आईपीएल 2021 के पहले हाफ में फ्लॉप होने वाले 5 क्रिकेटर, UAE में मचा सकते हैं धमाल
Table of Contents
कोरोना वायरस के कारण स्थगित किए गए आईपीएल (IPL) के बचे हुए मैचों को सितम्बर में फिर से आयोजित किये जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इन मैचों को पिछले साल की तरह ही यूएई में करवाया जाएगा. इस सूचना के बाद से ना सिर्फ क्रिकेट प्रशंसक बल्कि सभी खिलाड़ी भी खुश हैं. यह ऐलान होने के बाद से कुछ खिलाड़ी ज्यादा ही खुश हैं. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों में वो शामिल हैं जो इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जबकि पिछले साल यूएई में तो उन्होंने टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किए थे.
ये पांच खिलाड़ी यूएई में IPL के नाम से होंगे ज्यादा खुश
1. ईशान किशन (Ishan Kishan)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/kishan.jpg)
मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन इस साल कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं. 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 73 रन ही बनाए हैं. वो भी सिर्फ 14.60 की औसत के साथ. यही नहीं उन्हें एक भी मैच में कीपिंग करने का भी मौका नहीं मिला है.
वहीं पिछले साल मुंबई इंडियंस की जीत में सबसे बड़ा हाथ उनका ही था. 14 मैचों में 516 रन बनाकर पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाए वालों में वो पांचवें स्थान पर थे. यही नहीं IPL टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (30) भी उनके बल्ले से ही निकले. टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाला यह खिलाड़ी यूएई में फिर से धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है.
2. शुभमन गिल (Shubman Gill)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/Shubman-Gill_16a823a5171_large.jpg)
कुल 48 IPL मैचों में 1071 रन बना चुके कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह सीजन अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है. 7 मैचों में वो सिर्फ 132 रन ही बना सके हैं. जबकि पिछले साल यूएई में आयोजित किए गए आईपीएल में उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से 440 रन बनाए थे. 2018 में जब से कोलकाता ने उन्हें खरीदा है तब से पिछले साल उन्होंने इस फैसले के साथ पूरा न्याय किया. फिर से उन्हें यूएई की धरती पर जलवा दिखाने का इंतजार है.
3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/Yuzvendra.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल ने पिछले साल यूएई की जमीन पर टीम के लिए कुल 21 IPL विकेट लिए थे. जबकि इस साल 7 मैचों में वो सिर्फ 4 ही विकेट ले सके हैं. ऐसे में अगर यूएई में बाकी मैचों में उन्हें मौके दिए जाते हैं तो फिर से टीम के लिए नियमित अंतराल पर विकेट झटक सकते हैं. यही नहीं आपको बता दें कि पिछले सात साल से चहल 10 से ज्यादा विकेट ले रहे है. जिसमें से तीन बार उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
4. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/nicholas.jpg)
पिछले तीन साल से IPL खेल रहे वेस्टइंडियन खिलाड़ी निकोलस पूरन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. 4.2 करोड़ में खरीदे जाने के बाद उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल भले ही 7 मैचों में 28 रन बना सके हों. लेकिन, आईपीएल के 13वें संस्करण में पुरनके बल्ले से 14 मैचों में 23 चौकों और 25 छक्कों के साथ 2 अर्धशतक भी लगाए थे. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने 353 रन बनाए थे. वो फिर से यूएई की धरती पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
5. हार्दिक पांड्या Hardik Pandya)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/hardik-pandya-a.jpg)
टीम मुंबई इंडियंस के लिए आलराउंड प्रदर्शन करने वाले और मध्यक्रम में टीम को मजबूती देने वाले हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ सालों से टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से बन गए हैं. इस साल भले ही वो 7 मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना सके हों. लेकिन, 87 मैचों में लगभग 1500 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. पिछले साल यूएई में हुए IPL में भी ताबड़तोड़ नाबाद 60 रन के साथ ही 281 रन बनाए थे. फिर से वो टीम को जीत दिलवाने के लिए तैयार होंगे.