. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने भी अपनी-अपनी टीम के समर्थन में बयान देकर माहौल गर्मा दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का भारत के खिलाफ बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं है. इसका असर दोनों देशों के क्रिकेट (Cricket) पर भी पड़ा है. विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क बता दिया था. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. बाद में अशरफ ने माफी मांग ली थी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत में हुई मेहमान नवाजी की तारीफ भी की थी. वे खुद भी विश्व कप का मैच देखने भारत आए थे.
ये भी पढ़ें- भारत की B टीम को बुरी तरह धोएगा अफ्रीका का ये खूंखार बल्लेबाज, 200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी ठोक मचाई तबाही
ये भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे से पहले विजय हज़ारे में जमकर गरज रहा विराट का बल्ला, 43 गेंदों में ठोक दिए 186 रन