आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के ये हैं 5 बेस्ट ऑलराउंडर, भारत के 2 खिलाड़ी का है दबदबा

author-image
पाकस
New Update
किस देश के फैंस कहां देख सकते हैं WTC फाइनल मुकाबला, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को परास्त कर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. अब उसका सामना 18 जून से 23 जून तक न्यूजीलैंड से लॉर्ड्स के मैदान पर होगा. दोनों ही टीमें अब एक दूसरे से वर्चस्व की जंग लड़ेंगे. वैसे सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर के इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है. लेकिन, आज हम बात करेंगे इस चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने वाले आलराउंडर खिलाड़ियों की.

इन पांच आलराउंडर खिलाड़ियों ने ICC Test Championship में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

1.  बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

Ben Stokes

सबसे पहला नाम है इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का. जिन्होंने ICC Test Championship में 17 मैचों में 32 पारियां खेली हैं और 46 की औसत से 1334 रन बनाए हैं. इस दौरान बेन के बल्ले से 6 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं. आपको बता दें कि भारत जब इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेल रहा था तब बेन स्टोक्स ने कई बार अपने खेल के दम पर भारतीय टीम की सांसें रोक दी थीं. बेन ने इन मैचों में 3.28 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं. सभी टीमों में सबसे बेहतर हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ही हैं.

2. जेसन होल्डर (Jason Holder)

Jason Holder icc

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर ने भी टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC Test Championship) के कई मैचों में अपनी टीम को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने चैम्पियनशिप में 18 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ कुल 459 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 32.78 का है. यही नहीं होल्डर ने चैम्पियनशिप में तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करते हुए 2.33 की इकॉनमी से 25 विकेट लेकर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है.

3. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

Ravichandran Ashwin

वैसे तो रविचंद्रन अश्विन मुख्य रूप से एक ऑफ स्पिनर हैं, लेकिन इस ICC Test Championship में उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन किया है. अश्विन चैम्पियनशिप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में 2.66 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं. यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाकर टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी. उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही भारतीय टीम ने लीड लेकर इंग्लैंड को मात दी थी और इसी सीरीज में अश्विन ने अपने 400 विकेट भी पूरे किए.

4. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja

वर्तमान में भारतीय टीम के सबसे उम्दा आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में जौहर ना दिखाया हो. लेकिन, ICC Test Championship में उन्होंने भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई है. इस चैम्पियनशिप में इन्होंने सिर्फ 10 मैच खेले, लेकिन इतने कम मैचों में ही उन्होंने 5 अर्धशतकों की मदद से 469 रन बनाए हैं. यही नहीं इतने ही मैचों में जड्डू भाई ने 2.90 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम कर टीम को खुश होने का मौका दिया है.

5. काइल जैमिसन (Kyle Jamieson)

 Kyle Jamieson

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी टेस्ट चैम्पियनशिप में बेहतरीन गेंदबाजी हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया है. जैमिसन ने छह मैच खेले और 2.38 की इकॉनमी से 36 विकेट झटक लिए. वैसे तो वो मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज ही हैं. लेकिन, इस ICC Test Championship में उन्होंने बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाए हुए 6 मैचों में ही 56.60 की औसत के साथ 226 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक नाबाद अर्धशतक भी दर्ज है. आपको बता दें कि उनकी इसी हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

बेन स्टोक्स रविचंद्रन अश्विन रविन्द्र जडेजा जेसन होल्डर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021