Yusuf Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और 2007 टी 20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे यूसुफ पठान खिलाड़ी से राजनेता बन गए हैं. पठान ने लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को 85,000 से ज्यादा मतों से हराया है.
पठान की राजनीतिक पारी का ये पहला मैच था और पहले मैच में ही उन्होंने कांग्रेस के 5 बार के सांसद और बीती लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन को पटखनी दे दी. यूसुफ ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की है. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. उनके पहले भी कई क्रिकेटर सांसद बन चुके हैं. आईए हम भारत के 5 पूर्व क्रिकेटरों के बारे में आपको बताते हैं जो क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच पर हिट रहे और सांसद बने.
नवजोत सिंह सिद्धु
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद 2004 में राजनीति में एंट्री ली थी.
- 2004 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वे लोकसभा चुनाव जीते. 2004 से 2014 तक वे पंजाब की अमृतसर सीट से लोकसभा सांसद थे. 2016 में उन्हें भाजपा ने राज्यसभा भेजा.
- 2017 में वे कांग्रेस से जुड़ गए और विधानसभा चुनाव जीत कर राज्य में कांग्रेस की अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री बने. फिलहाल सिद्धु सक्रिय राजनीति से अलग हो चुके हैं और कमेंट्री की दुनिया में लौट आए हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भी सांसद रह चुके हैं.
- अजहरुद्दीन 2009 से 2014 तक कांग्रेस के टिकट पर उत्तरप्रेदश की मुरादाबाद सीट से लोकसभा सांसद रहे थे. 2014 में वे बंगाल की मुर्शिदाबाद सीट से चुनाव हार गए थे.
चेतन चौहान
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान (Chetan Chauhan) उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से 1991 से लेकर 1998 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद रहे थे.
- 16 अगस्त 2020 को उनका निधन कोविड की वजह से गुरुग्राम के एक अस्पताल में हो गया था. उस समय में वे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में खेल मंत्री थे.
कीर्ति आजाद
- 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद (Kirti Azad) का राजनीतिक करियर उनके क्रिकेट करियर से लंबा और सफल रहा है.
- 2024 लोकसभा चुनाव में भी वे तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की वर्धमान दुर्गापुर सीट से 1 लाख 39 हजार से अधिक मतों से बीजेपी के दिलीप घोष को हराकर सांसद बने हैं.
- कीर्ति आजाद भाजपा के टिकट पर 2009 से लेकर 2014 के बीच बिहार की दरभंगा सीट से लोकसभा सांसद रहे थे. 2019 में उन्होंने कांग्रेस और 2021 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की थी.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के बीच पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट, आपस में ही बुरी तरह भिड़े खिलाड़ी, बाबर आजम भी शामिल
गौतम गंभीर
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 2019 में दिल्ली की लोकसभा सीट पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीतकर सांसद बने थे.
- गंभीर ने क्रिकेट और कोचिंग पर ध्यान देने के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. रिपोर्टों के मुताबिक राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 19वीं रैंकिंग की टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुलेआम धमकी, बयान सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन