हम सभी जानते हैं कि Cricket के सबसे बड़े खिलाड़ी कौन हैं। वैसे तो सभी प्रशंसकों के कई मत हैं, क्योंकि हर सभी को अलग-अलग खिलाड़ी पसंद हैं। लेकिन, एक बात तो सभी मानते हैं कि क्रिकेट के भगवान सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं। जी हां सचिन तेंदुलकर को देखकर ही आज की आयुवर्ग के लोगों ने क्रिकेट देखना और खेलना सीखा था।
शतक तो कई खिलाड़ियों ने लगाया है, लेकिन शतकों का शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही जमाया है। उनके बाद बहुत तेजी से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी भाग रहे हैं। इसी दौड़ को देखते हुए आज वनडे क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की बात करते हैं कि उन्होंने सिर्फ शतक के साथ ही कितने रन बनाए हैं और इस दौरान उनक औसत कितने का रहा।
इन 5 दिग्गज Cricketers के शतक से बने रन इस प्रकार हैं
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े Cricketer निर्विवाद रूप से सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने अपने बल्ले से ना तो किसी देश को छोड़ा और ना ही किसी गेंदबाज को ही बख्शा। 16 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन तेंदुलकर ने वैसे तो संन्यास ले लिया है, लेकिन संन्यास से कुछ वर्षों पहले से ही दुनियाभर के गेंदबाज उन्हें गेंद फेंकने में खुद को खुशनसीब समझते थे।
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जड़े हैं। यही नहीं वो पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 200 रन बनाए थे। वैसे आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। मजेदार बात यह है कि सचिन के सिर्फ सभी शतकों को ही जोड़ा जाए तो उन्होंने 99.90 की स्ट्राइक रेट और 180.05 की शानदार औसत से 6122 रन बनाए हैं।
2. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और मौजूदा दौर में Cricket के सबसे अच्छे बल्लेबाज विराट कोहली को एकदिवसीय मैचों के सबसे अच्छे फिनिशर्स में गिना जाता है। सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ सकता है तो वो कोहली ही हैं, जिनके खाते में 254 मैचों में 43 शतक दर्ज हो चुके हैं। यही नहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 183 का है, जो उन्होंने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
रिकॉर्डधारी बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 4 बार 150+ का स्कोर बनाया है। वो भी चार अलग-अलग टीमों के खिलाफ। विराट कोहली के सभी 43 शतकों को अगर जोड़ा जाए तो उनका कुल योग 5195 बैठेगा। इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 109.34 का और बल्लेबाजी औसत 185.53 का रहा।
3. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रिकी पोंटिंग ने तीन बार अपनी कप्तानी में विश्व कप जितवाया है। भारत के खिलाफ 2003 विश्वकप के फाइनल मैच में खेली गई नाबाद 140 रन की पारी को तो कोई भूल नहीं सकता। पोंटिंग ने इसके अलावा 2 और बार 140 का स्कोर बनाया है।
वैसे आपको बता दें कि 2006 में रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रन की पारी भी खेली थी। जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। पोंटिंग ने वनडे Cricket में कुल 30 शतक लगे हैं। जिनको जोड़ने पर उनके करियर के 3524 रन बनते हैं। आपको बता दें कि इस धाकड़ बल्लेबाज ने ये सभी रन 160.18 की औसत और 99.94 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।
4. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट के दौर में T20 Cricket की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया था। जयसूर्या सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि अच्छे गेंदबाज भी थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 28 शतक जड़े थे। जिनमें कुल चार बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
आपको बता दें कि सनथ जयसूर्या का वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 189 है, जो उन्होंने 2000 में भारत के खिलाफ बनाए थे। इस खिलाड़ी के सभी 28 शतकों का कुल योग 3434 रन होता है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ये सभी रन 149.30 की औसत और 113.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे।
5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
World Cricket के सबसे विध्वंसक सलामी बल्लेबाज और हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का तो हर आयुवर्ग के लोग दीवाने हैं। आलम तो यह भी है कि उनके आउट होने के बाद से लोग मैच देखना ही बंद कर देते हैं। रोहित के क्रीज पर मौजूद होने का मतलब है बड़े से बड़े स्कोर का बौना बन जाना। जी हां उन्होंने एकदिवसीय मैचों का सर्वोच्च स्कोर (264 रन) भी बहुत ही आसानी से बनाया है। जानकर हैरानी होगी कि इस खिलाड़ी का शतक बनाने के बाद बल्लेबाजी औसत 200 के पार पहुंच जाता है।
रोहित के विध्वंसक अंदाज का ही परिणाम है कि एकदिवसीय Cricket में उन्होंने सबसे ज्यादा (8 बार) 150+ का स्कोर बनाया है। यही नहीं 3 बार 200 से ज्यादा का स्कोर भी बनाया है। 227 मैचों में कुल 29 बार सैकड़ा जड़ चुके रोहित शर्मा लिस्ट के अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे नजर आते हैं जिन्होंने शतकों से ही 4039 रन बना दिए। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इन रनों के लिए सबसे ज्यादा 212.57 का औसत अपनाया था, यही नहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.66 का रहा।