World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मालूम हो कि 5 अक्टूबर से देश में क्रिकेट का महाकुंभ आने वाला है. इसके लिए भारत समेत लगभग सभी 10 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इन सभी टीमों ने भारतीय मूल के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है, जो आने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में आइए आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मेगा इवेंट में अपने ही देश यानी टीम इंडिया के लिए खतरा साबित होंगे.
World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे ये भारतीय मूल के खिलाड़ी!
तेजा निदामानुरु
तेजा निदामानुरु एक भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जो नीदरलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं। उनका जन्म 22 अगस्त 1991 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था, जब वह दो साल के थे, तब नदमानुरू का परिवार न्यूजीलैंड चला गया. उन्होंने 2013 में ऑकलैंड के लिए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की. वह 2017 में नीदरलैंड चले गए और 2022 में नीदरलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया.
आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए निदामानुरु को नीदरलैंड टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि निदामानुरु नीदरलैंड के लिए अब तक 18 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में दो शतक और दो अर्धशतक और टी20ई में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है.