IPL में सिर्फ 5 ही खिलाड़ियों ने खेले हैं 200 से ज्यादा मैच, लिस्ट में एक भी विदेशी शामिल नहीं

author-image
पाकस
New Update
Virat Kohli-IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण के दूसरे चरण का शुभारम्भ यूएई में हो चुका है। जिसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, वहीं दूसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। केकेआर और बैंगलोर के बीच इस दूसरे मैच में एक रिकॉर्ड बन गया।

 दरअसल इस बार ना तो बल्ले और ना ही गेंद से, यह रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बनाया है। जिनका यह कुल 200वां आईपीएल मैच था। हालांकि मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड ही है। ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

इन पांच खिलाड़ियों ने खेले हैं 200 IPL मैच

5. विराट कोहली (200)

Virat kohli-ipl

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने IPL 2021 के दूसरे चरण में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ में उतरते ही अपने 200 आईपीएल मैच खेल लिए। आपको बता दें कि इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में भले ही कोहली सिर्फ 5 ही रन बना सके हों, लेकिन कुल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन उनके ही नाम है।

 बता दें कि विराट अभी तक अपने 200 मैचों में 6081 रन बना चुके हैं। साथ ही उनके बल्ले से 5 शतक व 40 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। वैसे मजेदार बात है कि अपने पहले आईपीएल से अभी तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही जुड़े हुए हैं।

4. सुरेश रैना (201)

suresh raina IPL mi csk

IPL में तीन बार चैम्पियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना अत्यधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। जिन्होंने कई मैचों में अकेले दम पर ही जीत दिलवाई है। रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस के लिए अपने खेल का प्रदर्शन किया है।

 साथ ही दोनों ही टीमों की कप्तानी भी संभाली है। बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 201 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1 शतक व 39 अर्धशतक लगाए हैं, इन सभी की मदद से रैना के खाते में अभी तक 5495 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 25 विकेट भी लिए हैं।

3. दिनेश कार्तिक (203)

Dinesh karthik-KKR

कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अभी तक कुल 203 आईपीएल मैच खेले हैं। वो दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

 कार्तिक ने इन IPL मैचों में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए 19 अर्धशतकों की मदद से 3946 रन बना चुके हैं। साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है। आपको बताना चाहेंगे कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.88 है।

2. रोहित शर्मा (207)

mumbai indians

IPL 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए अपनी सेवा प्रदान करने वाले रोहित शर्मा ने 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम को ज्वाइन किया और फिर बेहतर प्रदर्शन के दम पर 2013 में टीम के कप्तान भी बना दिए गए। यहां तक कि कप्तानी के पहले साल में ही उन्होंने टीम को खिताब दिलवा दिया।

 तब से लेकर अभी तक रोहित की अगुआई में टीम सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की चैम्पियन बन चुकी है। आपको बता दें कि कोहली ने अभी तक कुल 207 मैच खेले हैं। सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले शर्मा जी ने एक शतक और 40 अर्धशतकों की मदद से 5480 रन बनाए हैं। साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 109 रन है।

1. महेंद्र सिंह धोनी (212)

MS Dhoni

आईपीएल (IPL) में तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 212 मैच खेले हैं। बता दें कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग सुपर जाइंट्स के लिए भी अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं।

 बता दें कि टीम के लिए शीर्षक्रम, मध्यक्रम और निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक सबसे ज्यादा 212 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने कुल 23 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 136.52 के स्ट्राइक रेट के साथ 4672 रन बनाए हैं। यह भी जान लीजिए कि विकेट के पीछे से धोनी ने अभी तक कुल 157 शिकार भी झटके हैं।

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा विराट कोहली दिनेश कार्तिक सुरेश रैना