इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद की वजन से लेकर, पिच की चौड़ाई और बल्ले (Cricket Bat) की लम्बाई के लिए एक निश्चित पैमाना सेट है. हालांकि इन नियमों में समय-समय पर कई सारे बदलाव हुए हैं. क्रिकेट के कुछ नियमों को लेकर कई सारे विवाद भी हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा विवाद जिस चीज को लेकर हुआ है, वो है क्रिकेट बैट (Cricket Bat) .
क्रिकेट के मैदान पर कुछ मौको पर खिलाड़ी एक ऐसे बैट के साथ क्रीज पर उतरे, जिसे देख सभी लोग अचंभित रह गए. वहीं इन बल्लो को लेकर काफी विवाद भी हुआ. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 उन लम्हों के बारे में बताएंगे, जब बल्लेबाज मैदान पर एक अजीबो गरीब बैट के साथ नजर आये थे.
1. डेनिस लिली का एलुमुनियम बैट
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली (Denis Lily) उस खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है,. जो मैदान पर अजीबो गरीब बल्ले (Cricket Bat) के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में लिली मैदान पर एल्यूमीनियम का बल्ला लेकर उतरे थे. इससे कुछ दिन पहले भी वो वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी बल्ले को लेकर बल्लेबाजी करने आए थे जिससे गेंद खराब हो रही थी. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान ने उनके इस बल्ले के इस्तेमाल का विरोध किया.
2. मैथ्यू हेडन का मोंगूज बैट
2010 के आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) ने एक ऐसे बैट (Cricket Bat) के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे, हैंडिल बैट के हिट करने वाले हिस्से से ज्यादा बड़ा था. उनके इस बल्ले को मोंगूज बैट के नाम से जाना जाता था. उस समय में इस बल्ले का काफी उपयोग हुआ था.
इस बैट की मदद से मैथ्यू हेडन ने 43 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि इस बैट से हिट करना जितना आसान है, उतना ही डिफेंस करना मुश्किल था, जिसके वजह से इस बैट का इस्तेमाल बहुत कम हो गया था.
3. क्रिस गेल का गोल्डन बैट
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग बीबीएल (BBL) में एक समय रंगीन बल्लों के उपयोग करने की मंजूरी थी. इसी कड़ी में यूनिवर्स बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ऐसे ही एक कलर फुल बल्ले (Cricket Bat) का इस्तेमाल किया था. वह रंगीन बैट का इस्तेमाल करने वाले पहले खिलाड़ी थे. गेल गोल्डन कलर के बल्ले के साथ मैदान पर आए थे और विरोधियों के खूब छक्के छुड़ाए. बहुत से लोगों का मानना था इस बैट के अंदर मेटल है.
बीबीएल में गेल के ही टीममेट आंद्रे रसल (Andre Russell) भी एक अलग रंग के बल्ले के साथ नजर आये थे. उनके बल्ले का रंग काला था. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. लेकिन बाद में कुछ शर्तों के बाद रसेल को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बल्ले के दोबारा इस्तेमाल की अनुमति दे दी.
4. रिकी पोन्टिंग का ग्रेफाइट बैट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसे बल्ले (Cricket Bat) के साथ बल्ल्बाजी की थी, जिसमे बैट की निर्माता कंपनी कुकुबुरा ने कार्बन ग्रेफाइट की परत लगाई थी. इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए पोन्टिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया था.
जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आपति जताने पर एमसीसी ने बल्ले की जांच की तो उन्होंने पाया कि, यह बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाता है, तो इसे बैन कर दिया गया था.
5. थॉमस व्हाइट मॉन्सटर बैट
यह बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आया था. इस बल्ले का इस्तेमाल क्रेस्टी और हेंबलटन टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में किया गया था. क्रिस्टी के बल्लेबाज थॉमस व्हाइट (Thomas White) का बल्ला (Cricket Bat) इतना चौड़ा था कि बल्लेबाज को आउट करना काफी मुश्किल था. इस बल्ले को देखने के बाद ही बल्ले के आकार को लेकर नियम बनाए गए कि बल्ला इस सीमित आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए.