IPL में कप्तान के तौर पर इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, VIRAT KOHLI हैं सबसे आगे

author-image
पाकस
New Update
Virat Kohli-Six

आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग है जहां पहली गेंद से ही हावी होकर खेलना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अगर एक भी बॉल छूटी तो विपक्षी टीमों को हावी होने से कोई भी नहीं रोक सकता। वैसे बता दें कि इस लीग का 14वां संस्करण अभी कुछ दिनों पहले ही खत्म हुआ है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की।

बता दें कि जब भी कोई टीम जीत दर्ज करती है तो ना सिर्फ उसके खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखाई देती है बल्कि इस जीत में मुख्य काम होता है कप्तान का। जो ना सिर्फ अपनी बुद्धि कौशल बल्कि बल्ले से भी बहुत बड़ा फर्क पैदा कर देता है। वैसे वर्तमान में सभी IPL टीमों के कप्तान बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अभी तक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन IPL कप्तानों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

1. विराट कोहली

Virat Kohli Virat Kohli

IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक कुल 6 खिलाड़ियों को अपना कप्तान बनाया है। जिनकी अगुआई में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस टीम की कमान 2012 से रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के हाथों में है। जिन्होंने टीम को जीत दिलवाने की हर संभव कोशिश की है। कोहली ने कुल 140 मैचों में टीम की अगुआई की है।

जिनमें 64 में उन्हें जीत व 69 में हार का सामना करना पड़ा। वैसे तो उनका कप्तानी प्रतिशत 48.16 का है। लेकिन, फिर भी बता दें कि इन मैचों में रन बनाने के मामले में कोहली का कोई भी सानी नहीं है। क्योंकि उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा 4881 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनका औसत 42.07 का और स्ट्राइक रेट 133.32 की रही।

2. महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni IPL CSK MS Dhoni

ना सिर्फ राष्ट्रीय टीम बल्कि IPL में भी अपनी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार खिताब दिलवा चुके महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 190 मैचों में अगुआई की है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कुल 116 मैचों में जीत व 73 मैचों में हार का सामना किया है। साथ ही आपको बता दें कि चेन्नई ने अभी तक सिर्फ दो ही कप्तानों को आजमाया है। जिनमें से धोनी का नाम पहले नम्बर पर आएगा।

जिनका कप्तानी प्रतिशत 61.37 का है। वैसे तो धोनी की बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं और हाल में ही उनकी मैच फिनिशर की भूमिका फिर से वापस आ गई है। अपनी बल्लेबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले धोनी ने इन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 4456 रन बनाए हैं। जिनमें उनका बल्लेबाजी औसत 40.88 का और स्ट्राइक रेट 137.36 का रहा।

3. गौतम गम्भीर

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

IPL के खिताब दो बार अपनी कप्तानी ने कोलकाता नाईट राइडर्स को दिलवाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज व प्रतिभाशाली कप्तान गौतम गम्भीर ने हर मैच में आक्रामक बल्लेबाजी का ही नजारा पेश किया है। बता दें कि गम्भीर ने 2011 से लेकर 2017 तक कुल 7 साल कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 108 मैचों में कमान संभाली थी।

इन मैचों में से 61 में उन्हें जीत व 46 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इस दौरान उनकी कप्तानी का प्रतिशत 56.94 का रहा। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इन मैचों में गौतम गम्भीर ने कुल 3518 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.79 का और औसत 31.13 का रहा।

4. रोहित शर्मा

Rohit Sharma IPL Rohit Sharma

IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तानों ने हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब वो चाहे सचिन तेंदुलकर हों या फिर रोहित शर्मा, इन्होंने ना सिर्फ नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि बल्लेबाजी से भी रिकॉर्ड ही बनाए हैं। बता दें कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने 2013 ने कप्तानी का दारोमदार सम्भाला था और अभी तक कुल 129 मैचों में कमान सम्भाल चुके हैं।

इन मैचों में शर्मा जी के हाथ 75 मैचों में जीत के साथ ही 50 मैचों में हार आ चुकी है। इन मैचों में अगर उनकी कप्तानी का प्रतिशत देखा जाए तो वह 59.68 का जीत का प्रतिशत है। वैसे आपको यह भी बता दें कि आईपीएल में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले रोहित ने कप्तानी करते हुए अभी तक कुल 3406 रन बनाए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि इस दौरान उनका औसत 30.14 का और स्ट्राइक रेट 129.95 का रहा।

5. डेविड वार्नर

David Warner IPL David Warner

IPL 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को विजेता ट्रॉफी दिलवाने वाले कप्तान डेविड वार्नर ने 2015 में यह जिम्मा सम्भाला था और तब से अब तक सबसे ज्यादा 67 मैचों में अगुआई कर चुके हैं और अगर इन मैचों हार व जीत की बात करें तो उनकी अगुआई में टीम को 53.73 प्रतिशत के साथ 35 मैचों में जीत व 30 में हार मिली है। इन मैचों में डेविड ने ना सिर्फ कप्तान की भूमिका निभाई है।

इन मैचों वार्नर एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में भी सामने उभरे हैं। आपको बताना चाहेंगे कि डेविड वार्नर ने इन मैचों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2840 रन बनाए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि यह रन बनाते हुए उनका औसत व स्ट्राइक रेट क्रमशः 47.33 व 142.28 का रहा।

Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma ipl MAHENDRA SINGH DHONI david warner