5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 के दौरान अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं कर सके प्रदर्शन

Published - 17 Nov 2020, 01:14 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ। जहां मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस साल फाइनल जीता और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आईपीएल के हर सीजन की तरह आईपीएल 2020 के दौरान भी ऐसा देखने को मिला कि कई क्रिकेटर खराब प्रदर्शन किए वहीं कई युवा क्रिकेटर धमाल मचाते नजर आए।

हालांकि इस साल सबसे हैरानी की बात यह हुई की इस सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ी खराब प्रदर्शन किए। जिससे उम्मीदें काफी ज्यादा थी। इसी क्रम में हम बात करेंगे पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनसे आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। लेकिन जितनी उम्मीद उनसे लगाई गई थी जितनी उनकी क्षमता है वैसा प्रदर्शन उनसे देखने को नहीं मिला।

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एवं स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जो कि अपने दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। उनसे आईपीएल के इस सीजन उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, जैसा प्रदर्शन करने के लिए वह जाने जाते है। महेंद्र सिंह धोनी के खराब प्रदर्शन करने का खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भी भुगतना पड़ा जिसकी वजह से टीम पहली बार ऐसा हुआ कि प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी।

अगर धोनी के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो धोनी ज्यादातर मैचों में रन बनाने से जूझते नजर आए। धोनी ने इस सीजन कुल 14 मैच खेले, जिसमें 12 पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 की औसत से 200 रन बनाए। धोनी स्ट्राइक रेट की बात करें तो 116.27 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए। धोनी का ऐसा प्रदर्शन उनके आंकड़ों के प्रवृत्ति के बिल्कुल विपरीत है।

दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आईपीएल 2020 के दौरान दिनेश कार्तिक से भी बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। जिसकी वजह से ना सिर्फ उनकी कप्तानी गई बल्कि उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। दिनेश कार्तिक T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आईपीएल के मैचों को अपने दम पर पलटने का क्षमता रखते हैं लेकिन उनसे बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान 14 मैच खेले 14.08 की औसत से एवं 126.11 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए जो कि प्रदर्शन के अनुसार बेहद खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में महज 4 छक्के लगाए जो कि उनके क्षमता के बिल्कुल विपरीत प्रदर्शन कहा जा सकता है। अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ही दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की कप्तानी भी गंवा दी अब मॉर्गन टीम के कप्तान हैं।

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन भले ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हो। लेकिन अगर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने दो मैचों के अलावा बाकी आईपीएल मैचों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अगर रोहित शर्मा के आईपीएल के आंकड़ों और उनकी क्रिकेट की क्षमता की बात करें तो वह एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर धाकड़ प्रदर्शन करने का हुनर रखते हैं।

आईपीएल 2020 के दौरान रोहित शर्मा ने 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.66 के औसत और 127.69 के स्ट्राइक रेट 332 रन बनाए। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 के दौरान सिर्फ 3 अर्धशतक लगाए, हालांकि टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस की साल की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई। रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन के दौरान चोटिल भी हो गए थे जिसकी वजह से वह 4 मैच में बाहर बैठे रहे।

डेल स्टेन (आरसीबी)

साउथ अफ्रीका के साथ 37 वर्षीय तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी का हिस्सा थे, इससे पहले जब 2019 आईपीएल सीजन के दौरान डेल स्टेन को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। आरसीबी को उम्मीद थी की डेल स्टेन इस साल भी आरसीबी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

लेकिन आईपीएल 2020 के दौरान अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें आईपीएल 2020 के दौरान तीन मैचों में आरसीबी टीम की ओर से मैदान पर उतारा गया। जिसमें उन्होंने 11.4 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट झटके, इस दौरान डेल स्टेन ने 11.40 की इकॉनमी से रन खर्च किए। जोकि उनके क्रिकेट के आंकड़े और क्षमता के प्रवृत्ति के विपरीत हैं। उनसे इससे ज्यादा उम्मीद आरसीबी को स्टेन से थी।

जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)

शिखर धवन के सनराइजर्स हैदराबाद टीम से दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर की भूमिका जॉनी बेयरस्टो निभाते थे। अब तक बेयरस्टो ने एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेयरस्टो ने कई सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो उनसे बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला।

जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें अपने दम पर पूरा मैच का रुख पलट ते हुए देखा जाता है। लेकिन इस साल उनसे उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। आईपीएल 2020 के दौरान 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.36 की औसत और 126.98 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद टीम को शायद जॉनी बेयरस्टो से इससे बेहतर उम्मीद रही होगी। हालांकि उनकी जगह जब टीम में ऋद्धिमान साहा को लाया गया तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

Tagged:

रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी डेल स्टेन