5 गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में कभी नहीं डाली नो बॉल, एक भारतीय का नाम शामिल
Published - 16 May 2020, 08:31 AM

Table of Contents
क्रिकेट का हर खिलाड़ी जानता है कि एक नो बॉल की कीमत क्या होती है. क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद नो बॉल पर फ्री हिट मिलने लगी है, जिस पर बल्लेबाज छक्का तक मार सकता है. इसके अलावा आउट हुए किसी बल्लेबाज को जीवनदान भी मिल सकता है.
नो बॉल का मैच के परिणाम पर काफी असर पड़ता है. शायद इसीलिए गेंदबाजों को प्रैक्टिस सेशन में लाइन से एक कदम पीछे से बॉलिंग करने की सलाह दी जाती है. खैर क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो विश्व के कुछ ऐसे दिग्गज गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. हम बात करेंगे ऐसे ही 5 गेंदबाजों की. जिसमे भारत के भी महान खिलाड़ी शामिल हैं.
आइये डालते है, एक नजर ऐसे ही पांच गेंदबाजों के नाम पर :
5. लांस गिब्स
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लांस गिब्स का नाम इस सूची में शुमार है. विंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकटो का ढेर लगाने वाले लांस गिब्स ने अपने पूरे करियर के दौरान एक भी नो बॉल नहीं डाली.
लांस गिब्स ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टेस्ट औत तीन एकदिवसीय मुकाबलें खेले और इस दौरान 309 टेस्ट तथा दो वनडे विकेट लेने में सफल रहे. लांस गिब्स ने अपने टेस्ट करियर में कुल 27115 गेंद फेंकी और वनडे में 156 लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी नो बॉल नहीं डाली.
टेस्ट क्रिकेट में लांस गिब्स का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 8/38 और एकदिवसीय में 1/12 का रहा. वेस्टइंडीज के लिए गिब्स ने करीब करीब 16 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
4 . डेनिस लिली
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ऑस्ट्रेलिया दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेनिस लिली का इस खेल की दुनिया में बहुत बड़ा और ऊँचा कद रहा है. डेनिस लिली ने सालों तक क्रिकेट की खूब सेवा की.
डेनिस लिली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैचों में 23.92 की औसत के साथ 355 और 63 एकदिवसीय मुकाबलों में 20.82 की औसत के साथ 103 विकेट अपने नाम किये.
सबसे बड़ी बात तो यह रही कि इस दौरान वह एक भी नो बॉल डालने में कामयाब नहीं हुए. टेस्ट में लिली ने जहां 18467 गेंद डाली तो वनडे में उन्होंने 3593 गेंदे डाली है. वाकई में यह अपने आप में एक विशाल कीर्तिमान है.
3 . इमरान खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज ऑल राउंडर रहे इमरान खान का नाम भी इस लाजवाब लिस्ट में शुमार हैं. इमरान खान भी उन गेंदबाजों में एक रहे, जिन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान एक भी नो बॉल नहीं डाली.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके खाते में 22.81 की औसत से 362 टेस्ट और 26.61 की औसत से 182 वनडे विकेट आई.
इमरान खान ने अपने पूरे करियर में 19458 टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट में 7461 गेंदे डाली और एक बार भी उनका पैर सीमा रेखा के बाहर नहीं गया.
2 . इयान बोथम
इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑल राउंडर खिलाड़ियों में शुमार इयान बोथम का नाम भी इस सूची में शामिल है. इयान बोथम भी उन गेंदबाजों में से एक रहे, जिन्होंने एक बार भी नो बॉल नाह फेंकी.
इंग्लैंड के लिए इयान बोथम ने 102 टेस्ट मैचों में 28.40 की औसत के साथ 383 और 116 एकदिवसीय मुकाबलों में 28.54 की औसत के साथ 145 विकेट अपने नाम किये. आज भी सर इयान बोथम की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की जाती हैं.
सर इयान बोथम ने अपने खेले 102 टेस्ट मैचों में 21815 और 116 वनडे मुकाबलों में 6271 गेंद डाली. आप सभी को बता दे, कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इनकी अगुवाई में ही सन 1992 का विश्व कप फाइनल खेला था.
1 . कपिल देव
इस अनोखी लिस्ट में सबसे अंतिम नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान ऑल राउंडर कपिल देव का आता हैं. भारत के सबसे पहले विश्व कप विजय कप्तान ने भी अपने पूरे करियर में नो बॉल गेंद डालने की गुस्ताखी नहीं की.
दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज और चंदिगढ एक्सप्रेस के नाम से लोकप्रिय कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 एकदिवसीय मुकाबलों में शिरकत की और इस दौरान उनके खाते में 29.64 की औसत के साथ 434 टेस्ट और 27.45 की औसत के साथ 253 वनडे विकेट आये.
टेस्ट में जहां कपिल ने 27740 गेंद डाली तो वनडे में उन्होंने 11202 गेंदे फेंकी. सन 1983 में कपिल देव की अगुवाई में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा विश्व कप जीता था.