5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका

Table of Contents
कोरोना वायरस के कारण इस साल आईपीएल 2020 का आयोजन भारत से बाहर यूएई में आयोजित कराया जा रहा है. इस बार भी हर साल की तरह आईपीएल में विश्व क्रिकेट से कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा ही नही गया.
क्योंकि आईपीएल में खेलने का सपना रखने वाले खिलाड़ियों के लिए कई बार खेलना मुमकिन नहीं होता. शायद आईपीएल को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भी इसलिए ही कहा जाता है. क्योंकि इसमें दुनिया के धाकड़ खिलाड़ी आते हैं, पर कई दिग्गजों को मौका भी नहीं मिलता.
कई खिलाड़ी आए और अपने खेल से दर्शकों का दिल जीता. कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों के साथ यह टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा. कई खिलाड़ी खेल पाएँगे और कुछ ऐसे होंगे जिन्हें इस लीग में खेलने के मौके नहीं मिलेंगे. इस आर्टिकल में विश्व क्रिकेट के 5 दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है. जिन्होंने विश्व क्रिकेट में तो कमल किया. लेकिन आईपीएल में उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला.
5. स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के लिए हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा प्राप्त किया किया है. ब्रॉड इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड हर भारतीय की जुबान तब आये थे जब युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में विश्व टी20 टूर्नामेंट में उनके एक ओवर में 6 छक्के मारे. वह ब्रॉड के करियर की शुरुआत थी, लेकिन तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उन्होंने इंग्लैंड के लिए 56 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और 7 इकोनोमिक दर से 65 विकेट लिए हैं. इंग्लिश गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 और 2012 के आईपीएल सीजन के लिए खरीदा था, लेकिन वह चोटिल के मद्देनजर दोनों मौकों पर टूर्नामेंट से हट गए और फ्रैंचाइज़ी के लिए एक भी मैच नहीं खेला.
इसी कारण उन्हें आईपीएल में अभी तक एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि पिछले छह सालों में उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 नहीं खेला है लेकिन दिग्गज नाम होने के बाद भी उन्हें आईपीएल में कभी खेलने का मौका नहीं मिला.
4. महमुदुल्लाह रियाद
हमारी इस लिस्ट में चौथा नाम है बांग्लादेश के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी महमुदुल्लाह रियाद का. महमुदुल्लाह पिछले एक दशक में बांग्लादेश के लिए सबसे लगातार खिलाड़ियों में से एक रहा है. वर्तमान में वह टी20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में है.
परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने और सही समय पर महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बनाती है. महमुदुल्लाह ने 87 अन्तराष्ट्रीय टी20 मैचों में 24.18 की औसत और 122.81 की स्ट्राइक रेट से 1475 रन बनायें हैं इसके आलावा उन्होंने 31 विकेट भी हासिल की हैं लेकिन उन्हें कभी आईपीएल में मौका नहीं मिला हैं.
3. तमीम इकबाल
हाल के दिनों में बांग्लादेश क्रिकेट के उदय के पीछे तमीम इकबाल की बल्लेबाजी सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक रही है. 2007 में अपने पदार्पण के बाद से ही बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को बार-बार साबित किया है. तमीम ने दुनिया भर के अधिकांश स्थानीय लीग में मुख्य बल्लेबाजों में से एक के रूप में खेला है.
तमीम इकबाल मौजूदा समय में बांग्लादेश के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक हैं. तीनों प्रारूप में उन्होंने शतक लगाए हैं लेकिन आईपीएल में खेलने का मौका उन्हें अभी तक नहीं मिला है.हालाँकि इस बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज को पहले की एक फ्रेंचाइज़ी पुणे वारियर्स इंडिया ने चुना था लेकिन टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका कभी नहीं मिला.
जिस समय उन्हें आईपीएल में चुना गया था, उस दौरान तमीम एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज तो थे तथा कंसिस्टेंट प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमीम इकबाल ने 78 मैचों में 1700 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम एक टी20 शतक भी है. तीनों प्रारूप को मिलाकर उन्होंने 13 हजार से ज्यादा रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक बनाए हैं.
2. जो रूट
इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान और विश्व क्रिकेट में इस वक्त के फेब 4 माने जाने वाले जो रूट आईपीएल में नहीं खेल पाए. उनके अलावा फेब 4 के विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन आईपीएल में खेलते हैं. इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने साल 2018 में पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम पेश किया था. लेकिन उनको लेकर किसी टीम के मालिक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
जो रूट घरेलू सर्किट में यॉर्कशायर के लिए खेलते हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद वो आईपीएल के किसी भी सीज़न में शामिल नहीं हो पाए. 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 126.31 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए थे, उनका सर्वाधिक स्कोर 90 है.
चूंकि रूट फ़िलहाल इंग्लिश टीम में कप्तान की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं. इसके बावजूद हर बार की आईपीएल नीलामी में किसी ने उन पर दांव नहीं लगाया. इसका सबसे बड़ा कारण उनकी टेस्ट बल्लेबाज के रूप में एक विशेष छवि का होना भी रहा है.
1. दिनेश चंडीमल
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद यदि किन्ही 2-3 खिलाड़ियों पर श्रीलंका की टीम निर्भर करती थी तो उनमे दिनेश चंडीमल का भी नाम था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत शानदार प्रदर्शन किया और जल्द ही टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए.
श्रीलंका के लिए 54 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और 800 रन बनाए हैं. उन्होंने तीनों प्रारूपों में श्रीलंका की कप्तानी भी की है. 2013 में चंडीमल को आईपीएल टीम में से एक से संपर्क किया गया था. ताकि टूर्नामेंट में चोटिल होने वाले खिलाड़ी को बदला जा सके. हालांकि,चंडीमल ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें प्लेइंग 11 में ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे.
उन्होंने इसके बजाय घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. चंडीमल का नाम आईपीएल नीलामी में कई बार देखने को मिला हैं. लेकिन उन्हें कोई खरीददार अभी तक नहीं मिला हैं.