IPL 2023 में इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों ने अपने करियर में फूंकी जान, एक की 17 महीने के बाद हो गई टीम इंडिया में वापसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 में इन 5 खिलाड़ियों ने अपने करियर में फूंकी जान, एक की 17 महीने के बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

IPL 2023 का आधा सफर खत्म हो चुका है. साल 2023 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले हुए जिसका दर्शकों ने भी काफी लुत्फ उठाया. इस बार आईपीएल में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज़ भी कोहराम बरपा कर रहे हैं और अपना शानदार खेल दिखा रहे हैं. आमतौर पर आईपीएल  में बल्लेबाज़ अपने बल्ले से रन बनाते हुए दिखाई देते है लेकिन इस साल बल्लेबाज़ के अलावा गेंदबाज़ों ने भी शानदार खेल दिखाया है.

आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन पांच दमदार खिलाड़ी की, जो लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस के अलावा टीम को भी निराश कर रहे थे लेकिन आईपीएल शुरु होते ही इन खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में 5 खिलाड़ी शामिल है, जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कई खिलाड़ी तो अपने प्रदर्शन के दम पर WTC फाइनल में जगह भी बना चुके हैं.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. अपनी खराब प्रदर्शन की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. रहाणे इस बार अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं और लगभग हर मैच में रनों की बारिश कर रहे हैं. केकआर के खिलाफ खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंद में 71 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंद में 50 रन भी जड़ा था. अजिंक्य रहाणे की शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें WTC के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया. रहाणे 5 मैच में अबतक 209 रन बना चुके हैं.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर भी इस बार अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं. वेंकटेश का बल्ला भी इस बार बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक जड़ा था. अय्यर को केकेआर ने 8 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वेंकटेश अय्यर ने भी अपनी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और अबतक खेले गए 7 मैच में लगभग 36 की औसत से 254 रन बना चुके हैं. वेंकटेश अय्यर अबतक कुल 16 छक्के और 21 चौके भी जड़ चुके हैं. आगामी मैच में भी वह गेंदबाज़ों पर बरसने के लिए तैयार हैं.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

publive-image

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. अर्शदीप  ने अपने दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी लेकिन वह बड़े मंच पर खुद को प्रभावित नहीं कर सके. उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन आईपीएल 2023 शुरु होने के बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लेते हुए दिखाई दिए हैं.

साल 2023 में अर्शदीप सिंह ने अबतक कुल 7 मैच खेलते हुए 15.69 की औसत के साथ 13 विकेट चटकाए हैं.  इस दौरान उन्होंने 8.16 की इकॉनमी के साथ 204 रन खर्च किया है. अर्शदीप सिंह ने इस सीज़न एक मैच में 29 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए है जो उनका बेस्ट स्पेल रहा है.

मोहित शर्मा (Mohit Sharma)

publive-image

कभी पंजाब किंग्स और सीएसके जैसी टीम का हिस्सा रहे मोहित शर्मा इन दिनों हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के साथ खेल रहे हैं. मोहित शमी कई दिनों से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके ने उन्हें अपने खेमे का हिस्सा नही बनाया लेकिन गुजरात टाइटंस ने उनपर भरोसा जताते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

मोहित शर्मा भी इस बार अपनी किफायती गेंदबाज़ी से  टीम को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने आखिरी ओवर में 2 विकेट भी झटका था. अब तक आईपीएल के 3 मैच में खेलते हुए मोहित शर्मा ने अपनी किफायती गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और 4.67 की इकॉनमी के साथ 42 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

publive-image

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी आईपीएल शुरु होने से पहले अपनी तकनीक और आत्मविश्वास के साथ संघर्ष कर रहे थे लेकिन आईपीएल शुरु होने के बाद वह गज़ब की फॉर्म में दिख रहे थे. धवन अपनी चोट के कारण अब तक कुल 4 मुकाबले में अपना योगदान दिया है.

इस दौरान उन्होंने 116.50 की औसत के साथ 233 रन बनाए है. धवन का स्ट्राइक रेट अब तक 146.54 का रहा है. धवन अब तक 29 चौकै और 8 छक्के भी जड़ चुके हैं. शिखर धवन का बेस्ट स्कोर 99 नॉट आउट का रहा है. वहीं धवन आईपीएल में विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी हैं. पंजाब किंग्स के फैंस उनकी जल्द वापसी की दुआएं मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘वो 140kmph की रफ्तार से गेंद फेंक…’ ब्रेट ली ने पहचान ली अर्जुन तेंदुलकर की ताकत, सपोर्ट में दे डाला बड़ा बयान

shikhar dhawan ajinkya rahane Venkatesh iyer Arshdeep Singh Mohit Sharma IPL 2023