5 खिलाड़ी जिनकी हत्या बनी रहस्यमयी गुत्थी, इन दो खिलाड़ियों को तो जलन के मारे उतार दिया गया था मौत के घाट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
5 खिलाड़ी जिनकी हत्या बनी रहस्यमयी गुत्थी, इन दो खिलाड़ियों को तो जलन के मारे उतार दिया गया था मौत के घाट

क्रिकेटर (Cricketers) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है. प्लेयर्स आए दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनाने है तो कुछ पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हैं. जिसकी वजह से फैंस के बीच हलचल मची रहती है. लेकिन हम इस लेख में 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी हत्या कर दी गई. उनकी मौत की गुत्थी आज भी रहस्य बनी हुई है. चलिए जानते हैं उन 5 प्लेयर्स के बारे में...

1. बॉब वूल्मर

Bob Woolmer Bob Woolmer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर (Cricketers) और पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) विश्व कप के दौरान  18 मार्च 2007 को होटल में मृत्य पाए गए थे. उनके मुंह पर खून लगा हुआ था।   उनकी मौत की खबर के बाद क्रिकेट जगत सन्नाते में रह गया.

जांच का एक लंबा दौर चला, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बॉब की हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि लगभग 15 साल के बाद जमैका पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि वूल्मर की मौत नेचुरल कारणों से हुई थी. उनकी मौत का रहस्य की कहानी आज तक नहीं सुलझ पाई है.

2. मोहम्मद रहतुल्लाह

पाकिस्तान के 18 साल के मोहम्मद रहतुल्लाह (Mohammad Rahatullah) क्रिकेटर (Cricketers) में टैलेंट की कोई कमी नहीं थी. उनकी मौत कारण भी उनका होनहार ही था.  पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहतुल्लाह सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन यह बात उनसे जलने वालो को पसंद नहीं क्योंकि वह जल्द ही नेशनल टीम में जगह बना सकते थे.

पाकिस्तान के उर्दू अखबार के अनुसार रहतुल्लाह नॉर्थ वेस्टर्न फ्रंटियर प्रोविंस (NWFP) टीम में शामिल होने के लिए एक घरेलू टूर्नामेंट खेलने गए थे, लेकिन कभी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके. दो दिन बाद उनका शव मिला. पुलिस इस युवा खिलाड़ी के कातिल नहीं पकड़ पाई ना ही उनकी मौत की वजह जनता के सामने आ पाई.

3. नोमान हबीब

इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान से ही जुड़ा है. नोमान हबीब (Noman Habib)11 अक्टूबर 2011 को मृत पाया गए थे. लेकिन उनकी मौत से जुड़ी कोई जानकारी अमजन के सामने ना आ सकी. नोमान हबीब की घरेलू क्रिकेट में तूती बोलती थी. क्योंकि उन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया था.  हबीब ने  63 प्रथम श्रेणी मैच, 30 लिस्ट ए मैच और 3 टी20 मैच खेले.

इस दौरान उन्होंने 26.22 की औसत से 221 प्रथम श्रेणी विकेट लिए, जिसमें नौ बार पांच विकेट लिए। हबीब ने एक सीरीज के दौरान तीन बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया. उसके बावजूद भी उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया.

4. लुई वोर्स्टर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी लुई वोर्स्ट को 17 अप्रैल 2012 को बंदूकधारियों डाकूयों नें गोली मार जी थी. इस खबर के बाद क्रिकेट जगल सदमें था कि एक खिलाड़ी को सरेआम मौत के घाट कैसे उतारा जा सकता हैय

उनकी मौत के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वोर्स्टर को 1988 में केप टाउन में पारंपरिक नए साल के मैच में पश्चिमी प्रांत के खिलाफ क्लाइव राइस की ट्रांसवाल टीम के लिए 174 रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा.

5. कुंतल चंद्र

Kuntal Chandra Kuntal Chandra

बांग्लादेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर कुंतल चंद्रा (Kuntal Chandra) की 28 वर्ष की आयु में साल 2012 मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने ढाका के बाहरी इलाके तुराग से उसका शव बरामद किया था और स्थानीय चैनलों और समाचार पत्रों में पुलिस के बयानों के अनुसार कुंतल की मौत गला घोंटने से हुई थी.

कुंतल श्रीलंका में 2000 अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने चटगाँव डिवीजन और सिलहट डिवीजन के लिए केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले, लेकिन ढाका क्लब क्रिकेट में नियमित थे.कुंतल को इस सीजन में ढाका की फर्स्ट डिवीजन क्रिकेट लीग में बांग्लादेश बिमान के लिए खेलना था.

यह भी पढ़ें: यह 5 खिलाड़ी है दुनिया के सबसे आलसी क्रिकेटर, अपनी सुस्ती से टीम का करते हैं बेड़ा गर्क, भारत का स्टार खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

Bob Woolmer