ये है वो 5 खिलाड़ी जो जल्द ही ले सकते है टीम इंडिया में केएल राहुल का स्थान
Published - 10 Sep 2019, 05:18 AM

Table of Contents
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है जिसके कारण पूर्व क्रिकेटरों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में राहुल के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी जगह किसी और को दी जाएगी.
कर्नाटक का यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में एक अर्धशतक भी नहीं बना सका, टेस्ट में उनका पिछला शतक 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी और उन्होंने हरदम अपने खेल में निरंतरता बनाने के लिए बहुत प्रयास किया है. सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने टीम से केएल राहुल को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.
भारत 120 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर है. शीर्ष पर अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए, उन्हें जीत में स्थिरता बनाए रखना होगा. आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए, प्रबंधन को केएल राहुल के लिए एक बेहतर प्रतिस्थापन खोजने की आवश्यकता है. ऐसे में अब यह 5 खिलाड़ी लेंगे राहुल की जगह.
5. शुभमन गिल
शुभमन गिल पंजाब के एक दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, 2017 के अंत में खेल में अर्धशतक और सर्विसेज के खिलाफ अगले मैच में 129 रन बनाए. उन्होंने जनवरी 2019 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
उन्हें 2018 के अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के अंडर -19 में उप-कप्तान के रूप में तैयार किया गया था. शुभमन ने 2018 आईसीसी अंडर -19 विश्व कप में 124.00 के औसत से 372 रन बनाए, जहां उन्हें टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
वही अभी इन्होने वनडे और आईपीएल खेल रखा है और टी20 में डेब्यू करना बाकी है. आईपीएल में इन्होने 27 मैच खेले हैं जिसमे इन्होने 33.27 के औसत से 499 रन बनाए हैं. इस युवा खिलाड़ी को टीम केएल राहुल की जगह दे सकती है.
4. मयंक अग्रवाल
यदि किसी खिलाड़ी का आदर्श खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हो तो एक बात की गारंटी है कि खिलाड़ी आक्रामक होगा. मयंक अग्रवाल निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों में से एक है जो हर अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते है.
उन्होंने 2017-18 के रणजी सत्र में 1000 से अधिक रन बनाकर सभी तरह के रिकॉर्ड तोड़ दिए. पृथ्वी शॉ और केएल राहुल की खराब फॉर्म से चोट के बाद अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शक्तिशाली एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और सभी को प्रभावित किया.
उन्हें 2019 विश्व कप में विजय शंकर की जगह बुलाया गया था लेकिन रोहित शर्मा और राहुल के जबरदस्त खेल के कारण उन्हें मौका नहीं मिला. वह निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों में शुमार है जो भारत की ओपनिंग स्लॉट के लिए सटीक उदाहरण होगा.
3. अभिमन्यु ईश्वरन
केएल राहुल की जगह लेने का प्रबल दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन को माना जा रहा है. उन्होंने हाल में ही दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया रेड के लिए खेलते हुए 153 रनों की पारी खेली थी. इस पारी से उनकी टीम ने ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. 24 वर्षीय ईश्वरन को हाल में ही घरेलू मैचों में बंगाल की कमान मिली है.
ईश्वरन ने अपने करियर में 52 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इसकी 90 पारियों में उनके नाम 49.59 की औसत से 4067 रन दर्ज है. उन्होंने इन मैचों में 13 शतक और 17 अर्धशतक भी बनाए हैं. यहीं वजह है कि वह केएल राहुल की जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में नहीं खेला है और इसी वजह से क्रिकेट को करीब से जानने वालों को ही उनके बारे में पता है.
2. पृथ्वी शॉ
अगर किसी खिलाड़ी की तुलना महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से हो जाये तो यह किसी भी खिलाड़ी के लिए यह एक बड़ा सम्मान है. लेकिन ऐसा हुआ है बहुत कम उम्र में भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के साथ.
उन्होंने मुंबई में एक अंडर 14 खेल में अभूतपूर्व 546 स्कोर करने के बाद प्रसिद्धि हासिल की और तब से वापस नहीं देखा. उन्होंने फिर से सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने 2018 में अंडर19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया और वह टूर्नामेंट के प्रमुख रन-स्कोररों में से एक थे.
एक क्रिकेटर के रूप में अपने शुरुआती दिनों में, पृथ्वी शॉ को राहुल द्रविड़ ने बहुत अच्छी तरह से संभाला और फिर रिकी पोंटिंग ने उन्हें आईपीएल में कोचिंग दी. जिसके कारण वह पहले से ही एक परिपक्व क्रिकेटर बन गए. शॉ निश्चित रूप से बहुत जल्द भारत के लिए ओपनिंग करने वाले हैं.
वह हर प्रारूप में खुद को स्थापित कर लेता है, एक बार सेट हो जाने के बाद राहुल से अच्छी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं. पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही शतक बनाया था.
1. हिटमैन रोहित शर्मा
यह वो नाम है जिसको क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में आप आजमा सकते है. वाइट बॉल क्रिकेट में तो वैसे भी उनकी टक्कर का कोई नहीं है, भारतीय टीम के वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दोहरा शतक जड़ रखा है.
हाल में संपन्न हुए विश्व कप टूर्नामेंट में रोहित ने संगकारा का 4 शतक का रिकॉर्ड तोड़ 5 शतक बना उसे अपने नाम किया है, वह ऐसे खिलाडी हैं. जो अगर एक बार पिच पर टिक गए तो उनको आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
विंडीज के खिलाफ रोहित को खेलने का मौका नहीं मिला , क्योंकि उनकी जगह मध्यक्रम में हनुमा विहारी को उतारा गया जिन्होंने अपने खेल से सबको लुभा लिया। टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल या राहुल करते आये हैं, ऐसे में अगर रोहित को टेस्ट की ओपनिंग करने का मौका दिया जायेगा तो वो इस प्रारूप में भी खुद को साबित कर सकते हैं.