आईपीएल (IPL) है ही ऐसा खेल जहां सभी खिलाड़ियों को खेलने का पूरा मौका मिलता है. यहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का भरपूर मौका मिलता है. इस लीग में तो ऐसे खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेर देते हैं जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. यही नहीं यहां ऐसे खिलाड़ी भी खेलते और अपना जलवा बिखेरते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं. लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी की है.
इन पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में की है कप्तानी
1. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)
आईपीएल (IPL) टीम पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में सिर्फ 7 मैचों में ही 260 रन बनाए हैं. यही नहीं आईपीएल के अपने 95 मैचों में उनके नाम 1900 से ज्यादा रन भी मौजूद हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा. यही नहीं उन्होंने आईपीएल के 14 वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तानी भी की है.
यह मैच इस सीजन का आखिरी खेला गया मैच रहा. जिसमें टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल तबियत ख़राब होने की वजह से खेल नहीं सके थे. ऐसे में टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी गई. इस मैच में उन्होंने कप्तान की भूमिका निभाते हुए नाबाद 99 रन भी बना दिए. लेकिन, अभी तक उन्हें राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है.
2. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
आईपीएल (IPL) के पहले सीजन में ही कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कप्तानी की शुरुआत करने वाले सौरव गांगुली ने कुल 59 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1349 रन हैं. यही नहीं इस दौरान गांगुली ने लगभग 107 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की भी कप्तानी की है. कहा जाता है कि भारतीय टीम को विदेशी धरती पर जीत दिलाने की आदत गांगुली ने ही डलवाई थी. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2003 विश्वकप के फाइनल में भी जगह बनाई थी. लेकिन, उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से एक भी टी20 मैच नहीं में शिरकत नहीं की है.
3. अनिल कुंबले (Anil Kumble)
आईपीएल (IPL) टीम पंजाब किंग्स के वर्तमान कोच अनिल कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 3 साल तक अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है. उन्होंने 2009 में एक मैच में 5 रन पर ही 5 विकेट झटक लिए थे. कुंबले ने कुल 42 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि कुंबले ने बैंगलोर की टीम के लिए कप्तानी भी की है. उन्होंने हर बार खुद को बेहतरीन टी20 खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शित किया है. इस वक्त वो अपने खेल के कौशल का फायदा पंजाब के खिलाड़ियों को दे रहे हैं. बावजूद इसके उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा नहीं बिखेरा है.
4. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण आईपीएल (IPL) टीम डेक्कन चार्जर की टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तब लक्ष्मण के हाथों में ही टीम की कमान थी. उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अपने 20 आईपीएल मैच में एक अर्धशतक के साथ 282 रन बना चुके लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. हालांकि उनकी कप्तानी में भी उन्होंने सिर्फ 1 ही मैच में जीत दिलाई है. जबकि कप्तानी 6 मैचों में की है. लक्ष्मण को कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रन बना कर मैच जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
5. करूण नायर (Karun Nair)
कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज करूण नायर ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. उससे पहले 73 मैचों में उन्होंने 10 अर्धशतकों के साथ 1480 रन बनाए हैं. आईपीएल (IPL) में 5 टीमों के लिए खेल चुके नायर ने 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 3 मैचों में कप्तानी की है. जिसमे उन्हें 2 में जीत और 1 में हार मिली है. आपको बता दें कि करूण नायर ने कुल 138 टी20 मैचों में शिरकत की है. लेकिन, उसमें से एक भी मैच अंतरराष्ट्रीय नहीं है.