आईपीएल 2020 में टूरिस्ट बनकर ही रह गए यह 5 विदेशी खिलाड़ी, टीम में नहीं मिला मौका

Published - 15 Nov 2020, 12:55 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ जहां मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। आईपीएल के इस सीजन एक ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसमें कोई विदेशी खिलाड़ी जोकि आईपीएल खेलने यूं ही गए थे लेकिन उन्हें एक मैच में भी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और वह बस टूरिस्ट बनकर रह गए।

दरअसल आईपीएल कि कोई भी टीम अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। जिसकी वजह से टीमें कई विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर ही बैठे रह गई और आईपीएल खत्म होने के बाद वह वापस स्वदेश लौट गए। इसी क्रम में हम बात करेंगे पांच ऐसे ही विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2020 के दौरान एक मैच भी नहीं खेल सके।

क्रिस लिन ( मुंबई इंडियंस)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर एवं टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज क्रिस लिन आईपीएल के 13 में सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया क्रिस लिन एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टी20 क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हैं। इससे पहले जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स में थे तो वह एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरते थे। लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें मैदान पर एक बार भी।

नहीं उतारा दरअसल मुंबई इंडियंस के बाद क्विंटन डी कॉक जैसा शानदार क्रिकेटर मौजूद था। वही टीम के पास विदेशी समीकरण बैठाने की भी चुनौती थी। क्योंकि मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाजी विभाग दो मुख्य विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर था। वही पोलार्ड का टीम में खेलना लगभग तय था। क्रिस लिन को मुंबई ने दो करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था।

मिचेल मैकलेनाघन (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस के एक और स्टार क्रिकेटर आईपीएल के पिछले कुछ सीजन के दौरान मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस सीजन मुंबई ने उन्हें एक मैच में भी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। हम बात कर रहे हैं मिचेल मैकलेनाघन के बारे में जो आईपीएल के पिछले सीजन मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाए थे।

लेकिन इस सीजन जब ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे क्रिकेटर टीम का हिस्सा थे तो मुंबई इंडियंस ने मिचेल मैकलेनाघन को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। आईपीएल के इस सीजन लसिथ मलिंगा के अनुपस्थिति में उम्मीद थी कि मिचेल मैकलेनाघन मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे लेकिन मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल होने वाले जेम्स पैटिंसन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया।

डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल में 80 मैचों का प्रतिनिधित्व कर चुके डेविड मिलर आईपीएल 2020 के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। राजस्थान ने उन्हें एक मैच में भी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की उन टीम में से एक है। जिनमें विदेशी खिलाड़ियों का समीकरण बिठाना काफी मुश्किल है। टीम में स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों का हर मैच में खेलना लगभग तय है।

वहीं चौथे नंबर पर बेन स्टोक्स टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार रहते हैं। जबकि इस साल जब बेन स्टोक्स अनुपलब्ध थे, तब राजस्थान रॉयल्स ने एक ऑलराउंडर के तौर पर टॉम करण को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। राजस्थान रॉयल्स के इस समीकरण में डेविड मिलर नहीं बैठ सके और उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा और वह बिना कोई मैच खेले यूएई से वापस अपने स्वदेश लौट गए।

संदीप लामिछाने (दिल्ली कैपिटल्स)

नेपाल के स्टार स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने को भी इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने मैदान पर नहीं उतारा। आईपीएल में अब तक नौ मैच में 13 विकेट झटक चुके संदीप लामिछाने को दिल्ली के प्लेइंग इलेवन में इस साल विदेशी खिलाड़ियों के समीकरण की वजह से जगह नहीं मिल पाई। वही टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा जैसे विकल्प मौजूद होने की वजह से संदीप लामिछाने की कमी भी नहीं खली।

दिल्ली कैपिटल्स में विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टेजे को लगातार मौके मिले वहीं चौथे खिलाड़ी में शिमरॉन हेटमायर और सैम्स को मौका मिला। संदीप लामिछाने के गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो उनके प्रदर्शन काफी बेहतरीन है लेकिन इस साल उन्हें सिर्फ बेंच पर बैठने का मौका मिला और वह इसके बाद वापस स्वदेश लौट गए।

टिम सेफ़र्ट (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफ़र्ट को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। लेकिन टीम में जब दिनेश कार्तिक जैसा बेहतरीन विकेटकीपर मौजूद हो तो कोलकाता टिम सेफ़र्ट पर आखिर भरोसा क्यों जताएगी। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स में कई विदेशी विकल्पों की वजह से उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर भी मैदान पर नहीं उतारा जा सकता था।

कोलकाता का हिस्सा बनने के बाद वह आईपीएल खेलने यूं ही तो पहुंचे लेकिन सिर्फ एक दर्शक बनकर रह गए और आईपीएल खत्म होने के बाद वह वापस स्वदेश लौट आए। अगर आंकड़ों कई बात करें तो 24 टी-20 मैचों में वह 457 रन बना चुके है। उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोलकाता टीम उन्हे अगले साल अपने टीम में रखेगी या रिलीज कर देगी।