IPL 2022: अब तक के 5 खिलाड़ी जो सिर्फ एक मैच के रहे हीरो, 2 खिलाड़ी अब प्लेइंग 11 से चल रहे हैं बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
In IPL 2022, these 5 players were the heroes of only one match

IPL 2022 (IPL 2022) का कारवां धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है और कई प्लेयर शुरूआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस साल की लीग के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं और सभी टीमों ने जीत के लिए हर तरह के हथकंडे आजमा कर देख लिए हैं. इस सीजन हर मैच में एक प्लेयर मैच का विनर बनकर सामने आ रहा है. अपने प्रदर्शन के दम पर हर मैच में कोई ना कोई खिलाड़ी दर्शकों का दिल को जीतकर जा रहा है.

इस सीजन कई प्लेयर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने एक ही मैच में अपनी धुंआधार पारी से लोगों का दिल जीत लिया और अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इन खिलाड़ियों की ये पारी बेहद खास रही जिन्होंने प्रशंसकों के दिल पर ऐसी छाप छोड़ी है जिसे भुला पाना इतना आसान नहीं है.

हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक मैच के हीरो रहे और इसके बाद उनका बल्ला शांत ही रहा है....

1. पैट कमिंस

Pat Cummins

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हुई थी. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. सीजन के इस 14वें मैच में एक समय पर लगा कि मुंबई जीत का खाता खोलने के करीब है. लेकिन, पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस मुकाबले का पूरा रूख ही पलटकर रख दिया था.

उन्होंने इस मैच में महज 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की आतिशी पारी खेलते हुए कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताया था. पैट कमिंस ने इस मैच में अपनी टीम को जीत तो दिलाई ही थी इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया था. उनकी ये पारी काफी ज्यादा चर्चाओं में थी. हालांकि इसके बाद फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से वो प्लेइंग इलेवन से लगातार बाहर चल रहे हैं.

2. ओडियन स्मिथ

Odean Smith

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) का नाम आता है. उन्होंने इस सीजन में 28 मार्च को खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद स्मिथ लगातार चर्चाओं में बने हुए थे. यह आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन का तीसरा मुकाबला था. जिसमें पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

इस हाईवोल्टेज मैच में दोनों ही टीमें अपने 15वें सीजन का पहला मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने इस मैच में महज 8 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उनका साथ शाहरूख खान ने दिया था. हालांकि इस मैच में 25 रन मैच जिताऊ पारी खेलकर चर्चाओं में ओडियन स्मिथ बाकी मैचों में फ्लॉप रहे. इसलिए पिछले कुछ मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन से लगातार वो चल रहे हैं.

3. आयुष बडोनी

Ayush Badoni

8 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के जीत के हीरो आयुष बडोनी (Ayush Badoni) रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली थी. लेकिन, अंत में महज 3 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था. इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने एक गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए टीम को ये रोमांचक जीत दिलाई थी.

इस मैच से पहले भी उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया था और ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन, इस मुकाबले में लखनऊ के हाथों हार लगी थी. हालांकि बडोनी लाइमलाइट में आ चुके थे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के पलड़े में जाते हुए मैच के पक्ष को उन्होंने अपने पलड़े में झुका लिया था. आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 1 चौरा और छक्का जड़ते हुए उन्होंने एलएसजी को जीत दिलाई थी. हालांकि इसके बाद बाकी मैचों में लय से भटके हुए नजर आए.

4. एमएस धोनी

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 22 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेलकर चर्चाओ में आए थे. इस मैच में उन्होंने अपनी फिनिशंग टच से सीएसके के हाथ से निकले मैच में जीत दिलाई था. उनका पुराना अंदाज फैंस के दिल में घर कर गया. इस सीजन उनका बल्ला बाकी मैचों में भी गरजा.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indins) के खिलाफ धोनी ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाने का कारनामा किया था. 40 साल की उम्र में भी उनका वही पुराना अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया था और इस जीत के हीरो माही बने थे.

आखिरी ओवर की छठी गेंद पर जीत के लिए चेन्नई को 4 रन चाहिए था और हालात ऐसे थे कि कुछ भी हो सकता था. लेकिन, आखिर में माही ने वो कर दिखाया और उन्होंने चौका जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई थी. बता दें कि इस मुकाबले में माही बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे औऱ जड्डू कप्तान की भूमिका निभा रहे थे.

5. राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia

IPL 2022 में अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताने की अगर कोई खिलाड़ी काबिलियत रखता है तो उसमें राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का भी नाम आता है. उन्होंने 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर का शानदार रोल निभाया है. लेकिन, अगर जीत की बात आए तो इस साल उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक मुकाबले में अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टाइटन्स को जबरदस्त जीत दिलाई थी.

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच को कोई भी नहीं भूल सका है. इस रोमांचक मैच में जीत के लिए टाइटन्स को आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के चाहिए थे और इस अनहोनी को होनी में तब्दील तेवतिया ने किया था. इस मैच में उन्होंने आखिरी 2 गेंदों में 2 सिक्स लगाकर गुजरात के नाम जीत की थी. उनकीइस करिश्माई बल्लेबाजी ने उन्हें जीत का हीरो बना दिया था.

MS Dhoni pat cummins ayush badoni Rahul Tewatia Odean Smith