किसी पर लगा रेप का आरोप, तो कोई ड्रग्स का बना आरोपी, इन 5 स्टार भारतीय क्रिकेटरों पर दर्ज हो चुका है आपराधिक मुकदमा

Published - 13 Apr 2023, 11:43 AM

किसी पर लगा रेप का आरोप, तो कोई ड्रग्स का बना आरोपी, इन 5 Indian Cricketers पर दर्ज हो चुका है आपराध...

भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून हद से ज्यादा है. क्रिकेटर बनने का मतलब है दौलत, शोहरत और इज्जत एक ही बार में सबकुछ मिल जाता है यही वजह है कि 10 में से 9 भारतीय लड़के स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा क्रिकेट में रुचि रखते हैं. खैर, क्रिकेटर बनने के बाद और उसमें भी अगर सफलता मिल जाए तो किसी की भी जिंदगी बदल जाती रातों रात बदल जाती है.

लेकिन जैसा कहा जाता है कि सफलता एक अलग ही नशा लेकर आती है और सभी सफलता को नियंत्रित कर पाना आसान नहीं होता है और उसके नशे में कई क्रिकेटरों को अपराध करते हुए भी पाया गया है. हम आपको ऐसे पांच (5 Indian cricketers) भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं जो अलग अलग तरह के अपराध मे लिप्त रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धु

नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) क्रिकेट के मैदान के बाद राजनीति के मैदान में व्यस्त हैं लेकिन क्रिकेट के दिनों में किया हुए उनका एक अपराध उनका पीछा नहीं छोड़ता. सिद्धु पर 1998 मेंं एक युवक कीस हत्या का आरोप लगा था. आरोप के मुताबित सड़क पर हुई एक झड़प के दौरान सिद्धु ने गुरनाम सिंह नाम के एक शख्स को इतना मार दिया की हॉस्पिटल ले जाते जाते उसकी मौत हो गई.

1999 में उनपर मर्डर केस दर्ज हुआ. पहले तो कोर्ट से उन्हें बेल मिल गई लेकिन 2006 में वे दोषी ठहराए गए. उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी. ही में वे जेल से लौटे हैं. सिद्धु एक सलामी बल्लेबाज थे और भारत की तरफ से 1983 से 1999 के बीच 51 टेस्ट में 3202 रन और 136 वनडे में 4413 रन बनाए थे.

विनोद कांबली

सचिन तेंदुलकर के साथ ही अपना क्रिकेट जीवन शुरु करने वाले और उनकी जैसी ही प्रतिभा के धनी विनोद कांबली (Vinod Kambli) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल नहीं रहे. हां, विवादों ने उन्हें खूब सुर्खियां दिलाई हैं. विनोद कांबली और उनकी पत्नि पर 2015 में अपनी हाउस मेड के साथ गलत व्यवहार, शोषण, सैलरी न देने और तीन दिन तक घर में बंद रखने का आरोप लगा था. इन आरोपों के बुनियाद पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था.

इसके अलावा भी फरवरी 2023 में विनोद कांबली पर उनकी पत्नि मारपीट का आरोप लगाया था. कांबली पर उनकी पत्नि ने बांद्रा पुलिस स्टेशन एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. कांबली ने भारत की तरफ से 1991 से 2000 के बीच 17 टेस्ट में 1084 और 104 वनडे में 2477 रन बनाए थे.

अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर और IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे अमित मिश्रा (Amit Mishra) पर 2015 में उनकी एक दोस्त एक होटल में दुराचार का आरोप लगाया था. मिश्रा पर धारा 354 और धारा 328 की तहत केस भी दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस की तीन घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद मिश्रा को बेल मिल गई थी. 40 साल के अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी 20 में 16 विकेट लिए हैं.

सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) पर दिसंबर 2020 में मुंबई में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा था. कोविड के दौरान पार्टी न करने के सरकारी नियम को तोड़ते हुए रैना क्लब में पार्टी करते पाए गए थे जिसके बाद उन्हें और 34 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रैना पर IPL की धारा 188, 269, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. बाद रैना को बेल दे दी गई.

15 अगस्त 2020 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले सुरेश रैना भारतीय बल्लेबाजी में मीडिल ऑर्डर की जान हुआ करते थे. रैना ने 2005 से 2018 के बीच भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट में 768 रन, 226 वनडे में 5615 रन और 78 टी 20 में 1605 रन बनाए हैं.

राहुल शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल शर्मा (Rahul Sharma) पर 2012 में एक रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने का आरोप लगा था. वे ड्रग टेस्ट में पॉजिटीव भी पाए गए थे. ड्रग टेस्ट में पॉजिटीव पाए जाने के बाद राहुल शर्मा का क्रिकेट करियर प्रभावित हुआ और समय से पहले ही समाप्त हो गया. राहुल ने 2012 में ही इंडिया के लिए 4 वनडे और 2 टी 20 मैच खेले थे. ड्रग टेस्ट में पॉजिटीव पाए जाने के बाद सबसे बड़ी सजा जो उन्हें मिली वे ये थी कि उन्हें फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट या IPL खेलने का मौका नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के दमदार प्रदर्शन के बूते अब इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलना तय, साबित हो रहे हैं अपनी टीम के सिकंदर

Tagged:

Rahul Sharma amit mishra Navjot Singh Sidhu Vinod Kambli suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.