साल 2022 में इन 6 महान खिलाड़ियों ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला लिस्ट में शामिल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
वेस्टइंडीज से गद्दारी कर इस दिग्गज ने बोर्ड को दिया धोखा! अब अचानक इस विदेशी टीम में हुआ शामिल

क्रिकेट (Cricketer) जगत में साल 2022 काफी उथल-पुथल भरा रहा है इस साल कही खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी तो कई खिलाड़ियों ने इस साल अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस साल श्रीलंका की टीम ने शानदार तरीके से एशिया कप 2022 पर कब्जा किया था।

वहीं इग्लैंड की टीम ने रोमांचक अंदाज में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को हराकर टी20 विश्व कप पर कब्जा किया। इसी बीच आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग पहचान रखते थे और 2022 में संन्यास ले चुके हैं।

कीरॉन पोलार्ड

Kieron Pollard Retirement: वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान - West Indies cricketer Kieron Pollard announces his retirement from ...

कैरेबियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरॉन पोलार्ड ने इस साल 2022 में अपने 15 साल इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था। उन्हें उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (Cricketer) के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के अलावा मिडियम गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है। पोलार्ड ने क्रिकेट के सभी प्ररूप से संन्यास की घोषणा साल 2022 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की थी।

उन्होंने अपना आखिरी एकदविसीय मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था। पोलार्ड ने 123 वनडे मैचों में 2700 से अधिक रन और 55 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 101 मैचों में 1569 रन और 44 विकेट अपने नाम किए हैं।

एरोन फिंच

Aaron Finch Retirement From ODI Cricket Aaron Finch Records Century Captaincy | Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं एरोन फिंच ...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Cricketer) टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच ने इस साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे प्रारूप से सन्यास की घोषणा की थी। साल 2021 में फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। एकदिवसीय क्रिकेट फिंच ने 146 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। फिंच ने इस साल सितंबर में वनडे से संन्यास की घोषणा की थी।

उन्होंने इस फार्मेट में 5406 रन बनाए है। जिसमें उनके नाम 30 अर्द्धशतक और 17 शतक शामिल है। फिंच एकदिवसीय क्रिकेट में रिकी पॉंटिंग के बाद कंगारु टीम के लिए एक आदर्श कप्तान थे। फिंच का प्रदर्शन एकदिवसीय क्रिकेट में गिरता जा रहा था। जिसके चलते उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

इयोन मोर्गन

Eoin Morgan full statement on his international retirement - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर भावुक हुए इंग्लैंड कप्तान इयोन मोर्गन, जानिए क्या बोले

इग्लैंड क्रिकेट (Cricketer) टीम के सबसे सफल कप्तान एयोन मोर्गन ने इस साल 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मोर्गन ने इंग्लैंड टीम को इस मुकाम तक पहुंचा दिया है। जिसे छू पाना किसी अन्य कप्तान के लिए मुश्किल सा साबित होता हुआ नजर आ रहा है। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिस टीम ने साल 2019 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

उन्होंने वनडे प्रारूप में 248 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 7701 रन बनाए। इसके अलावा 126 मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी करते हुए मोर्गन ने 76 मैचों में जीत हासिल की। मोर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर को वनडे और टी20I टीम का कप्तान बनाया गया।

लेंडल सिंमस 

Lendl Simmons Powers West Indies To Series-Saving T20 Win Over Ireland

कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अपने 16 लंब क्रिकेट करियर को जुलाई 2022 में अलविदा कह दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीताने में अपनी बल्लेबाजी से अहम भूमिका निभाई थी। उनका क्रिकेट करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 144 मैच में 3,763 रन बनाए।

रॉबिन उथप्पा

I believe I have a World Cup left in me': Robin Uthappa | Sports News,The  Indian Express

साल  2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने सितंबर 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1 अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे, साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी कहर बरपाया पिछले साल तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

रॉस टेलर

Ross Taylor retirement from international cricket on this day will play the last ODI series against Netherlands - रॉस टेलर इस दिन कहेंगे क्रिकेट को अलविदा, नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी ...

न्यूजीलैंड क्रिकेट (Cricketer) के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने इसी साल नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच  सेडन पार्क में खेला था। कीवी टीम के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके रॉस टेलर ने टेस्ट और वनडे में क्रमश 12957 और 10331 रन बनाए हैं। वही न्यूजीलैंड की तरफ से 100 से ज्यादा टी20 खेलने वाले वह दूसरे खिलाड़ी थे। टेलर ने भी साल 2022 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

aaron finch robin uthappa Ross Taylor eoin Morgan Kieron pollard Cricketer Lendl Simmons