5 ऐसे मौके जब मैदान पर आपस में ही हाथापाई करने लगे ये खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
Published - 12 Jul 2018, 10:01 AM

आज हम यहाँ क्रिकेट जगत के हुए कुछ ऐसे झगड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जब खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर भी भीड़ गए और क्रिकेट खेल को बदनाम किया. वैसे तो हर खेल में थोड़ा बहुत बहस होता ही रहता है, लेकिन ये झगड़े उनसे काफी अलग हैं.
आइये जानते हैं इन 5 फेमस झगड़ों के बारे में...........
- शेन वार्न और मार्लन सैमुएल्स:
आपको बता दें कि जनवरी 2013 में बिग बैश लीग के दौरान इन दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. इन दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि ये एक दुसरे को कालर तक पकड़ लिए थे.
2. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी:
साल 2007-08 के दौरान जब पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर मैच के दौरान आपस में ही भीड़ गए थे तब अंपायर ने इन दोनों को शांत करवाया.
3. हरभजन और एंड्रयू सायमंड्स:
आपको बता दें कि भज्जी और सायमंड्स के बीच हुए इस झगड़े ने क्रिकेट की गरिमा को बहुत ठेस पहुंचाई थी. इस झगड़े को मंकी गेट प्रकरण के नाम से भी जाना जाता है. साल 2008 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी जहाँ उन्हें 4 टेस्ट मैच खेलना था पहले ही मैच में भज्जी और साइमंड के बीच बहस हो गयी, जिसमे सायमंड्स ने भज्जी पर मंकी कहने का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से भज्जी पर 3 टेस्ट मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था, लेकिन बाद में यह बैन हटा दिया गया.
4. किरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क:
इन दोनों के बीच झगड़ा आईपीएल 2013 के दौरान हुई थी. उस समय पोलार्ड मुंबई टीम का हिस्सा थे, जबकि स्टार्क आरसीबी की टीम में थे. इन दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि पोलार्ड ने स्टार्क पर अपना बल्ला तक फेंक दिया.
5. जेसन एंडरसन और जार्ज ओ ब्रायन:
आपको बता दें कि इन दोनी के बीच हुए इस झगड़े ने क्रिकेट जगत को भी शर्मसार कर दिया था. दरअसल बरमूडा में ‘चैंपियन्स ऑफ़ चैंपियन्स’ टूर्नामेंट के दौरान यह झगड़ा हुआ था, जिसमे दोनों ने ही बल्ला और स्टंप लेकर एक दुसरे पर पड़ गए थे.
Tagged:
क्रिकेट विडियो