इन 5 मशहूर क्रिकेटरों ने 2 बार रचाई शादी, एक ने तो 66 की उम्र में लिए सात फेरे

author-image
Rahil Sayed
New Update
5 Cricketers who got married twice

Cricket: भारत देश में क्रिकेटरों (Cricketers) का जीवन हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता है. उनकी लव लाइफ, उनके जीवन में हो रहे विवाद और उनकी सोशल लाइफ में फैंस ज़्यादा रुचि दिखाते हैं. आज के दौर में फैंस को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि खिलाड़ी मैदान पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. उनकी दिलचस्पी इस बात में ज़्यादा है कि उनके लाइफ में इस वक्त क्या चल रहा है.

अक्सर किसी के भी द्वारा 2 शादियां करने का मामला जरूर खबर का विषय नहीं बनती. लेकिन जब कोई क्रिकेटर या फ़िल्मी सितारे ऐसा काम करते हैं तो वह सुर्ख़ियों में आजाते हैं. क्रिकेट जगत (Cricket World) में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो से ज़्यादा बार शादी कर चुके हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होनें 2 या उससे अधिक बार शादी रचा रखी है.

1) इमरान खान

Imran Khan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जिन्होनें 2 से अधिक शादियां रचाई है. इमरान अब तक 3 बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली दो पत्नियां तकरीबन 21 साल उनसें छोटी थी.

68 वर्षीय इमरान खान ने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी. जोकि एक ब्रिटिश सोशल वर्कर थी. यह शादी लगभग 9 साल चली थी. इसके बाद खान ने एक पत्रकार रेहम खान के साथ अपनी दूसरी शादी रचाई. जोकि सिर्फ 9 महीने चल पाई. वहीं तीसरी शादी पूर्व ऑलराउंडर ने आध्यात्मिक गुरु (Spritual Master) बुशरा मेनका से की थी. बता दें कि कुछ साल पहले इस बात की खबरे तेज़ हुई थी कि वह दोनों भी अलग हो गए हैं. वहीं बुशरा ने इमरान खान पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था.

2) दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik-Dipika Pallikal

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने भी 2 बार शादी की है. दरअसल, पहले दिनेश कार्तिक ने शादी निकिता वंजारा के साथ की थी. जो उनकी बचपन से मित्र थी. ग़ौरतलब है कि निकिता और भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricket Team's Player) मुरली विजय के प्रेम संबंध बन गए. जब इस बात का खुलासा हुआ तो कार्तिक और निकिता का तलाक हो गया.वहीं इसके बाद कार्तिक ने स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लाकल से 2015 में शादी कर ली. दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज़्यादा खुश हैं.

3) ब्रेट ली

Brett Lee Wife- Lana Anderson

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज़ तर्रार गेंदबाज़ ब्रेट ली को क्रिकेट के इतिहास का सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने दौर में अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों की खटिया खड़ी की है.

हालांकि ब्रेट ली भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होनें 2 शादिया की हैं. ली ने पहली शादी एलिज़ाबेथ लिज़ से साल 2006 में की थी. दोनों का एक बेटा भी है. ग़ौरतलब है कि यह शादी ज़्यादा लंबे समय तक नहीं चली और दोनों का 2009 में तलाक हो गया. इसके बाद 44 वर्षीय क्रिकेटर ने 2014 में लाना एंडरसन से शादी रचाई. दोनों की अब एक हेलेना नाम की एक बेटी भी है.

4) शोएब मलिक

Shoaib Malik-Sania Mirza

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से शादी करने से पहले साल 2002 में आयशा सिद्दीकी नाम की एक लड़की से शादी की थी. लेकिन चीज़ें ठीक नहीं चलने की वजह से दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया.

तलाक होने के फ़ौरन बाद ही शोएब ने 12 अप्रैल 2010 में सानिया मिर्ज़ा से शादी कर ली. इन दोनों की शादी पर काफी ज़्यादा बवाल उठा था. क्योंकि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन एक दूसरे के प्रति दोनों में काफी ज़्यादा प्यार था. जिसके चलते अब तक सानिया और शोएब का रिश्ता कायम है. दोनों का एक छोटा बेटा भी है. जिसका नाम इज़हान मिर्ज़ा मलिक है.

5) अरुण लाल

Arun Lal-cricket

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल का नाम भी दो या उससे अधिक शादी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार है. अरुण ने अपनी पहली शादी रीना नाम की एक लड़की से की थी. जिनसे कुछ समय पहले वह अलग हो गए. हालांकि रीना काफी ज़्यादा बीमार हैं. जिसके चलते अरुण उनका ध्यान रखने के लिए उनके साथ ही रहते हैं.

वहीं 66 वर्ष की उम्र में अरुण ने अपनी काफी पुरानी दोस्त बुलबुल साहा से दूसरी शादी कोलकाता में की. एक रिपोर्ट के अनुसार अरुण ने दूसरी शादी के लिए अपनी पहली पत्नी रीना की इजाज़त ली थी. इतना ही नहीं बल्कि कुछ ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी कि वह अपनी दूसरी शादी के बाद भी रीना का पूरा ध्यान रखेंगे.

यह भी पढ़े: ‘क्या वो कप्तानी करने के लिए फिट है..’ बुरे फंसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, फिटनेस पर कपिल देव ने दागे सवाल

Dinesh Karthik brett lee shoaib malik Imran khan Arun Lal