पूरी दुनिया में क्रिकेट (Cricket) के करोड़ों प्रशंसक हैं। जिनके दम पर क्रिकेट ही नहीं क्रिकेटर्स भी कई बड़े से बड़ा कारनामा करने से नहीं चूकते। यहां तक कि जिन खेलों में क्रिकेट नहीं भी खेला जाता, वहां भी क्रिकेट के प्रशंसकों की भरमार है। भारत में तो क्रिकेट एक धर्म ही बन चुका है। यहां पर क्रिकेटर्स को सर आँखों पर बैठाना पसंद करते हैं। ऐसे में उनकी जिंदगी की तो बात ही खास हो जाती है। जी हां हमारे क्रिकेटर्स बिलकुल आलिशान जिंदगी जीते हैं। समय के साथ उनके पास खूब सारे पैसे भी हो जाते हैं। ऐसे में आज हम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की बात करेंगे।
इन पांच Cricketers के पास है सबसे ज्यादा दौलत
5. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। ब्रायन लारा दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से माने जाते हैं। ब्रायन लारा ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में रिकार्डों की झड़ी लगा दी थी। यहां तक कि घरेलू Cricket में (500) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (400) सर्वोच्च स्कोर उनके ही नाम है। आपको बता दें कि उनकी फैन फॉलोइंग पूरे दुनिया में हैं। ब्रायन लारा की संपत्ति की अगर हम बात करें तो उनकी कुल संपति 454 करोड़ रुपये की हैं। त्रिनिदाद में ब्रायन लारा का एक आलीशान घर भी है।
4. रिकी पोंटिंग
दुनिया के सबसे महान Cricket कप्तानों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग एक अच्छे कप्तान के साथ एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज भी थे। उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों से होती थी। रिकी पोंटिंग के पास कुल 492 करोड़ रुपये की संपति हैं। वह अपने परिवार के साथ मेलबर्न में एक आलीशान घर में रहते हैं। उस घर की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये है।
3. विराट कोहली
विराट कोहली दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी हैं। मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली आज के समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन चुके हैं। आपको बता दें कि धीरे-धीरे वो बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। विराट कोहली Cricket के अलावा कई टॉप ब्रांड के विज्ञापन करके भी खूब पैसे कमाते हैं। विराट कोहली की कुल संपति आज के समय में 638 करोड़ रुपये की है। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल विराट कोहली ने विज्ञापन के मध्यम से 196 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
2. महेंद्र सिंह धोनी
दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर क्रिकेट खिलाड़ी है पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। धोनी को वर्ल्ड Cricket के सबसे बेहतरीन कप्तान के रूप में माना जाता है। धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट अपने नाम किये हैं। बाइकों और कारों के शौकीन महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ कप्तान और बल्लेबाज ही नहीं बल्कि सबसे बेहतरीन विकेटकीपर भी बन चुके थे। वर्तमान में धोनी की संपति कुल 840 करोड़ रुपये की है। धोनी भी कोहली की तरह कई टॉप ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
Cricket जगत के सिरमौर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वर्तमान में उनकी कुल सम्पत्ति 870 करोड़ रुपये की है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में एक बहुत ही आलीशान घर में रहते हैं। उस घर की कीमत 38 करोड़ रुपये की है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के खेल के सबसे महानतम खिलाड़ी माने जाते हैं इसलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सबसे ज्यादा रनों और शतक अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के खेल में कई सारे रिकॉर्ड है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा।