भारतीय मूल के यह 5 क्रिकेटर बने दूसरे देशों के कप्तान, एक की कप्तानी की आज भी दी जाती है मिसाल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
भारतीय मूल के यह 5 क्रिकेटर बने दूसरे देशों के कप्तान, एक की कप्तानी की आज भी दी जाती है मिसाल

क्रिकेट (Cricket) दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. भारत में वो इस खेल को एक त्यौहार के रूप से मनाया जाता है. हर व्यक्ति का अपने बचपन में सपना होता है कि वो एक बार देश के लिए खेले लेकिन 130 करोड़ की आबादी वाले इस देश में सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. बहुत कम खिलाड़ी होते है जो देश की नैशनल टीम में अपनी जगह बना पाते है.

भारत ने क्रिकेट (Cricket) जगत को सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे न जाने कितने सितारे दिए हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी भारत के लिए टीम में जगह ना मिल पाने की वजह से किसी दूसरे देश के लिए खेलने लगते है.

ऐसे में आज हम बात करेंगे पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय मूल के है लेकिन क्रिकेट (Cricket) खेलने के लिए उन्होंने दूसरे देश को चुना और कप्तान की जिम्मेदारी भी संभाली.

1. नासिर हुसैन

publive-image

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की जब भी बात की जाती है तो महान खिलाड़ियों की लिस्ट में नासिर हुसैन का नाम जरुर शामिल किया जायेगा. मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर नासिर भारतीय मूल के है. उनका जन्म भारत के मद्रास शहर में हुआ था. जन्म के बाद वो अपने माता-पिता के साथ इंग्लैंड में जाकर बस गये.

क्रिकेट के शौक होने की वजह से उन्होंने अपना क्रिकेट करियर इंग्लैंड के लिए शुरू किया. उन्होंने अपना डेब्यू मैच साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. नासिर इंग्लैंड की टीम में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट मैचों में 5,764 रन बनाये है.

2. आशीष बगाई

publive-image

कनाडा (Canada Cricket Team) की टीम के कप्तान आशीष बगाई भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है जो दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए नज़र आये है. 1982 में इंडिया के दिल्ली शहर में जन्मे आशीष का पूरा परिवार उनके जन्म के कुछ समय बाद कनाडा चले गये थे. आशीष को कनाडा की टीम का कप्तान भी बनाया गया था.

कनाडा की टीम से खेलते हुए उन्होंने 27 मैच में कप्तानी की है. इन मुकाबलों में उन्होंने 8 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा. टी20 क्रिकेट में भी वो अपनी टीम को एक मैच में जीत दिलवा चुके है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1964 और टी20 में 284 रन दर्ज है. 

3. शिवनारायण चंद्रपॉल

Cricket

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान शिवनरायण चंद्रपॉल इंडो-गुआनिस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने क्रिकेट (Cricket) में अपने प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज़ ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. भारतीय मूल के होने के बावजूद उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. ये वेस्टइंडीज के एक होनहार और खब्बू बल्लेबाज थे.

उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम की कप्तानी भी सौपीं है. चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मुकाबलों में 11,867 रन बनाये है. वहीं 268 वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से 8778 रन निकले थे. इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबलों में वेस्ट इंडीज की कप्तानी की है.

4. हाशिम अमला

publive-image

अगर हम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) की बात करे तो हाशिम आमला का नाम सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में गिना जायेगा. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन, 3000, 4000, 5000, 6000, और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. अमला ने साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी में 14 मैच में टीम को 4 में जीत और 4 में हार दिलवाई है.

बता दें कि पूर्व साउथ अफ्रीका खिलाड़ी हाशिम आमला भारतीय मूल के खिलाड़ी है. हाशिम के दादाजी भारत के गुजरात शहर में रहते थे लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार साउथ अफ्रीका में जाकर बस गया. आमला का जम साउथ अफ्रीका में ही हुआ है लेकिन उनके भारतीय रिश्ते को नकारा नहीं जा सकता है.

5. आसिफ करीम

publive-image

केन्या की तरफ से क्रिकेट (Cricket) खेलने वाले आसिफ करीम केन्या की टीम की कप्तानी कर चुके है. आसिफ का जन्म भले ही केन्या में हुआ हो लेकिन उनके माता पिता पहले भारत में ही रहते थे. उनके जन्म से पहले वो केन्या में जाकर बस गये थे. करीम ने अपने करियर का पहला मैच 1996 में वर्ल्ड कप में खेला था.

एक स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल करीम ने अपने डेब्यू मैच में ही अजय जडेजा का विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने अपने करियर में 21 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें 6 मैचों में उन्हें जीत मिली. आसिफ के नाम वनडे क्रिकेट में 228 रन और 27 विकेट दर्ज है.

cricket hashim amla Nasser Hussain