IPL 2021: आईपीएल की नीलामी में महज 20 लाख में खरीदे गए 5 क्रिकेटर, फिर मचाया धमाल

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई बहुत ही रोमांचक, बैंगलोर के खिलाड़ियों का है दबदबा

दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. ना सिर्फ इसलिए कि वो पैसा कमा सकें, बल्कि इस लिए भी कि वो अपने खेल में सुधार कर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. आईपीएल में कोई खिलाड़ी सबसे महंगा बिक कर रिकॉर्ड बनाता है तो कोई सिर्फ कुछ लाख में ही खरीद लिया जाता है. अब ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को ही ले लीजिए. जो हर साल महंगे खरीदे जाते हैं, लेकिन उनका बल्ला छह साल बाद चला. आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जो सिर्फ 20 लाख में ही बिके और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

ये पांच आईपीएल (IPL) खिलाड़ी हैं इस सूची में

1. हर्षल पटेल (Harshal Patel)

Harshal Patel

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा गया था. इतने कम पैसो में बिकने के बाद भी यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. आपको बता दें कि हर्षल पटेल आईपीएल (IPL) में 52 मैच खेल चुके हैं और 58 विकेट झटकने में कामयाब हो गए हैं. पिछले साल वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस सत्र में वो आरसीबी की गेंदबाजी संभाल रहे हैं. आईपीएल के 14 वें संस्करण के पहले ही मैच में 5 विकेट झटक कर वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. यही नहीं इस सीजन में सिर्फ 7 मैचों में ही वो 17 विकेट ले चुके थे.

2. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)

Shahbaz Ahmed

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज शाहबाज अहमद इस सत्र में 5 मैचों में 4 विकेट झटक चुके हैं. यही नहीं अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को लगातार बांध कर रखने वाले शाहबाज बीच के ओवरों में टीम के लिए सबसे भरोसेमंद और किफायती गेंदबाज बनकर उभरे हैं. कप्तान के भरोसा जीत कर उन्होंने खुद को साबित भी किया है. आईपीएल (IPL) में 6 मैच खेल चुके अहमद 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. घरेलू स्तर पर भी उनके नाम 27 टी20 मैचों में 24 विकेट भी हैं. यही नहीं वो एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

3. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

Arshdeep Singh

पंजाब किंग्स की तेज गेंदबाजी का हिस्सा अर्शदीप सिंह 6 मैचों 7 विकेट झटक चुके हैं. अर्शदीप 3 सालों में 16 आईपीएल (IPL) मैच खेल चुके हैं. जिनमें 18 विकेट उनके नाम हैं. इस साल उनकी इकॉनमी भी सिर्फ 7.85 की है. जो टी20 मैचों के लिहाज से बहुत ही अच्छी है. इस साल 35 रन पर 3 विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है. अर्शदीप ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका भी नहीं दिया. वो लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते जा रहे हैं.

4. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

Devdutt Padikkal IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की शानदार फॉर्म जारी है. दो सीजन से आईपीएल (IPL) में बैंगलोर के लिए 18 मैच खेल चुके देवदत्त ने 6 बार 50 का आंकड़ा पार करते हुए 610 रन बना लिए हैं. पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया. यही नहीं पिछले सीजन में उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले थे. कप्तान का भरोसा भी उन पर हर मैच के साथ ही बढ़ता जा रहा है.

5. मार्को जानसेन (Marco Jansen)

Marco Jansen)

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर खिलाड़ी मार्को जनसं को टीम में शामिल किया है. उन्होंने जानसेन को सिर्फ 20 लाख में ही खरीदा है. मार्को ने इस सत्र में बैंगलोर और कोलकाता के खिलाफ दो ही मैच खेले हैं. वैसे तो इन मैचों में उनके नाम सिर्फ दो ही विकेट आए, लेकिन इस गेंदबाज ने डेथ ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों के हाथ बांध दिए थे. यही कारण था कि छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी केकेआर और आरसीबी के पसीने छूट गए.

हर्षल पटेल शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021