भारत-पाकिस्तान मैच की 5 भयंकर लड़ाइयां, जब हाथापाई पर उतारू हुए खिलाड़ी, जिससे मैच बना और रोमांचक
Published - 13 Sep 2025, 03:31 PM | Updated - 13 Sep 2025, 03:38 PM

Table of Contents
India vs Pakistan : इन दिनों भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के रिश्तों में काफी ज़्यादा तनाव बढ़ा हुआ है। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले और मई में भारत के ऑपरेश सिंदूर के बाद दोनों देशों में काफी दूरियां बढ़ गई हैं, जहां दोनों देशों ने तय किया की वह आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन भारतीय जनता के कड़े विरोध और सियासी विवाद के बाद दोनों देश 14 सितम्बर को आपस में एशिया कप 2025 का मुक़ाबला खेलने जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के बीच दर्शकों को रोमांच और कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद होती है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है, वह सिर्फ़ खेल तक सीमित नहीं रहता बल्कि मैदान पर रोमांच, तनाव और कभी-कभी खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिलती है।
इतिहास में कई ऐसे मौके रहे हैं जब दोनों टीमों के क्रिकेटर आपस में भिड़ गए और ये घटनाएं क्रिकेट प्रेमियों की यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई। आइए जानते हैं कुछ सबसे चर्चित झगड़ों के बारे में।
1. India vs Pakistan: किरण मोरे और जावेद मियांदाद (1992 विश्व कप)
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 1992 विश्व कप के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे देखकर हर कोई हैरान रह गया। भारत के विकेटकीपर किरण मोरे और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद के बीच बहस काफी सुर्खियों में रही थी।
सचिन तेंदुलकर की गेंद पर मोरे ने जोरदार अपील की जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद मियांदाद ने गुस्से में दोनों हाथों से बल्ला उठाकर "लंगूर" की तरह उछलते हुए मोरे का मज़ाक उड़ाया। इस हरकत ने माहौल गरमा दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
2. India vs Pakistan: वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल (1996 विश्व कप)
1996 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हुए मैच में आमिर सोहेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए चौके-छक्के लगाए। प्रसाद की गेंद पर चौका लगाने के बाद सोहेल ने इशारा किया कि अगली गेंद भी वहीं मारी जाएगी। लेकिन अगले ही डिलीवरी पर प्रसाद ने उन्हें बोल्ड कर दिया और उसी अंदाज़ में पवेलियन की राह दिखा दी। यह पल आज भी क्रिकेट फैन्स को रोमांचित कर देता है।
3. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी (2007 द्विपक्षीय सीरीज)
2007 में भारत-पाकिस्तान (India vss Pakistan) के बीच कानपुर में खेले गए वनडे मुक़ाबले में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच जमकर तकरार हुई। गंभीर ने जब अफरीदी की गेंद पर चौका जड़ा तो अफरीदी ने नाराज़गी जताई। इसके बाद रन लेते समय दोनों खिलाड़ियों की टक्कर हो गई। गंभीर को लगा कि अफरीदी ने जानबूझकर रास्ता रोका, जिससे बहस और बढ़ गई। स्थिति बिगड़ते देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
4. India vs Pakistan: गौतम गंभीर और कामरान अकमल (2010 एशिया कप)
2010 एशिया कप के दौरान भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने लगातार बेवजह अपील कर गौतम गंभीर को परेशान करने की कोशिश की। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गंभीर का धैर्य टूट गया और पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल के बीच तीखी बहस हो गई। मामला बढ़ते देख धोनी, अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामले को संभाला।
5. India vs Pakistan: शोएब अख्तर और हरभजन सिंह (2010 एशिया कप)
2010 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में गौतम गंभीर और कामरान अकमल की तीखी बहस के बाद हरभजन सिंह और शोएब अख्तर भी उलझते हुए दिखाई दिए। जब निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे हरभजन ने शोएब अख्तर को छक्का लगाया तब दोनों में थोड़ी नोक झोंक देखने को मिली उसके वाद खेल आगे बढ़ा। मैच रोमांचक स्थिति में था और भारत ने आखिरी ओवर में इस मैच को अपने नाम कर लिया।
आखिरी ओवर करने आये मोहम्मद आमिर की गेंद पर हरभजन जोरदार छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई तब हरभजन ने दहाड़े मरना शुरू किया उसके बाद शोएब अख्तर चीड़ गये और उन्हें देखकर कुछ ईशारा किया। यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हुआ।
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही टीम इंडिया से डरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अभिषेक शर्मा से कुटाई के आ रहे बुरे सपने
Tagged:
Pakistan Cricket Team Indian Criceket Team india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025