विश्व क्रिकेट के वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदों का किया है सामना

Table of Contents
अधिकांशतया विश्व क्रिकेट में आकड़ों का मूल्यांकन खिलाड़ियों के द्वारा बनाए गए रन अथवा लिए गए विकेट से लगाया जाता है. सामान्य दर्शक से लेकर क्रिकेट विश्लेषकों की रूचि इस बात में रहती है कि मैच में किस बल्लेबाज ने शतक लगाया. तो कौन से गेंदबाज की झोली में सबसे अधिक विकेट गए.
आश्चर्य यह है कि क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा खेले गए गेंदों की चर्चा तब होती है. जब कोई बल्लेबाज टी20 में या वनडे में कम गेंदों में अधिक रन बना कर आतिशी पारी खेलता है अथवा टेस्ट मैच में अधिक गेंद खेल कर मैच को बचाता है. लेकिन जरा सोचिए स्पिन की घुमावदार तथा तेज गति से आती हुई स्विंग गेंदों को खेलने के लिए बल्लबाजों को कितनी एकाग्रता की आवश्यकता होती होगी.
आज के समय में बड़े शॉट लगाने की कला तो आपको कई बल्लेबाजों में मिल जाएगी. लेकिन धैर्य धरकर लगातार गेंद खेलने तथा पिच में समय बिताने की कला बहुत ही कम बल्लेबाजों को आती है. इसी कारण आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तथ्य से रूबरू कराने जा रहे है. जिससे आप हैरान रह जाओगे. तो आइये आज जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40000 से अधिक गेंदें खेली हैं.
5. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में यदि सबसे सफल कप्तानों की बात की जाये तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम जेहन में सबसे पहले आता है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि गौरवशाली कप्तानों की परम्परा में एक श्रेष्ठतम कप्तान और बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 40000 से अधिक गेंदों को सामना किया है.
17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पोंटिंग ने 560 मैच में 71 शतकों की मदद से 27483 रन बनाए हैं. इन 27483 रनों के लिए रिकी पोंटिंग ने कुल 40130 गेंदें खेली थी. 71 शतकों के साथ पोंटिंग भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतकों के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
4. कुमार संगाकारा
21वीं सदी में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की रीढ़ रहे कुमार संगाकारा भी विश्व के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं. जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 40000 से अधिक गेंदें खेली हैं. 2000 से 2015 के बीच कुमार संगाकारा ने श्रीलंका की तरफ से 594 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 42086 गेंदों का सामना किया है और 28 हज़ार से ज्यादा रन बनाये. इससे संगाकारा के टेस्ट क्रिकेट कौशल का पता चलता है.
कुमार संगाकारा का दबदबा टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, वनडे क्रिकेट में भी रहा. उन्होंने 2015 विश्व कप में लगातार चार मैचों में शतक लगाए. वनडे क्रिकेट में जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डी’विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, रॉस टेलर और बाबर आजम लगातार तीन मैचों में शतक लगा चुके हैं.
संगाकारा ने टेस्ट मैचों में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 11679 रन बनाए, जो एक कीर्तिमान हैं. राहुल द्रविड़ (10524) और रिकी पोंटिंग (9904) क्रमश: दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं.
3. जैक कैलिस
निःसंदेह क्रिकेट इतिहास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महानतम ऑलराउंडर में शामिल जैक कैलिस सर्वाधिक गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है. जैक्स कैलिस, एक ऐसे क्रिकेटर थे जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ विरोधी पर कहर बनकर टूटते थे. दोस्त उन्हें प्यार से जैक या जैकी भी बुलाते. जिस दौर में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पूरे शबाब पर थी, तब जैक जैसे योद्धा ही इसके तारणहार बने हुए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने 519 मैचों के बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में जैक कैलिस ने 45000 से अधिक गेंदें खेली हैं और 25 हज़ार से ज्यादा रन भी बनाये. 519 (166 टेस्ट+328 वन-डे, 25 टी-20) मैच में 25 हजार से ज्यादा रन, 577 विकेट और लगभग 350 कैच. यह सब एक साथ करने वाले केवल कैलिस ही हैं और कोई भी ऑलराउंडर दूर-दूर तक उनके आसपास भी नहीं.
2. राहुल द्रविड़
इस सूची में दूसरा स्थान भारतीय टीम के ही पूर्व कप्तान और “द वाल” के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ के नाम है. एक समय पूरे एक दशक तक भारतीय बल्लेबाजी की दीवार रहे क्रिकेट के इस क्लासिकल खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 46563 गेंदें खेली हैं. 46563 गेंद खेलने के लिए द्रविड़ ने कुल मिला कर 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48 शतकों की मदद से 24208 रन बनाए हैं.
राहुल द्रविड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे लेकिन क्या आप जानते हैं की वनडे में उन्होंने महज 22 गेंद पर अर्धशतक बनाया है. हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 15 नवंबर 2003 में एक तूफानी अर्धशतक जमाया था. महज 22 गेंद पर द्रविड़ ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन ठोके थे. यह भारत की तरफ से बनाया गया सबसे तेज दूसरा अर्धशतक है.
सचिन तेंदुलकर
आधुनिक विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजी के लगभग सभी रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 22 गज की पट्टी पर लगभग ढाई दशक तक समय बिताया है. मुंबई में जन्मे इस खिलाड़ी का नाम क्रिकेट की किताब में अमिट रहेगा. क्योंकि इस छोटे कद के महान खिलाड़ी ने दर्जनों ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. जो मौजूदा तो छोड़िए भविष्य में भी आने वाले क्रिकेटरों के लिए टेढ़ी खीर सबित होंगे.
सचिन तेंदुलकर के नाम ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड भी है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टी20, वन डे, टेस्ट) में कुल मिला कर 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेंदुलकर ने कुल मिलाकर 50816 गेंदें खेली हैं जिसमें उन्होंने 100 शतक की मदद से 34 हज़ार से ज्यादा रन बनाये हैं.