T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून 2024 में खेला जाना है. ऐसा पहली बार है जब अमेरिका न सिर्फ किसीआईसीसी टूर्नामेंट में खेलेगा बल्कि बतौर आयोजक शामिल होगा. विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन इसी बीच 5 क्रिकेटरों ने संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. आईए जानते हैं संन्यास लेने वाले उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में...
डेविड वॉर्नर
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्न हुई है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीता. सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया और इस टेस्ट की समाप्ती के साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) का अंतराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया. वॉर्नर का ये आखिरी टेस्ट था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 का फाइनल खेला था जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रही थी.
हालांकि वॉर्नर टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि अगर टीम को मेरी जरुरत पड़ी तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध रहूँगा. बाएं हाथ का ये 37 साल का बल्लेबाज लीग क्रिकेट खेलता रहेगा. डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट में 26 शतक लगाते हुए 8786 रन, 161 वनडे में 22 शतक लगाते हुए 6932 रन और 99 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 2894 रन बनाए हैं.
डीन एल्गर
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज भी खेली जा रही थी. 1-1 से बराबर रही इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वे अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान थे. वहीं इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के साथ वे संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. एल्गर वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा नहीं थे. 86 टेस्ट मैचों में 14 शतक लगाते हुए उन्होंने 5347 रन बनाए वहीं 8 वनडे में 104 रन उनके नाम हैं.
नवीन उल हक
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने विश्व कप 2023 की शुरुआत से ठीक पहले घोषणा की थी कि वे इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. नवीन पहले से ही टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. ऐसे में इस 24 साल के खिलाड़ी का वनडे और टेस्ट करियर समाप्त हो चुका है. हां वे टी 20 खेलते हैं और पूरी संभावना है कि वे टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगान टीम का हिस्सा होंगे. नवीन ने 15 वनडे में 22 और 30 टी 20 में 39 विकेट लिए हैं.
क्विंटन डी कॉक
विश्व कप 2023 के दौरान साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा था. टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) विश्व कप की समाप्ती के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था. टेस्ट क्रिकेट वे दिसंबर 2021 में ही छोड़ चुके हैं. अब वे सिर्फ टी 20 के लिए उपलब्ध हैं और टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. डी कॉक ने डी कॉक ने 54 टेस्ट में 6 शतक लगाते हुए 3300, 155 वनडे में 21 शतक लगाते हुए 6770 और 80 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 2277 रन बनाए हैं.
हेनरिक क्लासेन
क्विंटन डी कॉक के बाद साउथ अफ्रीका को दूसरा बड़ा झटका हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने दिया है. क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मार्च 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले क्लासेन का लंबे फॉर्मेट में करियर आकर्षक नहीं रहा है. उन्हें मौके भी बेहद कम मिले हैं. इसी वजह से उन्होंने संन्यास का फैसला लिया है. वे वनडे और टी 20 खेलते रहेंगे. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनपर नजरे रहेंगी.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम का रणजी में हुआ बेड़ा गर्क, 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ
ये भी पढ़ें- बैन किए गए इन 3 खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और चौंकाने देने वाला फैसला, सदमे में दुनियाभर के दिग्गज