भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इन 5 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा देश, अब विदेशी टीमों से खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इन 5 Indian Cricketers ने अचानक छोड़ा देश, अब विदेशी टीमों से खेलेंगे क्रिकेट

Indian Cricketer: शिक्षा, विज्ञान, अनुसंधान, उद्दोग, व्यापार के बाद दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका अब क्रिकेट की दुनिया में मजबूती से अपने कदम पसार रहा है. अमेरिकी नेशनल क्रिकेट टीम तो तैयार हो ही चुकी है. अब अमेरिका में क्रिकेट लीग भी अपने पांव पसार रही है.

हाल में ही में मेजर लीग क्रिकेट की जबरदस्त कामयाबी के बाद 18 अगस्त से अमेरिका में यूएस मास्टर टी 10 लीग 2023 शुरु हो रही है. इस लीग में दुनियाभर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. इनमें 5 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को विश्व कप जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa Robin Uthappa

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) हाल ही में जिम एफ्रो टी 10 लीग में जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे. अब वे यूएस मास्टर टी 10 लीग 2023 में अटलांटा फायर की तरफ से खेलने जा रहे हैं. बता दें कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास ले चुके रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया को 2007 में टी 20 विश्व कप में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. रॉबिन उथप्पा ने भारत की ओर से 46 वनडे और 13 टी 20 मैच खेले हैं.

इरफान पठान

Irfan Pathan Irfan Pathan

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान भी यूएस मास्टर टी 10 लीग में कैलिफ़ोर्निया नाइट्स की तरफ से खेल रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज इरफान पठान की तुलना एक समय कपिलदेव से होती थी. वे टीम इंडिया के नियमित सदस्य थे और 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप में भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. फाइनल में इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इरफान पठान ने टीम इंडिया की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 मैच खेले हैं.

गौतम गंभीर

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

भारत को 2007 और 2011 का विश्व कप जीताने में सबसे बड़ा योगदान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रहा है. गौतम गंभीर ने 2007 के टी 20 विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक 75 तो 2011 के वनडे विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक 97 रन बनाकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. भारत की तरफ से 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी 20 खेल चुके गौतम गंभीर यूएस मास्टर टी 10 लीग में न्यू जर्सी लिजेंडस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

सुरेश रैना

Suresh Raina Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) भारतीय टीम के लिए एक दिग्गज मध्यक्रम बल्लेबाज रहे हैं. 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस खिलाड़ी ने 2011 में भारत को वनडे विश्व कप का विजेता बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में भी रैना की बड़ी भूमिका रही थी. यूएस मास्टर टी 10 लीग में रैना कैलिफॉर्निया नाइट्स की तरफ खेल रहे हैं. सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी 20 खेले हैं.

युवराज सिंह

Yuvraj Singh Yuvraj Singh

2007 टी 20 विश्व कप हो या 2011 का वनडे विश्व कप इन दोनों विश्व कप को जीताने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी का नाम है युवराज सिंह. 2011 वनडे विश्व कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे युवराज (Yuvraj Singh) ने दोनों ही मौकों पर गेंद और बल्ले से बड़ी भूमिका निभाते हुए भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी 20 खेले हैं. युवराज सिंह यूएस मास्टर टी 10 लीग में न्यू जर्सी लिजेंडस की तरफ से खेल रहे हैं.

ये भी पढें- सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यू-टर्न, भारत छोड़ अब इस देश की टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Gautam Gambhir suresh raina yuvraj singh Irfan Pathan robin uthappa Indian cricketer US Masters T10 League 2023