India में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। साथ ही सभी क्रिकेटर्स को ऐसा सम्मान मिलता है जैसे भगवान को दिया जाता है। वैसे तो एक जमाना था जब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला जाता था, उसके बाद आया वनडे और अब टी20 क्रिकेट का जमाना चल रहा है, जिसे फटाफट क्रिकेट के नाम से जाना जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में एक बल्लेबाज को बहुत ही तेजी से रन बनाने होते हैं।
वो ज्यादा समय तक विकेट पर टिकने की कोशिश की जगह सिर्फ रन बनाने पर ही ध्यान देते हैं। ऐसे में वो कभी-कभी वो अपना विकेट खो देते हैं। लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे Indian बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस तेज क्रिकेट के जमाने में भी एक सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदे खेली हैं।
इन Indian बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे ज्यादा गेंदें
1. विराट कोहली (561 गेंद)
India के वर्तमान कप्तान विराट कोहली एक वनडे सीरीज में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2017-18 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर यह कारनामा किया है। कोहली ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया था।
दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 561 गेंदों का सामना करते हुए 186 की औसत और 99.46 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये थे, जिस दौरान उन्होंने नाबाद 160 रनों की पारी सहित 3 शतक और एक अर्द्धशतक लगाया था।
2. रोहित शर्मा (452 गेंद)
India के उपकप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था। जिसमें 7 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। इसी सीरीज में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक भी जड़ा था।
रोहित ने सीरीज की 6 पारियों में 122.75 की औसत और 108.62 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन बनाने का कारनामा किया था। हिटमैन ने इस सीरीज में कुल 452 गेंदे खेली थीं। जिसमें उन्होंने 209 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 2 शतक और एक अर्द्धशतक लगाया था।
3. सचिन तेंदुलकर (436 गेंद)
India की टीम ने साल 2007 में इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरान 7 वनडे मैचों की नेटवेस्ट ट्रॉफी में मास्टर-ब्लास्टर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया हैं और वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज खुल कर प्रदर्शन नहीं कर सका था।
सचिन ने 7 मैचों में 436 गेंदों का सामना करते हुए 53.42 की औसत से 374 रन बनाने का कारनामा किया था। इस सीरीज में सचिन ने 99 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 4 अर्द्धशतक जड़े थे। फाइनल मैच में तो पूरी टीम ही बहुत कम स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी, जिसमें तेंदुलकर के 30 रन शामिल थे।
4. अजिंक्य रहाणे (436 गेंद)
India ने 2017 में 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था। यह सीरीज अजिंक्य रहाणे की शानदार बैंटिंग के लिए हमेशा याद की जाती है। आपको बता दें कि रहाणे ने सीरीज के 5 मैचों में 436 गेंदों का सामना किया था।
भारतीय टीम के मध्यक्रम के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 पारियों में 67.20 की औसत और 77.06 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाये हैं। जिसमें 1 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल थे। सीरीज के अंतिम मैच में अजिंक्य ने 51 गेंदों में 39 रन बनाए थे।
5. रोहित शर्मा (434 गेंद)
भारत की टीम ने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। वनडे में भारत को 4-1 की हार मिली थी जबकि टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस दौरान पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला था.
रोहित शर्मा ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में कुल 434 गेंदों का सामना किया था और 110.25 की अद्भुत औसत से 441 रन बनाने का कारनामा भी किया था। इस दौरान रोहित ने नाबाद 171 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 2 शतक और एक अर्द्धशतक लगाया था।