आईपीएल (IPL) में कोई भी टीम एक खिलाड़ी के दम पर मैच नहीं जीत सकती. हां हर टीम में एक खिलाड़ी जरुर ऐसा होता है, जो मैच में शानदार प्रदर्शन कर के मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ देता है. अब आईपीएल के सबसे पहले मैच को ही ले लीजिए जिसमें ब्रेंडन मैक्कलम ने नाबाद 158 रन बना दिए थे. लेकिन, ऐसा भी नहीं होता है कि कोई खिलाड़ी हर मैच में अच्छा ही प्रदर्शन करे. ऐसे में आज हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो पिछले आईपीएल में फेल रहे थे, लेकिन इस बार वो मैच विनर साबित हुए.
ये पांच खिलाड़ी बने मैच विनर
1. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
सबसे पहले बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की. जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, 2015 से आईपीएल (IPL) में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. यहां तक कि पिछले सीजन में वो एक छक्का भी नहीं जड़ सके थे. लेकिन, इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए वो जैसे अलग ही मूड में नजर आयें. तीन मैचों में मैक्सवेल 2 अर्धशतक लगाए. जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 78 का रहा. इन 3 मैचों में ग्लेन 17 चौके और 8 छक्के भी लगाए.
2. मोईन अली (Moeen Ali)
2017 में आरसीबी की तरफ से आईपीएल (IPL) की शुरुआत करने वाले इंग्लिश आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. मोईन आईपीएल में पिछले साल तक 19 मैच खेल चुके थे. पिछले सीजन में उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिए और 12 ही रन बनाए थे. ऐसे में बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया था. उसके बाद चेन्नई ने उन पर भरोसा जताया और इस बार 4 मैचों में ही अली ने 4 विकेट लेने के साथ ही 133 रन बनाकर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया.
3. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)
आईपीएल (IPL) टीम राजस्थान रॉयल्स का पिछले चार साल से हिस्सा जयदेव उनादकट पिछले सीजन में गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा सके थे. 7 मैचों में वो सिर्फ 4 विकेट लेकर आलोचकों का निशाना बने जयदेव ने इस साल अपनी गेंदबाजी से कमाल ही कर दिया है. 82 मैचों में 84 विकेट ले चुके उनादकट ने सिर्फ दो मैचों में ही 3 विकेट ले लिए, वो भी एक ही मैच में. आपको बता दें कि जयदेव ने आईपीएल में 99 रन भी बनाए. जिसके 35 रन तो इसी सीजन में आए हैं.
4. अवेश खान (Avesh Khan)
2017 में आरसीबी द्वारा 1 करोड़ में खरीदे जाने के बाद सिर्फ 1 विकेट लेने वाले आवेश खान को 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 करोड़ में खरीद लिया था. तबसे वो दिल्ली का ही हिस्सा हैं, लेकिन तीन सालों में सिर्फ 8 मैच खेलकर वो सिर्फ 4 विकेट ही लेने में कामयाब हो सके थे. पिछले सीजन में तो वो एक भी विकेट नहीं ले सके. लेकिन, इस साल वो अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. आईपीएल (IPL) के इस सीजन के 4 मैचों में 8 विकेट लेकर मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे थे.
5. खलील अहमद (Khaleel Ahmed)
2018 से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 2019 में 19 विकेट लेकर खुद को साबित किया था. लेकिन, 2020 में जैसे उनकी गेंदबाजी कुंद हो गई और 7 मैचों में सिर्फ 8 ही विकेट ले सके. लेकिन, जैसे ही आईपीएल (IPL) फिर से भारत लौटा, इसकी गेंदबाजी में तो जैसे धार ही लग गई. सिर्फ 2 मैचों में 5.62 की इकॉनमी से 4 विकेट ले चुके खलील हैदराबाद की टीम के लिए मैच जिताऊ साबित हुए. अब तो धीरे-धीरे वो टीम का अहम हिस्सा भी बने.