भारतीय टीम (Indian Team) को हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. जिस बल्लेबाजी के दम पर इस टीम ने हमेशा ही विपक्षियों की नाक में दम कर रखा है. लेकिन, जिस तरह से अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, उसी तरह भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी बराबरी का साथ दिया है.
जी हां हर टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी बहुत जरुरी होती है. वैसे आपको बता दें कि समय के साथ गेंदबाजों ने भी खुद में बहुत सा परिवर्तन किया है. जी हां, गेंदबाजों ने भी बल्लेबाजों का बराबरी से साथ देते हुए रन बनाने लगे हैं. अब ऐसे में हम बात करते हैं उन भारतीय गेंदबाजों की जो टीम के लिए बल्ले से भी सहयोग दे सकते हैं.
ये 5 भारतीय गेंदबाज (Indian Bowlers) बना सकते हैं रन
1. नवदीप सैनी (Navdeep Saini)
भारतीय टीम (Indian Team) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. तब से लेकर अभी तक सैनी कुल 7 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं. जिनमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं और इकॉनमी 6.98 की रही. अब जब बात बल्लेबाजी की होगी तो जाहिर सी बात है कि गेंदबाज होने के कारण सैनी निचले क्रम में ही क्रीज पर आएंगे. नवदीप सैनी के नाम वनडे मैचों में चार पारियों में 3 बार नॉटआउट रहते हुए 92 रन हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 45 का रहा. यही नहीं इस गेंदबाज का वनडे में 92 का औसत है.
2. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
भारतीय (Indian) अनुभवी और भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में 138 विकेट अपने खाते में डाले हैं. इस गेंदबाज ने टेस्ट और टी20 मैचों में भी खुद को साबित किया है. 9 साल के करियर में कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके भुवनेश्वर कुमार ने वनडे मैचों की 53 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 529 रन बनाए हैं. यही नहीं उनके नाम एक अर्धशतक (नाबाद 53) भी दर्ज है. इस प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि यह खिलाड़ी जरुरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर सकता है.
3. दीपक चाहर (Deepak Chahar)
भारतीय टीम (Indian Team) के लिए टी20 मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज दीपक चाहर ने 13 टी20 मैचों में 18 और 3 वनडे मैचों में 2 विकेट झटके हैं. वैसे तो इस खिलाड़ी को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. लेकिन, अगर इनके घरेलू क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो लिस्ट ए के 46 मैचों में दीपक ने 386 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक नाबाद 63 रन दर्ज हैं. वहीं घरेलू 41 टी20 पारियों में 55 रन के नाबाद अर्धशतक के साथ चाहर ने 265 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम किसी दिन मुसीबत में पड़ जाए तो दीपक अपनी बल्लेबाजी के दम पर पारी को संवार सकते हैं.
4. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
भारतीय टीम (Indian Team) में एक गेंदबाज के रूप में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने कुल 15 वनडे में 22 और 22 टी20 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं. मुख्य रूप में गेंदबाज शार्दुल ने हाल में खुद को एक आलराउंडर के रूप में साबित किया है. जी हां वो धीरे-धीरे बल्लेबाजी में भी निखरते जा रहे हैं. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच में 3 छक्कों और एक चौके के साथ 30 रन यह गवाही भी देते हैं. 15 वनडे मैचों में ठाकुर जी के कुल 107 रन हैं. मतलब टीम के लिए बल्ले से अच्छे खासे रन निकाल सकते हैं.
5. धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni)
Indian Team के दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 2 टी20 और 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिनमें कुल 22 अंतरराष्ट्रीय विकेट उनके नाम हैं. वैसे तो उनका इकॉनमी रेट बहुत अच्छा है. वैसे अभी तक उनको ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन जब भी उनको मौका मिलेगा. बल्लेबाजी में भी धमाल मचा सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 125 लिस्ट ए मैचों में 54 पारियों में धवल ने 492 रन बनाए हैं. वहीं सिर्फ 46 घरेलू टी20 पारियों में कुलकर्णी जी ने 225 रन बनाए हैं.