टी20 विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड का टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है. कोलकाता में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली फुलटाइम टी20 सीरीज थी. इस श्रृंखला में विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को रेस्ट दिया गया था. इसके बाद भी भारत कीवी टीम को शिकस्त देने में कामयाब रहा. खेल के हर विभाग में भारतीयों का बोलबाला रहा. इस लिस्ट में हम Team India के उन्हीं 5 हीरो की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया.
बिना छुट्टी के संभाली जिम्मेदारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी खास छाप छोड़ी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 2 दिन बाद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला. पिछले 6 महीने से वो लगातार क्रिकेट में एक्टिव हैं और छुट्टी लेने का उनके पास मौका भी था. लेकिन, उन्होंने इस सीरीज में उतरने का फैसला किया. दिलचस्प बात तो ये रही कि उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ अपना 100 फीसदी दिया और 3 मैच में सबसे ज्यादा 159 रन बनाए. उन्होंने पहले रांची और फिर कोलकाता टी20 में अर्धशतकीय पारी खेली. इस सीरीज में उनके बल्ले से 11 चौके और 10 छक्के निकले.
कप्तानी में भी रोहित हिट रहे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में अपनी कप्तानी से हर किसी का दिल जीत लिया. वो चाहे टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 का चयन करना हो या फिर गेंदबाजी में बदलाव करना रहा हो. हर पैमाने पर रोहित खरे उतरे. मैदान में भी उनका अंदाज बिल्कुल शांत रहा. रांची में दूसरा मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली थी. इस मुकाबले के बाद कप्तान के कहा था कि बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस वजह मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहता है. मेरे लिए उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देना जरूरी था. यह युवा टीम है जिसमें से काफी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. रोहित ने इस सीरीज में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका दिया और दोनों ही खिलाड़ियों से जिस तरह की उम्मीद थी उन्होंने उसी तरह का प्रदर्शन किया.
हर्षल पटेल
इस सीरीज के जीत के दूसरे बड़े हीरो हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी रहे. उन्होंने इसी सीरीज से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. लेकिन, उन्होंने जिस तरह से सीरीज में गेंदबाजी की उसे देखकर लगा नहीं कि वो अपनी डेब्यू मैच खेल रहे हैं. उन्हें रांची में हुए दूसरे टी20 मैच में पदार्पण करने का मौका दिया था. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन दिए थे और 2 विकेट हासिल किए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने कोलकाता में भी किया. 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हर्षल ने 11 गेंद में 18 रन की शानदार पारी भी खेली थी.
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों लगातार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. उन्होंने 2 मैच में 40 की औसत से 80 रन बनाए. राहुल ने रांची में हुए दूसरे टी20 में 49 गेंद में 65 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इस मुकाबले में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे. ये 5वां मौका था जब इन दोनों बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतकीय साझेदारी की थी. उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी.
अक्षर पटेल
इस लिस्ट में भला अक्षर पटेल (Axar Patel) को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को टी20 सीरीज में भी साबित कर दिया है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में टीम शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने 16.50 की औसत से 3 मैच में 4 विकेट झटके. उन्होंने इस श्रृंखला में 6 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए और सीरीज में हर 16 गेंद पर विकेट भी लिए.
आर अश्विन
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) का आता है. जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के अच्छे फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखा. टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच को छोड़ दिया जाए तो 3 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अश्विन ने 6 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के 2 मैच में खेलते हुए उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी. महज 5.25 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए अश्विन ने कुल 3 विकेट हासिल किए थे.