5 भारतीय सलामी बल्लेबाज जिन्होंने SENA देशों में बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

author-image
पाकस
New Update
Ravi shastri kapil dev

Cricket का प्रारूप कोई भी हो और टीम चाहे जो हो सलामी बल्लेबाजों की भूमिका सबसे अहम होती है। क्योंकि एक सलामी बल्लेबाज ही होता है जो टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करता है। जो नई गेंद को बल्ले से सम्मान देते हुए अपनी टीम को मजबूती देता है। ऐसे में हर टीम की चाहत होती है की उसे उम्दा सलामी बल्लेबाज मिले।

बात करें अगर भारतीय टीम की तो उन्हें कई अच्छे सलामी बल्लेबाज मिले है, लेकिन बहुत ही कम ऐसे हुए, जिन्होंने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। केएल राहुल का नाम तो अपने सुना ही होगा, जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर अभी हाल में ही शतक लगाया था। भारतीय सलामी बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने SENA देशों में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं।

 इन 5 भारतीय Cricketer ने लगाए हैं ज्यादा शतक

5. रवि शास्त्री (3 शतक)

RS

वर्तमान में भारतीय Cricket टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के नाम एक सलामी बल्लेबाज के रूप में SENA देशों में 3 शतक दर्ज हैं। रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक थे। वह 1981 से 1992 के बीच भारत के लिए खेले।

रवि शास्त्री के नाम सलामी बल्लेबाज के रूप में 17 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक सहित 2099 रन दर्ज हैं। आपको बता दें कि उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 3830 और 3180 रन दर्ज हैं।

4. वीरेन्द्र सहवाग (3 शतक)

sehwag

सिर्फ भारत ही नहीं विश्व Cricket के विध्वंसक सलामी बल्लेबाजों में वीरेन्द्र सहवाग का नाम हमेशा सम्मान से लिया जाता है। किसी भी प्रारूप में विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखने वाले सहवाग दुनिया की हर एक पिच पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते थे।

भारत ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी हावी हो कर खेलने की कला उन्हें आती थी। वीरेंद्र सहवाग ने SENA देशों में भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। बता दें कि अपने टेस्ट करियर में उन्होंने सेना देशों में कुल तीन शतक लगाए थे।

3. वीनू मांकड़ (3 शतक)

vinoo mankad cricket

पूर्व भारतीय Cricketer वीनू मांकड़ ने 1946 से 1959 तक देश का प्रतिनिधित्व किया था। उनके सम्मान में ही मांकडिंग शब्द का इजाद किया गया। वीनू मांकड़ को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर एक बल्लेबाज को बैकअप पर रखने के लिए जाना जाता है।

जब तक वो क्रीज पर रहते थे, बल्लेबाजी ही करते रहते थे। मांकड़ ने 44 टेस्ट मैचों में 31.47 की औसत से 2109 रन बनाकर भारत के लिए हर बार बड़े स्कोर की नींव रखी। आपको बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज के 5 टेस्ट शतकों में तीन SENA देशों में आए थे।

2. केएल राहुल (3 शतक)

kl rahul

भारतीय टीम के लिए वर्तमान में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने Test Cricket में अपनी वापसी से सभी को प्रभावित किया है। 29 वर्षीय ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़कर वापसी का जश्न भी मनाया।

अभी तक उन्होंने टेस्ट में कुल 6 शतक लगाए हैं। साथ ही आपको बता दें कि इनमें से तीन तो SENA देशों में ही आए हैं। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अगर और मौके मिलते रहे तो विदेशी जमीन पर वो देश का झंडा और गाड़ सकते हैं।

1. सुनील गावस्कर (8 शतक)

सुनील गावस्कर

भारतीय Cricket टीम के अभी तक के सबसे महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर SENA देशों में आठ शतकों के साथ सूची में सबसे आगे हैं। अच्छी गेंदों को खेलने और ख़राब गेंदों को छोड़ने की उनकी क्षमता ने उन्हें विदेशी परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद की।

आपको बता दें कि गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5, इंग्लैंड के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 शतक सहित SENA देशों के खिलाफ कुल 8 शतक लगाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज में भी सात शतक लगाए हैं।

रवि शास्त्री वीरेन्द्र सहवाग केएल राहुल