ये 5 भारतीय खिलाड़ी निकले गद्दार, वतन छोड़ विदेशी टीमों में हुए शामिल, अब भारत के खिलाफ ही खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023

Published - 22 Sep 2023, 07:49 AM

5 Indian players left the country and joined the foreign team Now these cricketers will play against...

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मालूम हो कि 5 अक्टूबर से देश में क्रिकेट का महाकुंभ आने वाला है. इसके लिए भारत समेत लगभग सभी 10 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इन सभी टीमों ने भारतीय मूल के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है, जो आने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में आइए आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मेगा इवेंट में अपने ही देश यानी टीम इंडिया के लिए खतरा साबित होंगे.

World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे ये भारतीय मूल के खिलाड़ी!

तेजा निदामानुरु

Teja Nidamanuru

तेजा निदामानुरु एक भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जो नीदरलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं। उनका जन्म 22 अगस्त 1991 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था, जब वह दो साल के थे, तब नदमानुरू का परिवार न्यूजीलैंड चला गया. उन्होंने 2013 में ऑकलैंड के लिए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की. वह 2017 में नीदरलैंड चले गए और 2022 में नीदरलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया.

आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए निदामानुरु को नीदरलैंड टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि निदामानुरु नीदरलैंड के लिए अब तक 18 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में दो शतक और दो अर्धशतक और टी20ई में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है.

विक्रमजीत सिंह

Vikramjit Singh
Vikramjit Singh

विक्रमजीत सिंह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो नीदरलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। आपको बता दें कि साल 1985 में विक्रमजीत के दादा पंजाब छोड़कर दिल्ली आ गए थे. वहां से वह अपने परिवार के साथ नीदरलैंड चले गए. वह नीदरलैंड में टैक्सी चलाते थे और यही उनके पूरे परिवार का गुजारा करने का एकमात्र जरिया था.

उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और अपनी खुद की ट्रांसपोर्टेशन कंपनी शुरू की. साल 2000 में उन्होंने कंपनी अपने बेटे हरप्रीत सिंह को सौंप दी और भारत लौट आये. इसके बाद से खिलाड़ी परिवार वहां रह रहा है. अब विक्रमजीत इस विश्व कप (World Cup 2023) में भारत के खिलाफ खेलेंगे. आपको बता दें कि विक्रमजीत ने 25 वनडे में 808 और 8 टी20 में 76 रन बनाए हैं.

रचिन रवीन्द्र

Rachin ravindra play for New Zealand

इसके बाद लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र का आता है. आपको बता दें कि रचिन रवींद्र बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. उनका जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड में हुआ था. लेकिन उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं. आपको बता दें कि 90 के दशक में किसी कारणवश इस खिलाड़ी का परिवार न्यूजीलैंड में बस गया था.

इसके बाद से वह वहीं रह रहा है. रचिन ने 2021 में न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया. उन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला . आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट में 73 रन, 18 वनडे में 179 रन और 145 रन बनाए हैं. 18 टी20. वहीं उन्होंने टेस्ट में 3 और वनडे-टी20 में 11-11 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO : वर्ल्ड कप से पहले इंदौर पहुंचे विराट कोहली, गली क्रिकेट में बच्चों संग खूब की मस्ती

ईश सोढ़ी

Ish Sodhi
Ish Sodhi

ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं. वह दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज हैं. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1992 को लुधियाना, भारत में हुआ था. सोढ़ी ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2011 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए की थी. उन्होंने 2013 में न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया . उन्होंने 2015 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला वनडे खेला.

सोढ़ी को न्यूजीलैंड के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं। वह अपनी लेगब्रेक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. इसके अलावा वह आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए कीवी टीम में शामिल हैं.

केशव महाराज

लिस्ट में पांचवां नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का है. केशव दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज हैं. उनका जन्म 17 दिसंबर 1991 को केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. लेकिन इस खिलाड़ी की जड़ें भारत में भी हैं. केशव के पिता भारतीय मूल के दक्षिण अफ़्रीकी हैं और उनकी माँ दक्षिण अफ़्रीकी हैं.

केशव के पूर्वज 1874 में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर शहर में रहते थे. लेकिन बाद में उनका परिवार वहीं बस गया. अब केशव वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत के खिलाफ खेलेंगे. आपको बता दें कि केशव ने अब तक 49 टेस्ट में 158 विकेट, 31 वनडे में 37 विकेट और 26 टी20 में 22 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज

Tagged:

Ish Sodhi Teja Nidamanuru indian cricket team World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.