मोहब्बत में टूट गई धर्म की दीवार, 5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे मजहब में चुनी जीवन संगिनी

Published - 30 Jul 2021, 05:37 PM

SDA

भारत (India) में जिस तरह से क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। ठीक वैसे ही प्यार (इश्क) को भी बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है। साथ ही आपको बता दें कि इश्क और क्रिकेट का रिश्ता बहुत ही गहरा भी है। क्योंकि इश्क में कोई दीवार नजर नहीं आती जब मोहब्बत हो जाए तो धर्म की दीवार भी आराम से टूट जाती है कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने इसे साबित भी कर दिखाया है

हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई, इश्क में सभी धर्म एक से नजर आते हैं इसका ताजा उदाहरण Indian ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं, जिन्होंने ब्राह्मण होने के बावजूद अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी की है। इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं जिन्होंने मजहबी दीवार को तोड़कर जीवनसाथी चुना

इन पांच Indian क्रिकेटर्स ने की है अन्य धर्म में शादी

1. शिवम दुबे

SD

कई Indian क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने इश्क में पड़कर मजहब की दीवार को तोड़ दिया उन्होंने दूसरे धर्म से अपना जीवनसाथी चुना और शादी की। वर्तमान में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे चर्चा में हैं जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई। आपको बता दें कि शिवम हिंदू हैं जबकि उनकी पत्नी मुस्लिम हैं। भारतीय टीम के लिए एक एकदिवसीय और 13 टी20 मैच खेलने वाले दुबे ने यह काम गुपचुप तरीके से किया और बहुत ही साहसी कार्य किया है।

2. अजित अगरकर

AG

Indian Team के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने भी मुस्लिम लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया है उन्होंने फातिमा नाम की लड़की से शादी की जो अगरकर की करीबी दोस्त की बहन हैं दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर साल 2007 में उन्होंने शादी कर ली अगरकर 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं

3. जहीर खान

ZK

पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान, जो धर्म से मुस्लिम हैं। उन्होंने एक हिंदू लड़की से शादी की जहीर की पत्नी सागरिका घाटगे हिंदू हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। "चक दे इंडिया" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में उन्होंने एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी जहीर और सागरिका, दोनों ने ही धर्म को इश्क में आड़े नहीं आने दिया और शादी की जहीर 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन

MASB

India के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है कभी मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिर चुके अजहर का करियर जितना उपलब्धियों से भरा रहा उतना ही विवादों से भी उनका नाता रहा है। आपको बता दें कि अजहर ने दो शादियां की हैं पहली पत्नी से तलाक होने के बाद उन्होंने पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी को अपना जीवनसाथी बनाया था हालांकि 14 साल बाद इन दोनों की भी राहें अलग हो गईं और तलाक ले लिया

5. सबा करीम

SK india

Team India के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने साल 1989 में हिंदू लड़की रश्मि राय से शादी की थी उन्होंने इश्क में मजहब की दीवार को तोड़ा और मुस्लिम होने के बावजूद एक हिंदू लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया पटना में जन्मे सबा करीम ने बीसीसीआई में शीर्ष अधिकारी की भी भूमिका निभाई और कभी-कभी कमेंट्री करते भी नजर आए। आपको बता दें कि करीम ने अपने करियर में 34 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला। हालांकि आंख में चोट लगने के कारण उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका था

Tagged:

ज़हीर खान शिवम दुबे अजीत अगरकर मोहम्मद अजहरुद्दीन सबा करीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.