5 टीमें जो आईपीएल 2022 की नीलामी में वानिंदु हसरंगा पर लगाएगी बोली

author-image
पाकस
New Update
wanindu hasranga sri lanka

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है। एकदिवसीय मैचों की सीरीज भारत ने और टी20 सीरीज को श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया। इन दोनों ही सीरीज में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो दोनों ही टीमों पर अकेला ही भारी पड़ गया। उस खिलाड़ी का नाम है वानिंदु हसरंगा, जो कि एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं।

 पहले एकदिवसीय और फिर टी20 मैचों में उन्होंने अकेले दम पर ही मैच का पासा पलट दिया। तीसरे टी20 में तो उनके चार विकेट कमाल के थे। ऐसे ही खिलाड़ियों की जरुरत आईपीएल (IPL) की हर टीम को है। तो हम बात करेंगे उन IPL टीमों की जो 2022 की नीलामी में वानिंदु हसरंगा पर बोली लगा सकती हैं।  

इन पांच IPL टीमों की रहेगी हसरंगा पर नजर

1. चेन्नई सुपर किंग्स

CSK IPL

IPL की सबसे सुलझी और अनुभवी खिलाड़ियों से भारी हुई चेन्नई सुपर किंग्स को इस वक्त कुछ अच्छे और युवा खिलाड़ियों की जरुरत है जो लंबे समय तक टीम को अपनी सेवा प्रदान कर सके। टीम में इस वक्त बहुत से उम्रदराज खिलाड़ी मौजूद हैं, अब यह कहना मुश्किल है कि वो कितने समय तक और टीम के लिए खेल पाएंगे।

 चेन्नई की टीम अपने परफेक्शन के लिए जानी जाती है और वर्तमान में श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा से बेहतर परफेक्शनिस्ट कहां मिल सकता है। यह खिलाड़ी टीम के लिए बहुत ही ज्यादा प्रभावी सिद्ध हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं सीएसके अपनी स्पिन विभाग के लिए प्रसिद्ध है और वानिंदु ने खुद को बेहतरीन स्पिन गेंदबाज बना भी लिया है।

2. मुंबई इंडियंस

MI

IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को मौके देने के लिए जानी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं वो अपने खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा करने वाली टीम है। इसीलिए तो मुंबई ने पांच बार ख़िताब को अपने नाम किया है।

 मुंबई इंडियंस के पास सबसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं और वो टीम में और ज्यादा अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करना चहेगी। साथ ही टीम में आलराउंडर खिलाड़ियों की संख्या को और भी बढ़ाना पसंद करेगी। टीम में क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड के साथ ही वानिंदु हसरंगा के रूप में एक और स्पिन आलराउंडर आ जाने से टीम को बहुत फायदा होगा।

3. राजस्थान रॉयल्स

rr

IPL इतिहास का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और टूर्नामेंट आगे खेल भी पाएंगे या नहीं, इस बात पर थोड़ा संशय है। साथ ही राजस्थान की टीम को टूर्नामेंट में भी जीत चाहिए।

 ऐसे में इस टीम को वानिंदु से बेहतर मैच विजेता और कोई नहीं मिल सकता है। आखिर यह खिलाड़ी अपने आलराउंडर प्रदर्शन से मैच का पासा पलटने में माहिर है। वैसे तो राजस्थान की टीम इस वक्त अच्छी दिखाई दे रही है, लेकिन बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद टीम के पास सिर्फ एक क्रिस मोरिस ही हरफनमौला खिलाड़ी बचे हैं। 

4. पंजाब किंग्स

PKKS

पिछले कुछ सालों से IPL खिताब की जीत की तलाश में भटक रही पंजाब किंग्स की टीम वैसे तो पूरे सीजन में एक विजेता की तरह से प्रदर्शन करती है, लेकिन मुख्य मौकों पर वो चूक जाती है। वैसे आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज बहुत ही उम्दा हैं, जो हर मैच में बड़े से बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं।

 बावजूद इसके उन्हें हार का सामना करना पड़ता है। क्योंकि गेंदबाजों की असफलता की वजह से विपक्षी टीम आराम से लक्ष्य हासिल कर लेती है। ऐसे में पंजाब किंग्स को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो जरुरत पड़ने पर अच्छी पारी भी खेल सके और खूब विकेट भी चटका सके।

5. कोलकाता नाईट राइडर्स

kkr

दो बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की भी हालत कुछ ज्यादा सही नहीं है। यह टीम भी एक अदद जीत की तलाश में है। यहां तक कि यह टीम कप्तान की भी कमी से जूझ रही है। खुद कप्तान ओएन मॉर्गन की भी फॉर्म चिंता का विषय बन चुकी है।

 टीम को इस वक्त कुछ नए, युवा और अच्छे खिलाड़ियों की जरुरत है। वानिंदु हसरंगा पूरी तरह से इस टीम के लिए फिट बैठते हैं। जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही करने में माहिर हैं। वानिंदु के आने से कोलकाता की टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिल जाएगी। जिसके लिए टीम लंबे समय से जूझ रही है।

आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाईट राइडर्स मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स