5 क्रिकेटर जो हुए हैं कोरोना वायरस से प्रभावित, 1 की हो गयी है मौत
Published - 15 Jun 2020, 05:34 PM

Table of Contents
विश्व में अब तक कोरोना वायरस के बढ़ने की रफ़्तार कम नहीं हुई है. अब तक 80.31 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. जबकि 4.36 लाख लोगो ने अपनी जान भी गँवा दिया है. हालाँकि इसके साथ ही आपको बता दें की अब विश्व में 41.49 लाख लोग इस बीमारी से उबर भी चुके हैं.
कोरोना वायरस के कारण अब तक क्रिकेट भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. लंबे समय से कोई मैच नहीं खेला गया है. कुछ क्रिकेटर भी हालाँकि अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें कुछ क्रिकेट के बड़े नाम भी नजर आ रहे हैं.
आज हम आपको उन 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जो कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक बहुत बड़ा नाम भी शामिल हो गया है. पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं.
1. शाहिद अफरीदी
दिग्गज पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. जब से कोरोना वायरस शुरू हुआ है. उसके बाद से वो लगातार लोगो की मदद करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन अब वो खुद इस वायरस के चपेट में आ गये हैं.
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के लिए 27 टेस्ट मैच में 36.51 के औसत से 1716 रन बनाये और 48 विकेट भी हासिल किये. 398 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 23.58 के औसत से 8064 रन बनाये और गेंद के साथ 395 विकेट भी अपने नाम किये हैं. उन्होंने टीम की लंबे समय तक कप्तानी भी की है.
अफरीदी ने टी20 फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के लिए 99 मैच खेले. जिसमें 17.92 के औसत से 1416 रन बनाये और 98 विकेट हासिल किये. अपने कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दिया है. उसके साथ ही उन्होंने फैन्स से गुजारिश की है वो उनके लिए दुआ करें. जो अब फैन्स कर रहे हैं.
2. तौफीक उमर
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर के बारें में भी कुछ ऐसी खबर पहले आ चुकी है. उनके बारें में खुद पीसीबी ने जानकारी दिया था. ये पाकिस्तान के खिलाड़ी का इलाज फ़िलहाल चल रहा है. अब तक ठीक होने की कोई खबर नहीं आ सकी है.
तौफीक उमर ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में पाक के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 37.99 के औसत से 2963 रन बनाये. इसके साथ ही 22 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 24 के औसत से मात्र 504 रन ही बनाये. इस बीच उन्होंने 3 अर्द्धशतक लगाये थे. जिसके बाद ही 2016 में तौफीक उमर ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
उमर ने साल 2000 में लगभग पाकिस्तान के लिए खेलने की शुरुआत की थी. वो 2003 विश्व कप के दौरान भी टीम का हिस्सा रहे थे. हालाँकि उन्हें बहुत ज्यादा मैच खेलने का अवसर इस बीच मिला नहीं. जिसके कारण वो गायब हो गये. अब फैन्स उनके ठीक होने की दुआ करते हैं.
3. जफर सरफराज
एक और पाकिस्तान के क्रिकेटर रहे जफ़र सरफराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. उन्होंने पाकिस्तान टींम के लिए नहीं खेला था. लेकिन पेशावर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आते थे. वो पहले क्रिकेटर थे जिन्हें कोरोना वायरस ने अपने चपेट में लिया था.
जफ़र सरफराज ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. जिसमें 28 के औसत से उन्होंने 616 रन बनाया था. जबकि मात्र 6 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 16 के औसत से 96 रन जोड़े थे. ख़राब प्रदर्शन के कारण एक बार जब वो टीम से बाहर हुए तो दोबारा कभी वापसी ही नहीं कर पायें.
सरफराज कोरोना वायरस के जब चपेट में आयें थे. उस समय वो पाकिस्तान में बहुत तेजी से फैलना शुरू हुआ था. हालाँकि उनका इलाज कराया गया था लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और 13 अप्रैल को उन्होंने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गँवा दिया.
4. माजिद हक
स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले माजिद खान का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. वो भी कुछ समय पहले कोरोना वायरस के चपेट में आयें हैं. अब तक उनके ठीक होने की रिपोर्ट्स नहीं आई है. जिसके कारण कहा जा रहा है की वो अभी भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं.
माजिद हक ने स्कॉटलैंड के लिए 54 एकदिवसीय मैच में 16.64 के औसत से 566 रन ही बनाये हैं. जिसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल है. गेंद से 60 विकेट लिए हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में माजिद हक ने मात्र 64 रन ही बनाये और गेंद के साथ उन्होंने 28 अहम विकेट अपने नाम किये.
हक फ़िलहाल टीम के लिए खेलते हुए नहीं नजर आ रहे थे. उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उम्मीद है की वो जल्द ही इस बीमारी से उबर सकते हैं. हालाँकि उनके बारें में अब तक कोई भी जानकारी पूर्ण रूप से सामने नहीं आई है.
5. सोलो नकवेनी
दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर सोलो नकवेनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनके बारें में कुछ ख़ास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की खबर कुछ समय पहले आई थी. उसके बाद कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
सोलो नकवेनी ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 36 मैच खेले और 21.61 के औसत से 735 रन बनाये और 60 विकेट भी हासिल किये. लिस्ट ए फ़ॉर्मेट में उन्होंने 44 मैच खेले और 21.30 के औसत से 426 रन बनाये और फिर गेंद के साथ 46 विकेट भी अपने नाम किये.
नकवेनी ने टी20 फ़ॉर्मेट में 34 मैच खेले और उसमें गेंद के साथ 28 विकेट हासिल किये और बल्ले के साथ 19.37 के औसत से 137 रन बनाये. सोलो अब ठीक या नहीं इसके बारें में कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है. जिसके कारण इसके बारें में साफ नहीं कहा जा सकता है. सोलो बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.