भारत में आगामी गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से की शुरुआत होने जा रही है। 9 फ़रवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच ये टूर्नामेंट (Border-Gavaskar Trophy) 9 फ़रवरी से लेकर 13 मार्च तक खेला जाएगा। पहला मुकाबला नागपूर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम यानी वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई दौरा (IND vs NZ) कर लगातार तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
जीत के इस हैट्रिक के बाद अब भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि 2023 का खिताब भी टीम इंडिया अपने घर ही लेकर आए। इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट (Border-Gavaskar Trophy) में कमाल का रहा हैं। उन्होंने इसमें जमकर रन कुटे हैं। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन 5 भारतीय खिलाड़ियों बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....
IND vs AUS: Border-Gavaskar Trophy में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने कूटे सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली
दुनिया में बल्लेबाजी के कुछ ही रिकॉर्ड्स होंगे जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज नहीं किए होंगे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने बड़े से बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा किया है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में किंग कोहली का दबदबा देखने को मिला है। वर्ल्ड कप-एशिया कप जैसे टूर्नामेंट हो या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी सीरीज टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी का सब में ही बोलबाला रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में भी विराट ने खूब रन कूटे हैं। इसके अलावा वह इसमें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 1682 रन बनाए हैं। जिसमें 190 चौके और 5 छक्के शामिल है।
एमएस धोनी
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा, अगर कोई भारतीय खिलाड़ी है जो सबसे अधिक प्रसिद्ध और प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाता है, तो वह एमएस धोनी हैं। विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों को अपने खेल प्रदर्शन से दीवाना बनाने वाले माही ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं। दुनिया के सफल कप्तानों में से एक एमएस ने बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए हैं।
कप्तान होने के सिवाय उन्होंने बतौर खिलाड़ी भी टीम को कई मैच जिताए हैं। साथ ही वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सफल कप्तान भी हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 8 जीते हैं। जोकि दोनों देशों के किसी भी कप्तान के द्वारा इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा जीत हैं। वहीं, खिलाड़ी के रूप में उनके बल्ले से सीरीज में 990 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाया है, जबकि 102 चौके और 16 छक्के लगाए हैं।
गौतम गंभीर
अगर भारतीय सलामी बल्लेबाजों की बात की जा रही हो तो वह गौतम गंभीर का जिक्र किए बिना कभी भी पूरी नहीं हो सकती है। गंभीर 2008 और 2011 विश्व कप के बीच खेल में सबसे टीम इंडिया मुख्य पूर्ण बल्लेबाजों में से एक थे। वीरेंद्र सहवाग के इस जोड़ीदार ने ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए कई मैच विनिंग इनिंग खेली है। उनके बल्ले के योगदान को कोई भारतीय फैन नहीं भूल सकता है।
उनकी आक्रमक बल्लेबाजी ने एक से बढ़कर एक गेंदबाजों को चूल चटाई है। मैन इन ब्लू को 2011 का विश्वकप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की है। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कभी ना भूल पाने वाली बल्लेबाजी की है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन महज 9 मैच खेलते हुए उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक के बूते 673 रन जोड़े हैं। इसमें 78 चौके और 2 छक्के भी है।
केएल राहुल
अपनी विस्फोटक और धाकड़ बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया में जगह पक्की करने वाले केएल राहुल का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का रहा है। उन्होंने इस तुरनामेट में खूब रन जोड़े हैं। महज 9 मैचों में एक शतक के साथ उन्होंने 580 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में केएल के ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के जरिए अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय टीम का ये सलामी बल्लेबाज इस समय फॉर्म में नहीं हैं। इसलिए फैंस को उम्मीद है वह 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के बदौलत लय में वापिस आ सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का नाम टेस्ट क्रिकेट में बहुत जाना माना है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन कुटना तो लाजमी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खूब सारे रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से 20 मुकाबलों में 1893 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 208 चौके और तीन छक्के भी जड़े हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं।