5 सबसे तेज अर्धशतक जो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए

author-image
पाकस
New Update
5 सबसे तेज अर्धशतक जो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए

Test क्रिकेट में हमेशा से ही धीमी बल्लेबाजी की जाती है। सभी बल्लेबाज हर एक गेंद को बहुत ही सोच समझ कर खेलते हैं। कोई भी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में आतिशी बल्लेबाजी के बारे में सोचता भी नहीं है। दुनिया ही नहीं भारत में भी बहुत कम ऐसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में आतिशी बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन, यह ऐसी बात है जो क्रिकेट के परिदृश्य को बिलकुल ही बदल देती है।

क्योंकि तेजी से बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन आसानी से बनाए जा सकते हैं। समय के साथ क्रिकेट में भी काफी बदलाव हो चुका है और कुछ खिलाड़ी तेजी से बल्लेबाजी भी करने लगे हैं। ऐसे में कुछ बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार अर्धशतक लगाए हैं। आज हम ऐसे ही कुछ भारतीय बल्लेबाजो के बारे में बताएंगे जिन्होंने यह कारनामा किया है।

इन पांच Test मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं तेज अर्धशतक

1. कपिल देव (1982)

kapil dev indian test

कपिल देव भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं । उन्होंने भारत के लिए कई अर्धशतक बनाए हैं जो बहुत ही अच्छे स्ट्राइक रेट से आए थे। बता दें कि कपिल देव ने 1982 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले Test में 33 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया था। यह आंकड़ा टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा चौथा सबसे तेज 50 रन है। यह दूसरी पारी में था जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब कपिल ने 55 गेंदों में 161 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बना दिए। उन्होंने पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए थे।

2. कपिल देव (1978)

kapil test

कपिल देव Test क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरी बार चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने कराची में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में केवल 33 गेंदों में तेजतर्रार अर्धशतक बनाया और भारत को एक पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर स्कोर तक पहुंचा दिया था। कपिल ने 48 गेंदों में 122.91 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए, उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन, पाकिस्तान ने चौथी पारी में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से यह टेस्ट जीत लिया।

3. वीरेन्द्र सहवाग (2008)

sehwag

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग तेजी से रन बनाने के लिए ही जाने जाते थे। अपने समय के वो सबसे आक्रामक भारतीय बल्लेबाज थे।अपने फुटवर्क के साथ वो शानदार तरीके से तालमेल बैठाते हुए हाथ व आंख के समन्वय के साथ तेजी से रन बनाते थे। सहवाग ने अपनी इसी शैली के साथ 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ Test में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 32 गेंदों में शानदार अर्धशतक बनाया था। चेन्नई में चौथी पारी में भारत के लिए 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सहवाग ने 68 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, उनकी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

4. शार्दुल ठाकुर (2021)

shardul test

टीम इंडिया के वर्तमान आलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने हाल में ही इस लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने ओवल Test में भारत की पहली पारी के दौरान जबर्दस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने भारत के गिरते हुए विकेटों के बीच 36 गेंदों में ही 57 रन की तेज पारी खेली और सुनिश्चित किया कि भारत एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सके। ठाकुर का 31 गेंदों में अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है,  उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

5. कपिल देव (1983)

kapil dev lords

यह आश्चर्य की बात नहीं है कि महान कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। 1983 के विश्वकप विजेता कप्तान ने सिर्फ 30 गेंदों पर शानदार अर्धशतक बनाया और 137 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में 73 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की। उनकी जोरदार पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल था। इस सीरीज में पाकिस्तान ने कराची में दूसरे टेस्ट में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और एक पारी और 86 रन से Test जीतकर श्रृंखला में भी 1-0 की बढ़त बना ली थी।

वीरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम शार्दुल ठाकुर कपिल देव टेस्ट क्रिकेट