आईसीसी ने टी20 विश्व को किया स्थगित तो लगभग खत्म हो जायेगा इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर

Published - 08 Jul 2020, 09:07 AM

खिलाड़ी

विश्व लंबे समय से कोरोना वायरस से जूझ रहा है. क्रिकेट जगत भी इससे बहुत ज्यादा परेशान रहा है. लगभग 5 महीने होने वाले हैं. जबसे क्रिकेट बंद पड़ा हुआ है. इतने लंबे समय से क्रिकेट का खेल बंद होने से खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ा है. जिसका प्रभाव क्रिकेट पर पड़ा है.

अब कोरोना वायरस का असर ही हैं. जिसके कारण कहा जा रहा है की ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 अब टल सकता है. यदि ये विश्व कप टल गया तो कई उम्रदराज खिलाड़ियों के करियर का अंत भी हो जायेगा. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं.

आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारें बताएँगे. जिनका करियर आईसीसी टी20 विश्व कप के स्थगित होने से अधर में लटक सकता है. इन खिलाड़ियों को ऐसा होने पर मैदान के बाहर से ही संन्यास लेने का फैसला करना पड़ सकता है. जो दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

5. फाफ डू प्लेसिस

खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस फाफ डू प्लेसिस ने हाल में ही कप्तानी छोड़ी है. कहा जा रहा था की फाफ डू प्लेसिस टी20 विश्व कप 2020 के बाद संन्यास का फैसला ले सकते थे. लेकिन अब विश्व कप स्थगित हो सकता है.

फाफ डू प्लेसिस ने अपनी टीम के लिए 65 टेस्ट मैच खेला हैं. जिसमें उन्होंने 3901 रन बनाये हैं. 143 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 5507 रन बनाये हैं. उसके अलावा 47 टी20 मैच में फाफ डू प्लेसिस ने 1407 रन बनाये हैं. जो बतौर खिलाड़ी उनका स्तर भी दर्शाता है.

प्लेसिस का बतौर खिलाड़ी दर्जा बहुत बड़ा है. लेकिन फॉर्म और उम्र उनका साथ नहीं दे रही है. जिसके कारण टीम में उनके जगह पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. युवा खिलाड़ियों ने फ़िलहाल मिले मौको में अच्छा किया है. जिसके कारण फाफ डू प्लेसिस का करियर अंत की तरफ बढ़ रहा है.

4. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम भी लिस्ट में नजर आ रहा है. वो अपनी टीम के लिए पहले कप्तानी भी कर चुके हैं. कहा जा रहा था की ड्वेन ब्रावो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2020 के बाद संन्यास का फैसला ले सकते थे. लेकिन अब विश्व कप टल सकता है.

ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट मैच खेला. जिसमें 2200 रन बनाये और 86 विकेट भी अपने नाम किया. 164 एकदिवसीय मैच में ब्रावो ने 2968 रन बनाये और 199 विकेट भी हासिल किया. टी20 फ़ॉर्मेट में 71 मैच खेले, जिसमें 1151 रन बनाये और 59 विकेट हासिल किये.

ब्रावो लंबे समय से नहीं खेलते हुए नजर आ रहे थे. हाल में ही उन्होंने इसी विश्व कप के लिए वापसी भी किया था. अब यदि वही टूर्नामेंट नहीं खेला गया तो एक फिर से मैदान के बाहर ही ड्वेन ब्रावो को संन्यास का फैसला लेना होगा. जिसके लिए ड्वेन ब्रावो जैसे स्तर के खिलाड़ी को बहुत ज्यादा निराशा भी हैं.

3. लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व टी20 फ़ॉर्मेट के कप्तान लसिथ मलिंगा का नाम भी यहाँ पर नजर आ रहा है. अब फॉर्म और उम्र दोनों ही मलिंगा का साथ नहीं दे रही है. मलिंगा ने पहले ही ये घोषणा कर दिया था की वो टी20 विश्व कप 2020 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

एकदिवसीय और टेस्ट से तो वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं. मलिंगा का टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने का फैसला बदल जायेगा. यदि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप कोरोना वायरस से वजह से स्थगित हुआ. उसके बाद मलिंगा जैसे बड़े स्तर के खिलाड़ी को भी मैदान के बाहर से ही क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ जायेगा.

लसिथ मलिंगा ने अपनी टीम श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच ही खेला हैं. जिसमें उन्होंने 101 विकेट अपने नाम किये हैं. उसके अलावा उन्होंने 226 एकदिवसीय मैच में 338 विकेट अपने नाम भी किये हैं. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 83 टी20 मैच खेले हैं और उसमें 107 विकेट अपने नाम किये हैं.

2. क्रिस गेल

एक और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. उनके संन्यास को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा क्रिकेट जगत में चल रही है. कहा जा रहा था की क्रिस गेल टी20 विश्व कप 2020 के बाद संन्यास का फैसला ले सकते थे. लेकिन अब विश्व कप ही स्थगित हो सकता है.

क्रिस गेल ने अपनी टीम वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7215 रन बनाये. जबकि गेल ने इसके साथ ही 300 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं. जिसमें 10480 रन भी जोड़े हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में गेल ने 58 मैच खेलकर 1627 रन टीम के लिए जोड़ें हैं.

गेल के खेल का स्तर लगातार नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है. फिटनेस भी इस खिलाड़ी का साथ नहीं दे रहा है. जिसके कारण अगले साल उन्हें खेलने का मौका भी नहीं मिलेगा. जिसके बाद क्रिस गेल जैसे बड़े स्तर के खिलाड़ी को भी मैदान के बाहर से ही क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ जायेगा.

1. महेंद्र सिंह धोनी

धोनी

महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट में होना सभी को बहुत ज्यादा चौंकाता भी हैं. विश्व कप 2019 के बाद उन्होंने संन्यास नहीं लिया. जिसकी वजह बताते हुए कुछ रिपोर्ट्स ने कहा की वो आईसीसी टी20 विश्व खेलने का बाद ही बड़ा फैसला करेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4876 रन बनाये. उसके अलावा 350 एकदिवसीय मैच में धोनी ने 10773 रन भी बनाये हुए हैं. बात अगर टी20 फ़ॉर्मेट की करें तो फिर भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 98 मैच में 1617 रन बनाये हैं.

धोनी अब यदि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को नहीं खेलते हैं तो फिर शायद वो टीम में दोबारा वापसी करने में सफल नहीं हो पायें. धोनी के कद वाले खिलाड़ी को यदि मैदान से बाहर संन्यास लेना पड़े तो ये बहुत दुखद होगा.