PKL auction: प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगे बिकने वाले मोनू ने दी इन 5 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Published - 23 Jun 2018, 11:27 AM

खिलाड़ी

हाल ही में प्रो कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ है जिसमे युवा खिलाड़ी मोनू गोयत ने धमाल मचा दिया और वह कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. इसके बाद मोनू सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाये रहे और हर कोई उनकी इस रिकॉर्ड कीमत को सुन हैरान हुआ. तो वहीं मोनू ने इस बड़ी कीमत के साथ खरीदे जाने के साथ ही आईपीएल में खरीदे गए 5 बड़े खिलाड़ियों को भी मात दे दी.

जी हां मोनू गोयत को हरियाणा स्टेलर्स ने 151 लाख (1.51 करोड़) रूपए में खरीदा. इसके साथ ही वह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए. तो आइये आपको बताते हैं आईपीएल के उन खिलाड़ियों के नाम जो मोनू से भी पीछे रह गए.

स्टुअर्ट बिननी

5 IPL cricketers who turned out cheaper than Monu Goyat
India Tv

कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले स्टुअर्ट बिननी इस सीजन एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. बता दें की पहले राउंड में बिननी को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया था जिसके बाद फिर उनकी ही टीम राजस्थान ने रॉयल एंट्री दी और उनको 50 लाख रूपय में खरीदा. इससे पहले 2011-15 तक वह राजस्थान का हिस्सा रहे थे.

बिननी इस सीजन भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके और 5 मुकाबलों में मात्र 44 रन ही बना सके. ऐसे में मोनू गोयत इस खिलाड़ी को मात देकर आगे निकल गए.

प्रथ्वी शॉ

5 IPL cricketers who turned out cheaper than Monu Goyat
credit: Hindustan Times

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे युवा खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज प्रथ्वी शॉ 1.2 करोड़ रूपए में खरीदे गए थे. प्रथ्वी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर हर किसी को हैरान कर दिया और अपना जलवा बिखेरा. ऐसे में मोनू गोयत आईपीएल के इस स्टार खिलाड़ी से भी अधिक रकम पर हरियाणा स्टेलर्स में शामिल हुए.

आपको बता दें की यह कबड्डी का यह 6ठा सीजन है जिसमे कई टीमें हिस्सा ले रही हैं. मोनू अपनी रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदे जाने पर रातों-रात इंटरनेट पर छा गए.

मंदीप सिंह

5 IPL cricketers who turned out cheaper than Monu Goyat
sportskeeda

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल मंदीप सिंह को इस सीजन 1.4 करोड़ रूपए में खरीदा गया था. मंदीप ने 13 मैचों में 252 रन बनाये और वह चर्चा में रहे. हालांकि यह आकड़े कुछ ख़ास नहीं है लेकिन फिर भी वह मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज बने और सुर्खियां पाई. मंदीप को भी टक्कर देते हुए मोनू ने अपनी ख्याति दर्ज की और वह एक एतिहासिक प्लेयर साबित हुए.

मंदीप की आईपीएल में सबसे धमाकेदार पारी थी राजस्थान के खिलाफ जब उनके बल्ले से 25 गेंदों पर 47 रन निकले थे.

दीपक चहर

5 IPL cricketers who turned out cheaper than Monu Goyat
deccan chronicle

चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल युवा स्टार गेंदबाज दीपक चहर को 80 लाख रूपए में खरीदा गया और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैदान में धमाल मचाया. गौरतलब है कि, वह चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 7.28 के इकॉनोमी रेट से 12 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किये. यही नहीं दीपक ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी सभी को हैरान किया और उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक मैच में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 गेंदों में 39 रन ठोक दिए.

लुंगी निगीडी

5 IPL cricketers who turned out cheaper than Monu Goyat
Credit: Hindustan Times

आईपीएल 2018 की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का एक और खिलाड़ी इस रेस में शामिल है जो कबड्डी में बिकने वाले मोनू से पीछे रह गया. जी हां वह कोई और नहीं सीजन-11 में अपनी शानदार गेंदबाजी से चर्चा में आये लुंगी निगीडी हैं. लुंगी ने चेन्नई की तरफ से 7 मैच खेले हैं जिसमे उनके नाम 11 विकेट रहे.