5 आईपीएल के दिग्गज जिन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का अब तक नहीं मिला मौका
Published - 06 Jul 2020, 08:20 AM

Table of Contents
क्रिकेट के दुनिया में यदि आज सबसे बड़े लीग की बात हो तो सबसे पहले आईपीएल का नाम आता है. जहाँ पर विश्व भर के लगभग सभी दिग्गज साथ में खेलते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही कुछ युवा खिलाड़ी भी इस लीग से उभरते हुए सामने आते रहे हैं.
आईपीएल के कई अच्छे और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बाद में खेलने का मौका मिल गया. जहाँ पर उन्होंने खुद को साबित भी किया. लेकिन कुछ ऐसी प्रतिभा भी रही हैं. जिन्होंने आईपीएल में खुद को स्टार खिलाड़ी बना दिया लेकिन उसके बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
आज हम आपको उन 5 आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने लीग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.लेकिन उसके बड़ा भी भारतीय टीम के चयनकर्तायों ने इन खिलाड़ियों को अब तक टीम में जगह नहीं दिया है. इसमें से एक खिलाड़ी अब तो संन्यास भी ले चुका है.
5. सूर्यकुमार यादव
मध्यक्रम के उभरते हुए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खुद को पिछले 3 सीजन से लगातार साबित किया है. जहाँ पर पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अच्छा किया और फिर 2018 आईपीएल से मुंबई इंडियंस के लिए भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 85 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.07 के औसत से 1544 रन बनाये हैं. जिसमें 7 अर्द्धशतक भी शामिल रहे हैं. इस बीच सूर्या ने 131.63 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े हैं. इस बीच 72 रन उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा है.
यादव बड़ी पारियां खेलना जानते हैं. लेकिन उसके साथ ही वो बड़ी आसानी से लंबे शॉट भी खेलते हुए नजर आते हैं. मुंबई इंडियंस के लिए वो मैच विजेता खिलाड़ी बन गये हैं. लेकिन उसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है. जिसे सिर्फ खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण कहा जा सकता है.
4. श्रेयस गोपाल
स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के रूप में लगातार उभर कर सामने आ रहे श्रेयस गोपाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. श्रेयस गोपाल ने खुद को लगातार बेहतर ही किया है. पहले मुंबई इंडियंस और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने इस लीग में खेला है.
श्रेयस गोपाल ने अब तक 31 आईपीएल मैच में हिस्सा लिया है. जिसमें उन्होंने 19.37 के बहुत ही शानदार औसत से 38 विकेट भी हासिल किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7.5 की रही है. जबकि गोपाल ने इसी बीच 15.5 के स्ट्राइक रेट से लगातार विकेट चटकाए हैं.
गोपाल ने पिछले सीजन में तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था. मौका मिलने पर वो बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं. लेकिन उसके बाद भी उन्हें आज तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. चयनकर्तायों का ध्यान इस खिलाड़ी पर अब तक नहीं गया है.
3. नितीश राणा
बल्लेबाजी आलराउंडर के रूप में नितीश राणा आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. जहाँ पर वो मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हैं और फिर मौका मिलने पर गेंदबाजी में भी अच्छा करते हुए नजर आते हैं. राणा ने खुद को बतौर फील्डर भी बेहतर किया है.
नितीश राणा ने अब तक 46 आईपीएल के मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.55 के औसत से 1085 रन बनाये हैं. जो उन्होंने 134.62 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं. जिसमें 8 अर्द्धशतक भी शामिल रहा है. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रनों का रहा है. गेंद के साथ भी राणा ने 7 अहम विकेट निकाले हैं.
राणा ने पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. उसके अलावा वो रन देने में भी कंजूसी करते हैं. जो टी20 फ़ॉर्मेट में बहुत अहम है. उसके बाद भी इस खिलाड़ी को अब तक मौका नहीं दिया गया है.
2. हर्षल पटेल
तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में उभर कर सामने आ रहे हर्षल पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बतौर गेंदबाज इस खिलाड़ी ने पहले भी खुद को साबित किया है. लेकिन वो अब बल्लेबाज के रूप में भी खुद को साबित कर रहे हैं. फील्डर भी हर्षल बहुत अच्छे हैं.
हर्षल पटेल ने तक तक 43 आईपीएल के मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 155.07 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाये हैं. जबकि 28.26 के औसत से उन्होंने 43 विकेट भी अपने नाम किया है. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.72 की रही है. जबकि स्ट्राइक रेट 19.44 का रहा है.
पटेल किसी भी समय गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. डेथ ओवरों में भी वो अच्छा कर चुके हैं. जबकि बल्लेबाज के तौर पर वो अच्छे फिनिशर साबित कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी अब तक वो भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पायें हैं. भविष्य में उम्मीद नजर आ रही है.
1. रजत भाटिया
पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी रजत भाटिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट जैसी टीमों के लिए 2008 से 2017 तक खेला है. इस बीच अच्छा प्रदर्शन भी करते रहे हैं.
रजत भाटिया ने 95 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाये हैं. गेंदबाज के तौर पर भी उन्होंने 28.45 के आउट से 71 विकेट अपने नाम किये हैं. इस बीच उन्होंने 7.41 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 23.04 भी रहा है.
भाटिया बतौर गेंदबाज अहम ओवर करते हुए नजर आते रहे. रन देने में उन्होंने बहुत कंजूसी की थी. जबकि अहम समय में विकेट उन्होंने हासिल किये. जो भी भूमिका रजत भाटिया को दी गयी उसे वो पूरा करते हुए नजर आते रहे थे. लेकिन उसके बाद भी वो कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पायें.