आईपीएल खेलने वाले 5 क्रिकेटर जो भारतीय टेस्ट टीम में कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन

author-image
पाकस
New Update
आईपीएल खेलने वाले 5 क्रिकेटर जो भारतीय टेस्ट टीम में कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन

दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को ऐसे ही रोमांचक नहीं माना जाता है. यहां पर सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक अपने खेल का मुजायरा पेश करते हैं. आईपीएल से निकल कर कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलकर अपना और देश दोनों का ही नाम रोशन किया है.

वैसे अब तो टी20 क्रिकेट का समय पीछे छूट चुका है और तैयारी है टेस्ट क्रिकेट के पहले चैम्पियनशिप की जिसके फाइनल मैच में हमारी ही भारतीय टीम खेलने वाली है. ऐसे में हम आज उन IPL खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्हें अगर भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया तो वो धमाल मचा सकते हैं.

ये 5 IPL खिलाड़ी हैं इस लिस्ट में

1. मनीष पांडे (Manish Pandey)

manish

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने इस सत्र में 5 मैच खेले हैं. जिसमें 2 अर्धशतक के साथ 193 रन बनाए हैं. यही नहीं 2009 ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पांडे जी ने IPL के सबसे धीमे शतकों (67 गेंद) में से एक लगाया है. आपको बता दें कि मनीष पांडे ने भारतीय टीम की तरफ से भी 26 एकदिवसीय और 39 टी20 मैचों में अपने बल्ले से जौहर भी दिखाया है.

मनीष पांडे ने कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए प्रथम श्रेणी मैचों में भी बेहतरीन खेल दिखाया है. फर्स्ट क्लास की 142 पारियों में उन्होंने 51.11 की औसत के साथ 6389 रन बनाए हैं. जिसमें 238 के उच्चतम स्कोर के साथ ही उनके बल्ले से 19 शतक और 29 अर्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में अगर उन्हें भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट टीम में मौका दिया जाता है तो वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

2. केदार जाधव (Kedar Jadhav)

kedar

सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव 2010 से IPL का हिस्सा हैं और कुल पांच टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोच्चि टस्कर्स केरला का नाम शामिल है. केदार के नाम 91 आईपीएल मैचों में 124.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 1181 रन दर्ज हैं. उन्होंने चार बार 50+ का स्कोर भी बनाया है.

आपको बता दें कि केदार ने भारतीय टीम की तरफ से भी 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमशः 1389 और 122 रन दज हैं. यही नहीं उनके बल्ले से कुल 7 अर्धशतक और 2 शतक भी निकले हैं. केदार जाधव महाराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जिसमें उनके नाम 78 मैचों में 14 शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 5166  रन दर्ज हैं. जबकि उनका उच्चतम स्कोर 327  का है. ऐसे में उनको टेस्ट टीम में मौका देना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

3. सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

Sarfaraz-Khan

पंजाब किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान पर टीम ने बहुत ही ज्यादा भरोसा जताया है. IPL के इस सीजन में उन्हें अभी तक खेलने का मौका तो नहीं मिला है. लेकिन, पिछले सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 33 रन बनाए थे. जबकि 2019 के सीजन में खान साहब ने 8 मैचों में एक अर्धशतक के माध्यम से 125.87 के साथ 180 रन बनाए थे.

युवा सरफराज खान के पास अभी बहुत सारा क्रिकेट बचा हुआ है. अगर ऐसे में इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को मौका दिया गया तो टेस्ट मैचों में यह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. यह हम नहीं बल्कि इनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़े कहते हैं. सिर्फ 17 प्रथम श्रेणी मैचों में सरफराज ने 4 शतक और इतने ही अर्धशतकों की मदद से 1463 रन बनाए हैं वो भी नाबाद 301 के उच्चतम स्कोर के साथ.

4. श्रीकर भरत (Srikar Bharat)

srikar IPL

विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले श्रीकर भारत को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था. लेकिन, एक भी मैच में मौका दिए बगैर ही उन्हें टीम से निकाल भी दिया गया. इस साल IPL में उन्हें 20 लाख में खरीदकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जरूर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. लेकिन, अभी तक जलवा दिखने का मौका नहीं मिला है. आपको बता दें कि प्रथम श्रेणी मैचों में भरत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

2014-15 में आंध्र की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 38 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 308 रन बनाए थे. वो रणजी ट्रॉफी में पहले और प्रथम श्रेणी मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले कुल पांचवे विकेटकीपर बल्लेबाज बने. यही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद टेस्ट मैच की स्क्वाड का वो हिस्सा भी रह चुके हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी टेस्ट मैचों में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

5. आवेश खान (Avesh Khan)

(Avesh Khan

2016 अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा रह चुके अवेश खान को 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में चुना था. लेकिन, ज्यादा भरोसा ना मिलने की वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इसके बाद 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने के बाद आवेश खान ने अपनी घूमती गेंदों का जलवा दिखाया. IPL 2021 में अभी तक 8 मैचों में वो 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चयनित हो चुके 24 वर्षीय खान ने अपने अपने 26 प्रथम श्रेणी मैचों मध्य प्रदेश के लिए में 3.07 की इकॉनमी के साथ 100 विकेट झटके हैं. जिसमे 6 बार पारी में 4 विकेट, 4 बार पारी में 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट भी शामिल हैं.

आईपीएल केदार जाधव भारतीय क्रिकेट टीम मनीष पांडे टेस्ट मैच सरफराज खान आवेश खान श्रीकर भरत