5 खिलाड़ी जिनके नाम खाते हैं शहरों से मेल, नंबर 1 पर मौजूद खिलाड़ी का नाम चौकाने वाला

Published - 09 Jul 2020, 02:09 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट में हर खिलाड़ी एक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करता है. ताकि उसका नाम भी इतिहास में लिख जाये. वही जो खिलाड़ी अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराते है उनके नाम से कई बड़े स्टेडियम के नाम रख दिए जाते हैं, या फिर उन स्टेडियम में कुछ स्टैंड्स के नाम उनके नाम हो जाते हैं.

इन सबसे अलग क्या आपने कभी सुना कि किसी खिलाड़ी के नाम से पूरे शहर का नाम है. यह पढ़ कर आप हैरान हो गए हैं. लेकिन सच में ऐसा हुआ है वो बात अलग है कि यह इत्तेफाक से हुआ है. अब हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके नाम से मिलते हैं शहरों के नाम.

हेमिल्टन मासाकाद्ज़ा ( हेमिल्टन, न्यूजीलैंड )

70-80 के दशक की शानदार टीम जिम्बाब्वे अब भले ही मौजूदा समय में खेल में अपना नाम न कर रही हो. लेकिन उनके मौजूदा कप्तान के नाम ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी है. हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा जिम्बाब्वे के एक शानदार क्रिकेटर हैं.

उन्होंने 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी 20 के दौरान राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की. लेकिन टूर्नामेंट के दौरान टीम द्वारा खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. वहीँ एक बार फिर फरवरी 2019 में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने पुष्टि की. मसाकाद्ज़ा 2019–20 सीज़न के लिए तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे.

वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं. उनकी बेहतरीन कप्तानी की बदौलत ही टीम ने कई दिनों के बाद विदेश की धरती पर टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की थी. हेमिल्टन मास्कादजा का ‘ नाम’ न्यूजीलैंड के शहर ‘हैमिल्टन’ से मिलता है.

केविन कोवेंट्री ( कॉवेंट्री, इंग्लैंड )

जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी चार्ल्स केविन कोवेंट्री एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. कावेंट्री कभी-कभार विकेटकीपिंग भी करते थे. कावेंट्री के नाम 194 नाबाद पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है. यह उनका वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. उन्होंने उस समय के टॉप बल्लेबाज सईद अनवर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

वह वर्तमान में ग्लेन क्वरल और ब्रैडली स्टैडडन के साथ दुबई में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में शनदार प्रदर्शन के बाद कोवेंट्री को 2003 में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया था. उन्हें ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया.

लेकिन यह वहां 10 गेंदों पर भी 3 रन ही बना पाए थे. चार्ल्स का नाम इंग्लैंड के शहर 'कॉवेंट्री' से मिलता है. ये शहर पश्चिमी मिडलैंड क्षेत्र में स्थित है. अभी तक हमारी इस सूची में दो जिम्बाम्बे के खिलाड़ियों के नाम से शहरों के नाम में मिलान हुआ है.

जोएल सैमुअल पेरिस ( पेरिस, फ़्रांस )

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोएल सैमुअल पेरिस एक शानदार गेंदबाज थे. पेरिस वर्तमान में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. पर्थ से पेरिस ने अंडर -19 स्तर पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी किया है. पेरिस ने केवल 16 वर्ष की आयु में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

वह बाएं हाथ के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है. इन्होने ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय अंडर -19 क्रिकेट टीम के साथ कुल आठ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमे से 2012 ICC अंडर -19 विश्व कप शामिल था. जहां उन्होंने छह विकेट भी चटकाए थे.

उन्होंने 12 जनवरी 2016 को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया जिसमे उन्होंने 11 नंबर की जर्सी पहनी थी. यह वही नंबर था जिसको एक समय पर ग्लेन मैक्ग्रा पहना करते थे. जोएल पेरिस का सरनेम दुनिया के सबसे शानदार शहर पेरिस से मिलता है. पेरिस यूरोपीय देश फ्रांस की राजधानी है.

सिडनी फ्रांसिस बार्न्स ( सिडनी, ऑस्ट्रेलिया )

सिडनी फ्रांसिस बार्न्स एक अंग्रेजी पेशेवर क्रिकेटर थे. जिन्हें सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है. सिडनी दाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे. उनकी गति मध्यम से थोडा तेज थी. सिडनी गेंद को स्विंग में महारत हासिल थी वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने कि क्षमता रखते थे.

टेस्ट क्रिकेट में बार्न्स ने इंग्लैंड के लिए 27 मैचों में 1901 से 1914 तक खेला 16.43 के औसत से उन्होंने 189 विकेट अपने नाम किए है. 1911-12 में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे चर्चित तथा लोकप्रिय टेस्ट श्रृंखला एशेज में 34 विकेट लेकर इंग्लैंड को एशेज जीतने में अहम भूमिका अदा की थी.

1913-14 में सिडनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज़ में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड के इस गेंदबाज का नाम ऑस्ट्रेलिया के मशहूर शहर सिडनी से मिलता है.

भुवनेस्वर कुमार ( भुवनेश्वर, उड़ीसा )

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं. वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. कुमार गेंद को दोनों तरह से कुशलतापूर्वक स्विंग करने में माहिर हैं.

जिसमें दाहिने हाँथ के बल्लेबाज के लिए इनस्विंगर गेंद आउटस्विंग की तुलना में अधिक प्रभावी हैं. विशेष रूप से लेट स्विंग जिसे खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है. इन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में 114 मैच खेले हैं. जिसमें इन्होने 34.60 के औसत से 132 विकेट अपने नाम किया है.

वही टी20 क्रिकेट में इन्होने 40 पारियों में 25 की औसत से 39 विकेट लिए हैं. वही टेस्ट क्रिकेट में इन्होने 37 पारियों में 26.09 के औसत से 63 विकेट अपने नाम किये हैं. इनका नाम भारत के एक राज्य उड़ीसा राज्य की राजधानी के नाम ‘भुवनेश्वर’ से मिलता है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम भुवनेश्वर कुमार