IND vs NZ सीरीज में इन 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, IPL के शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs NZ सीरीज में इन 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs NZ: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) को इंडियन प्रतिभा लीग भी कहा जाता है. इस टूर्नामेंट ने इस बात को समय - समय पर साबित भी किया है. आईपीएल(IPL) में अपनी प्रतिभा को दिखा कर कई सारे युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायीं है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में आते है. आईपीएल(IPL) के 14वें सीजन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. कई सारे भारतीय खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी छाप छोड़ी है और भारतीय टीम में चयन के लिए दरवाजा खटखटाया है.

इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World cup) के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ (ind vs nz) लिमिटेड ओवर क्रिकेट की सीरीज खेलनी है. माना जा रहा है कि, इस सीरीज में कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

ये हैं वो 5 आईपीएल के स्टार जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ (ind vs nz) मिल सकता है भारतीय टीम में मौका

1. वेंकटेश अय्यर : (Venkatesh Iyyer)

ind vs nz

मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस युवा आलराउंडर खिलाडी ने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. अय्यर ने आते ही बड़े बड़े गेंदबाजो के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर काफी सुर्खिया. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 मुकाबलें खेले और 41.11 की औसत से शानदार 370 रन बनाये. इस दौरान अय्यर ने 4 अर्धशतक लगाए. जिसमे से एक अर्धशतक फाइनल मुकाबलें के दिन आया था. गेंदबाजी में भी इन्होने अपने हाथ आजमाते हुए 3 विकेट हासिल किये.

कोलकाता नाईट राइडर्स को फाइनल तक ले जाने में अय्यर का काफी अहम् योगदान रहा. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए नेट- खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम में भी शामिल किया गया. अब माना जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज (ind vs nz) में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

2. हर्षल पटेल : (Harshal Patel)

ind vs nz

इस आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल की गेंदों पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा. आरसीबी के इस तेज गेंदबाज ने इससे पहले भी आईपीएल में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका असली रंग इस सीजन देखने को मिला. दायें हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज ने इस सीजन में कुल 15 मुकाबलों में 32 विकेट हासिल किए और पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा किया. इसी के साथ हर्षल एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.

ओवरआल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी वो संयुक्त रूप से ब्रावो के साथ पहले स्थान पर पहुँच गए. ब्रावो ने भी साल 2013 में चेन्नई के तरफ से खेलते हुए 32 विकेट चटकाए थे. अब हर्षल के इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए ये माना जा रहा है कि, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ(ind vs nz) होने वाली सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

3. रुतुराज गायकवाड़ : (Ruturaj Gayakwad)

ind vs nz

चेन्नई की रिकॉर्ड चौथी आईपीएल ट्रॉफी की जीत में टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस और युवा रुतुराज गायकवाड़ का काफी हम योगदान रहा. डू प्लेसिस ने 16 मुकाबलों में कुल 633 रन बनाये तो वही गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 635 रन बनाये और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया. जिसमें उनके नाम एक शानदार शतक भी रहा.

गायकवाड़ ने अपनी काबिलियत पिछले सीजन के ही आखिरी 3 मुकाबलों में लगातार 3 अर्धशतक लगाकर दिखा दिया था. जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में भारतीय टीम में मौका भी दिया गया था. लेकिन वो वहां कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन इस सीजन में उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखने के बाद ये माना जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ (ind vs nz) सीरीज में उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.

4. आवेश खान : (Aavesh Khan)

ind vs nz

दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस पूरे आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी से ख़ासा प्रभावित किया. 22 साल के इस युवा स्टार तेज गेंदबाज ने इस पूरे सीजन में कुल 24 विकेट हासिल किये. वो हर्षल पटेल के बाद विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. इस दौरान इनका औसत 18.75 का रहा. इकॉनमी 7.37 का रहा. टी-20 के लिहाज से ये काफी अच्छा है.

बीसीसीआई ने आवेश को उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेट- गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर लिया. अब माना जा रहा है कि, आगामी न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज (ind vs nz) में उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

5. रवि विश्नोई : (Ravi Vishnoi)

ind vs nz

अंडर 19 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद रवि विश्नोई ने आईपीएल में भी अपने लेग स्पिन का जादू चलाया. उन्होंने अपने फिरकी के जाल में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाया. राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस युवा लेग स्पिनर को पंजाब किंग्स ने शुरुआत में कुछ ख़ास मौके नहीं दिए, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया रवि ने आईपीएल 2021 में 9 मुकाबलों में कुल 12 विकेट चटकाए.

इस दौरान उनका औसत 18.50 का रहा. इकॉनमी 6.34 का रहा. जो की टी-20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा है. उनकी इस शानदार प्रदर्शन के बाद ये माना जा रहा है कि, आगामी न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज (ind vs nz) में विश्नोई को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

ipl IND vs NZ T20 Cricket harshal patel avesh khan Ravi Vishnoi Ruturaj Gayakwad