बाबर आजम कप्तान रहे ना रहे, अगले 10 साल बाद भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी पाकिस्तान, ये 5 कारण दे रहे हैं गवाही

Published - 10 Nov 2023, 12:21 PM

बाबर आजम कप्तान रहे ना रहे, अगले 10 साल बाद भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी पाकिस्तान, ये 5 कारण दे रहे...

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 का सफर लगभग खत्म हो चुका है. विश्व कप से पहले बड़े-बड़े दावे और वादे करने वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जितना निराशाजनक प्रदर्शन किया है उसने उनके करोडों फैंस को आहत किया है. पाकिस्तान 8 में से 4 मैच लगातार हार गया. अफगानिस्तान से भी हार गया. इन 4 मैचों में मिली हार ने टीम के लिए सेमीफाइनल के लिए रास्ते बंद कर दिए. इस विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन तो खराब रहा ही आगे के बड़े टूर्नामेंट में भी इस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद न के बराबर है. इसके 5 अहम कारण हैं...

कमजोर कप्तान

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान (Pakistan) की सबसे बड़ी कमजोर उनके कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर आजम को बड़ी उम्मीदों के साथ 2019 में टी 20 और 2021 में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई. लेकिन लगभग 4 सालों में दो टी 20 विश्व कप, दो एशिया कप और एक वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की कमान संभालने वाले बाबर एक बार भी टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं. बाबर आजम मुश्किल समय में कमजोर फैसले लेते हैं जिससे पाकिस्तान जीता मैच भी हारता है. बाबर अपने गेंदबाजो का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते और न हीं बल्लेबाजों का सही उपयोग कर पाते हैं. ये एक कमजोर कप्तान की निशानी है जो टीम की हार का कारण बनती है.

बोर्ड का समर्थन नहीं

Zaka Ashraf
Zaka Ashraf

विश्व कप 2023 के दौरान भारत में मौजूदा पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम जहां मैच हार रही थी वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने. खिलाड़ियों की सैलरी. जैसे विवाद उठाए जा रहे थे. ये बताता है कि टीम और बोर्ड में सामंजस्य नहीं है. अगरल सामंजस्य नहीं है तो फिर ये टीम कभी खड़ी नहीं हो सकती है.

आपसी मतभेद

Shaheen Afridi-Babar Azam
Shaheen Afridi-Babar Azam

सफलता दोस्ती बढ़ाती है और असफलता दुश्मनी. पाकिस्तान(Pakistan) क्रिकेट टीम फिलहाल खराब दौर से गुजर रही है और टीम में फूट की खबरे भी हाल के दिनों में आई हैं. बाबर आजम और शाहीन अफरीदी दोनों टीम के बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों के बीच मतभेद की खबरें आती रही हैं. बाबर जहां शुरुआती ओवरों में विकेट न मिलने की बात कह शाहीन पर निशाना साध रहे हैं वहीं शाहीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक शाहीन के भाई सोशल मीडिया पर बाबर के खिलाफ की गई पोस्ट को लाइक किया था. तो वहीं शाहीन के ससुर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी टेलिविजन पर बैठ बाबर की कप्तानी की बुराई करते हैं. दो बड़े खिलाड़ियों के बीच मतभेद टीम के प्रदर्शन को गिरा रहा है.

पसंद के खिलाड़ियों की एंट्री

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq

मौजूदा पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम पर ये आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं कि बाबर आजम ने कप्तान बनने के बाद उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में रखा जो उनकी बात सुनते थे चाहे वो सही हो या गलत. उन्होंने शोएब मलिक, शान मसूद, इमाद वसीम, सरफराज अहमद जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से निकलवा दिया जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर नकारात्मक रुप से पड़ा है.

विश्व कप 2023 को ही देखे तो फखर को बैठाकर बाबर लगातार फ्लॉप हो रहे इमाम को खिलाते रहे जबकि पाकिस्तान मीडिया लगातार फखर के समर्थन में चर्चा करती थी. फखर को जबतक बाबर प्लेइंग XI में लेकर आए तबतक पाकिस्तान बाहर हो चुका था. इसलिए दोस्ती यारी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद किया है.

दबाव में खेलना सीखना होगा

Pakistan Cricket team (3)
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट की दुनिया की बड़ी टीमों में से एक है. ये टीम 1992 में वनडे और 2009 में टी 20 विश्व कप जीत चुका है लेकिन मौजूदा समय में ये टीम दबाव में बिखर जाने वाली टीमों में टॉप पर है. भारत के खिलाफ 155 पर 2 से 191 पर सिमट जाना, अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों का सरेंडर करना ऐसे अनके उदाहरण हमें इस विश्व कप में ही देखने को मिले. इसलिए पाक टीम को दबाव में निखरने के लिए मेंटल कंडिशनिंग पर काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के संन्यास लेते ही शुरु होंगे टीम इंडिया के बुरे दिन, होगा वेस्टइंडीज से भी बुरा हाल, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.