5 क्रिकेटर जो जब भी आईपीएल में लगाए अर्धशतक, ज्यादातर समय टीम को मिली जीत

author-image
पाकस
New Update
ipl

आईपीएल (IPL) में सभी खिलाड़ी हमेशा अपनी टीम को जीत दिलवाने की कोशिश करते रहते हैं. हां कभी कोई खिलाड़ी कामयाब होता है तो कभी-कभी खिलाड़ी नाकामयाब भी हो जाते हैं. वैसे तो कोई भी खिलाड़ी हर मैच में उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सकता, लेकिन उसके अधिकतर प्रयासों में जरूर टीम जीत सकती है. ऐसे में आज हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे. जिनके ज्यादातर पचासे पर टीम ने जीत दर्ज की.

ये पांच खिलाड़ी हैं IPL की इस लिस्ट में

1. माइकल हसी (Michael Hussey, 93.8 प्रतिशत)

michael-hussey

आईपीएल (IPL) में 2008 में चेन्नई की टीम की तरफ से पदार्पण करने वाले माइकल हसी ने कुल 59 मैच खेले हैं. जिनमें उनके नाम 122.64 की स्ट्राइक रेट से लगभग 2000 रन दर्ज हैं. चेन्नई के बाद 2014 में मुंबई इंडियंस की तरफ से भी उन्होंने 9 मैच खेले हैं. अर्थात दो टीमों के लिए माइकल हसी ने 15 अर्धशतक और 1 शतक जड़े हैं. मतलब उन्होंने 16 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. जिनमें से 93.8 प्रतिशत बार टीम को जीत मिली है. इन जीत में उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा.

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav, 83.3 प्रतिशत)

publive-image

कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल (IPL) में 9 साल दे चुके सूर्यकुमार यादव इस समय मुंबई की टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. यादव जी कुल 108 मैच खेल चुके हैं. जिनमें 2197 रन बना चुके हैं. इन नौ सालों में सूर्यकुमार ने कुल 12 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. इन पचासों में टीम को 83.3 प्रतिशत बार जीत मिली है, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 140 का है. वहीं कुल आईपीएल मैचों में वो 135.28 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

3. करुण नायर (Karun Nair, 80 प्रतिशत)

Karun Nair

वर्तमान में कोलकाता नाईट राइडर्स के हिस्सा करुण नायर पिछली साल तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. नायर ने पांच आईपीएल (IPL) टीमों के लिए अपनी सेवा दी है.  नायर ने 2012 में बैंगलोर के लिए आईपीएल की शुरुआत की थी, लेकिन खेलने का मौका उन्हें 2013 में ही मिल पाया. जिसमें वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. उसके बाद से अपने कुल 73 मैचों में नायर 10 पचासे लगा चुके हैं. जिसमें उनकी टीम की जीत का प्रतिशत 80 फीसद रहा. इस जीत में वो 150 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट से पचासा लगा चुके हैं.

4. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar, 78.6 प्रतिशत)

tendulkar

2008  से आईपीएल (IPL) की शुरुआत करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने छह साल सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने कुल 78 मैचों में 2334 रन बनाए हैं. यही नहीं इस दौरान तेंदुलकर ने 13 अर्धशतक और 1 शतक सहित कुल 14 बार 50+ का आंकड़ा पार किया है. जिनमें टीम को 78.6 फीसद बार जीत मिली है. जबकि इस जीत में उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा. सचिन टीम को जीत दिलाने के मामले में चौथे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं.

5. शेन वाटसन (Shane Watson, 76 प्रतिशत)

shane

आईपीएल (IPL) में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके शेन वाटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलकर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. राजस्थान के बाद शेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बल्लेबाजी की है. वाटसन ने कुल 145 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए हैं. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी से लगे गए 76 फीसद पचासों पर टीम को जीत मिली है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 172 रहा.

सचिन तेंदुलकर आईपीएल शेन वाटसन करुण नायर सूर्यकुमार यादव माइकल हसी